यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 14 मई के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 14 मई को ‘अंतर्राष्ट्रीय डायलन थॉमस दिवस’ (International Dylan Thomas Day) मनाया जाता है।
- ‘आभा खटुआ’ गोला फेंक स्पर्धा में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाली एकमात्र खिलाड़ी बनी है।
- बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री और राज्यसभा के पूर्व सांसद ‘सुशील कुमार मोदी’ (Sushil Kumar Modi) का 72 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
- ‘सृष्टि खंडागले’ एशियाई ट्रैम्पोलिन जिमनास्टिक चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनी है।
- टाटा संस के चेयरमैन ‘एन.चंद्रशेखरन’ को टाटा इलेक्ट्रोनिक्स का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
- विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने भारत मंडपम में ‘आर्बिट्रेशन बार ऑफ इंडिया’ का उद्घाटन किया है।
- ‘इदाशिशा नोंगरांग’ मेघालय की पहली महिला पुलिस महानिदेशक (DGP) बनी है।
- संयुक्त राष्ट्र ने 25 मई को ‘विश्व फुटबॉल दिवस’ के रूप में घोषित किया है।
- भारत और ईरान ने चाबहार में ‘शाहिद बेहेश्ती बंदरगाह’ के संचालन के लिए दीर्घावधि समझौते पर हस्ताक्षर किए है।
- ‘अंतरराष्ट्रीय टेनिस परिसंघ’-आईटीएफ के जूनियर 30 टूर्नामेंट का उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शुभारंभ हुआ है।
- भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एब्डेन की जोड़ी ‘इटैलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट’ के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।
- ‘जापान’ ने 30वीं सुल्तान अजलान शाह ट्रॉफी जीती है।
यह भी पढ़ें – 1973 में आज ही के दिन अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने सेना में महिलाओं के समान अधिकार को दी थी मंजूरी
14 मई 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं, इन क्वेशन को पढ़कर इनको सॉल्व करने का प्रयास करें:-
1. संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) की असेंबली में किसे स्थायी सदस्य बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है?
(A) फिलिस्तीन
(B) सोमालिया
(C) मोजाम्बिक
(D) घाना
उत्तर- फिलिस्तीन
2. ISRO ने एडिटिव मैन्युफैक्चरिंग तकनीक से निर्मित नये लिक्विड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण कहाँ किया है?
(A) आंध्र प्रदेश
(B) कर्नाटक
(C) गुजरात
(D) तमिलनाडु
उत्तर- तमिलनाडु
3. रक्षा खुफिया एजेंसी के महानिदेशक ‘लेफ्टिनेंट जनरल डीएस राणा’ किस देश की आधिकारिक यात्रा पर रवाना हुए हैं?
(A) कंबोडिया
(B) तंजानिया
(C) ओमान
(D) हंगरी
उत्तर- तंजानिया
4. आसियान-भारत माल व्यापार समझौता संयुक्त समिति की चौथी बैठक कहाँ आयोजित की गई है?
(A) कंबोडिया
(B) मलेशिया
(C) ओमान
(D) हंगरी
उत्तर- मलेशिया
5. किस देश ने चीन के साथ मिलकर अपना पहला मून मिशन ‘iCUBE-Q’ लॉन्च किया है?
(A) श्रीलंका
(B) थाईलैंड
(C) पाकिस्तान
(D) ईरान
उत्तर- पाकिस्तान
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।