यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 02 दिसंबर के Current Affairs Today in Hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।
- हर वर्ष 02 दिसंबर को भारत में ‘राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस’ (National Pollution Control Day 2024) मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस 1984 की भोपाल गैस त्रासदी की याद में मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य प्रदूषण नियंत्रण के महत्व को समझाना और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जिम्मेदारी जागरूक करना है।
- ‘सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट’ में भारत की ‘पी.वी. सिंधु’ ने महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया है।
- ‘यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस’ (UPI) से इस वर्ष अक्टूबर में 16 अरब 58 करोड़ का वित्तीय लेनदेन हुआ है।
- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 03 दिसंबर को ‘अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस’ (International Day of Persons with Disabilities) पर ‘राष्ट्रीय दिव्यांग जन सशक्तिकरण पुरस्कार’ प्रदान करेंगी। कुल 22 व्यक्तियों और 11 संस्थानों को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
- अमरीका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेबनान मूल के अमरीकी व्यापारी ‘मसाद बुलोस’ (Massad Boulos) को अपने मंत्रिमंडल में अरब और मध्य पूर्व मामलों के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नियुक्त किया है।
- मरूस्थलीकरण की रोकथाम के लिए ‘संयुक्त राष्ट्र संधि’ में शामिल देशों का 16वां सम्मेलन आज, 02 दिसंबर से सऊदी अरब के रियाद में शुरू हो रहा है। बता दें कि पहली बार पश्चिम एशिया इस महत्वपूर्ण पर्यावरणीय सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है।
- सिंगापुर में 01 दिसंबर को विश्व शतरंज चैंपियनशिप में भारत के ग्रैंड मास्टर डी. गुकेश और वर्तमान चैंपियन चीन के डिंग लिरेन के बीच एक अन्य मैच बराबरी पर समाप्त हुआ है।
- ओमान के मस्कट में ‘जूनियर एशिया कप हॉकी’ के पूल A में भारत ने दक्षिण कोरिया को 8-1 से हराया है। इस मैच में अर्शदीप सिंह ने हैट्रिक लगायी जबकि अरिजीत सिंह हुंदल ने भारत के लिए 2 गोल किए।
- ‘वस्तु और सेवा कर’ (GST) का सकल संग्रह इस वर्ष नवंबर में पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में साढ़े 8 प्रतिशत बढ़कर एक लाख 82 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। यह पिछले साल नवंबर में एक लाख 68 हजार करोड़ रुपये था।
- कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के अनुसार ‘डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र’ (DLC) अभियान 3.0 के दौरान कुल एक करोड़ 30 लाख प्रमाण पत्र बनाए गए हैं। यह अभियान एक नवंबर से शुरू हुआ था।
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 01 दिसंबर को देहरादून में राज्य स्तर के ‘खेल महाकुंभ 2024’ का उद्घाटन किया हैं।
- उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रयागराज में ‘महाकुंभ क्षेत्र’ को नया जिला घोषित किया है। यह नवगठित जिला महाकुंभ मेला क्षेत्र के रूप में निर्दिष्ट किया गया है। बता दें कि प्रत्येक 12 वर्ष पर लगने वाला महाकुंभ अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होगा और 26 फरवरी को संपन्न होगा।
- महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी-शरदचंद्र पवार ने विधायक ‘जितेंद्र आव्हाड़’ (Jitendra Awhad) को विधानसभा में अपना नेता नियुक्त किया है।
- कोयला मंत्रालय के अनुसार देश में ‘कोयला उत्पादन’ नवंबर महीने में 9 करोड 6 लाख 20 हजार टन तक पहुंच गया है। जो पिछले साल इसी अवधि में 8 करोड 45 लाख 20 हजार टन था।
- आंध्र प्रदेश सरकार ने न्यायिक अधिकारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर ‘61 वर्ष’ कर दी है। यह नियम 01 नवंबर, 2024 से लागू किया गया है। इस निर्णय का उद्देश्य न्यायिक अधिकारियों के अनुभव का एक अतिरिक्त वर्ष के लिए उपयोग करना है।
यह भी पढ़ें – 1971 में आज ही के दिन ब्रिटेन से स्वतंत्र हुआ था संयुक्त अरब अमीरात
02 दिसंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-
1. विश्व बैंक की सहायता से भारत के किस राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस केंद्र स्थापित किया जाएगा?
(A) पंजाब
(B) हरियाणा
(C) झारखंड
(D) असम
उत्तर- हरियाणा
2. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) का प्रमुख किसे नामित किया है?
(A) तुलसी गबार्ड
(B) मासात्सुगु असकावा
(C) काश पटेल
(D) कीथ केलॉग
उत्तर- काश पटेल
3. न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में 9000 रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी कौन बने हैं?
(A) जो रुट
(B) केन विलियमसन
(C) डैरेल मिचेल
(D) डीन फॉक्सक्रॉफ्ट
उत्तर- केन विलियमसन
4. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के केंद्रीय न्यासी बोर्ड की 236वीं बैठक की अध्यक्षता किसने की है?
(A) पीयूष गोयल
(B) डॉ. जितेंद्र सिंह
(C) निर्मला सीतारमण
(D) मनसुख मांडविया
उत्तर- मनसुख मांडविया
5. भारत के किस राज्य में Bus Sangwari App लॉन्च किया गया है?
(A) बिहार
(B) पश्चिम बंगाल
(C) गुजरात
(D) छत्तीसगढ़
उत्तर- छत्तीसगढ़
यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 02 दिसंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां
यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024
परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।