यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 20 अगस्त के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- भारत में प्रतिवर्ष 20 अगस्त को ‘भारतीय अक्षय ऊर्जा दिवस’ (Akshay Urja Diwas 2024) मनाया जाता है।
- भारत और जापान के बीच तीसरी बैठक ‘नई दिल्ली’ में 20 अगस्त को आयोजित होगी।
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 अगस्त को नई दिल्ली में मलेशिया के प्रधानमंत्री ‘अनवर इब्राहिम’ (Anwar Ibrahim) के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगे।
- भारत और यूरोपीय संघ 21 अगस्त से दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन ‘भारत-ईयू ट्रैक 1.5’ की मेजबानी करेंगे।
- लाइबेरिया के उपराष्ट्रपति ‘जेरेमिया कपान कोंग’ 19वें CII भारत-अफ्रीका व्यापारिक सम्मेलन में भाग लेने के लिए 19 अगस्त को नई दिल्ली पहुंचे हैं।
- भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक (DG) ‘राकेश पाल’ का निधन हो गया है। बता दें कि राकेश पाल ने पिछले वर्ष 19 जुलाई को भारतीय तटरक्षक बल के 25वें महानिदेशक के रूप में कार्यभार संभाला था।
- ‘पंकज आडवाणी’ (Pankaj Advani) ने वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एंड स्नूकर चैंपियनशिप जीती है।
- पूर्व सेना प्रमुख ‘जनरल सुंदरराजन पद्मनाभन’ (General Sundararajan Padmanabhan) का 83 वर्ष की आयु में चेन्नई में निधन हो गया है।
- थाइलैंड के राजा महा वाजीरालोंगकोर्न ने ‘पेटोंगतार्न शिनावात्रा’ (Paetongtarn Shinawatra) को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में ‘प्रथम नीति निर्माता फोरम’ का उद्घाटन किया है।
यह भी पढ़ें – वर्ष 1944 में आज ही के दिन हुआ था भारत के 9वें प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म
20 अगस्त 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. भारतीय तटरक्षक बल के ‘समुद्री बचाव समन्वय केंद्र’ का उद्घाटन किसने किया है?
(A) अनुराग ठाकुर
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) राजनाथ सिंह
(D) अनुप्रिया पटेल
उत्तर- राजनाथ सिंह
2. बैडमिंटन जूनियर चैंपियनशिप 2024 का आयोजन कहाँ किया गया है?
(A) चीन
(B) भारत
(C) श्रीलंका
(D) नेपाल
उत्तर- चीन
3. भारत और किस देश के बीच फिर से ‘यात्री नौका सेवा’ शुरू हुई है?
(A) म्यांमार
(B) फिलीपींस
(C) कंबोडिया
(D) श्रीलंका
उत्तर- श्रीलंका
4. नेपाली भाषा, साहित्य, संस्कृति और दर्शन पर शोध करने के लिए नेपाल अकादमी और किस विश्वविद्यालय के बीच एक समझौता हुआ हैं?
(A) दिल्ली विश्वविद्यालय
(B) बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
(C) जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय
(D) जामिया मिलिया इस्लामिया
उत्तर- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
5. केंद्रीय कैबिनेट की नियुक्ति कमेटी ने किसे अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय का विशेष सचिव नियुक्त किया है?
(A) चंद्रशेखर कुमार
(B) राजेश कुमार सिंह
(C) नागराजू मद्दीराला
(D) दीप्ति उमाशंकर
उत्तर- चंद्रशेखर कुमार
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।