यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 सितंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
20 सितंबर 2023 Current Affairs in Hindi Today
यहां आज के प्रमुख करंट अफेयर्स की जानकारी दी जा रही है, जिन्हें आप नीचे दिए गए बिंदुओं में देख सकते हैं:-
- हाल ही में संसद की नयी इमारत को ‘भारत का संसद भवन’ नाम दिया है।
- हाल ही में पैरालंपिक एथलीट ‘मार्क धमोई’ ने ‘वर्ल्ड ड्वार्फ गेम्स 2023’ में गोल्ड मेडल जीता है।
- हाल ही में नई दिल्ली में ‘रक्षा और विज्ञान’ पर भारत और मलेशिया देश के बीच 10वीं बैठक आयोजित की गई है।
- हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुराने संसद भवन का नाम ‘संविधान संसद’ सुझाया है।
- हाल ही में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ‘ज्योतिरादित्य सिंधिया’ ने नवनिर्मित ‘उड़ान भवन’ और भारतकोष अग्रिम जमा (ई-वॉलेट) सुविधा के पायलट प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया है।
- हाल ही में न्यूयोर्क, अमेरिका में सयुंक्त राष्ट्र महासभा के ‘78वें सत्र’ का आयोजन किया जा रहा है।
- हाल ही में भारत सरकार ने ‘कनाडा’ के शीर्ष राजनयिक को निष्काषित किया है।
- हाल ही में दिल्ली के ‘राम मनोहर लोहिया (RML) अस्पताल’ में भारत के पहले ट्रांसजेंडर आउट पेशंट विभाग यानी OPD को शुरू किया गया है।
- हाल ही में तीन साल बाद दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में ‘गांधी वॉक’ के 35वें संस्करण का आयोजन फिर से शुरू हुआ है।
- हाल ही में ‘कार्लोस सैंज’ ने सिंगापुर ग्रैंड पिक्स 2023 का खिताब जीता है।
- हाल ही में अभ्यास ‘ऑपरेशन सजग’ भारतीय तटरक्षा बल द्वारा आयोजित किया गया है।
- हाल ही में खादी और ग्रामोद्योग आयोग ने खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए ‘प्रसार भारती’ के साथ एमओयू साइन किया है।
- हाल ही में ’19वें एशियाई गेम्स’ का आयोजन हांगझोऊ, चीन में किया जाएगा।
- हाल ही में भारतीय मूल के ‘निहार मालवीय’ को पेंगुइन रैंडम हाउस का अंतरिम CEO नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में आईएएस ‘कुलदीप द्विवेदी’ को CBI के उप महानिरीक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में ‘धनंजय जोशी’ को दूरसंचार उधोग निकाय के डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोवाइडर एसोसिएशन (DIPA) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- हाल ही में महाराष्ट्र राज्य सरकार ने ‘अडॉप्ट ए स्कूल’ के कार्यान्वयन का आदेश जारी किया है।
- हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने ‘बेंगलुरु’ में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक्स पार्क (MMLP) विकसित करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- हाल ही में भारत की G20 अध्यक्षता पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में सचिव ‘अपूर्व चंद्रा’ ने पीपुल्स G-20 नामक ई पुस्तक का अनावरण किया है।
- हाल ही में असम राज्य के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को सिंगापुर की शीर्ष फेलोशिप ‘ली कुआन यू एक्सचेंज फेलोशिप’ से सम्मानित किया गया है।
यह भी पढ़ें – Today History in Hindi (20 सितंबर का इतिहास) – संयुक्त राज्य महासभा का 50वां अधिवेशन हुआ था शुरू
20 सितंबर 2023 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. हाल ही में UNESCO ने किस राज्य के ‘होयसल मंदिर’ को विश्व घरोहर का दर्जा दिया है?
(A) कर्नाटक
(B) तमिलनाडु
(C) तेलंगाना
(D) आंध्र प्रदेश
उत्तर- (A) कर्नाटक
2. हाल ही मे कहाँ पहली बार ‘दिव्यांगजनों का महाकुंभ’ आयोजित किया गया है?
(A) उज्जैन
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) जयपुर
उत्तर- (C) वाराणसी
3. हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री श्रमिक कल्याण योजना’ की घोषणा की है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ
(D) अरुणाचल प्रदेश
उत्तर- (D) अरुणाचल प्रदेश
4. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘नमो 11 सूत्रीय कार्यक्रम’ शुरू करेगी?
(A) गुजरात
(B) महाराष्ट्र
(C) सिक्किम
(D) त्रिपुरा
उत्तर- (B) महाराष्ट्र
5. हाल ही में कौनसी राज्य सरकार ‘अवशेष मुक्त बासमती चावल’ की खेती का पायलट प्रोजेक्ट शुरू करेगी?
(A) हरियाणा
(B) राजस्थान
(C) पंजाब
(D) मेघालय
उत्तर- (C) पंजाब
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2023
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।