Today’s Current Affairs in Hindi | 01 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 01 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 01 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 01 नवंबर को दुनियाभर में ‘वर्ल्ड वीगन डे (World Vegan Day 2024) मनाया जाता है। 
  2. भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम क्रिकेट टेस्‍ट मैच 01 नवंबर से मुंबई के ‘वानखेड़े स्‍टेडियम’ में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह साढे नौ बजे से शुरू होगा।
  3. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 01 नवंबर को अहमदाबाद के ‘पिराना’ में गुजरात के सबसे बड़े कचरे से ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ करेंगे। 
  4. केरल 01 नवंबर को अपना 69वां स्थापना दिवस- ‘केरल पिरावी दिवस’ (Kerala Piravi Day 2024) मना रहा है। बता दें कि केरल राज्य का गठन 1 नवंबर, 1956 को मालाबार, कोचीन और थिरुविथनकूर के पूर्ववर्ती प्रांतों को मिलाकर किया गया था।
  5. भारतीय इलेक्‍ट्रॉनिक कंपनी (BPL) के संस्‍थापक ‘टी. पी. गोपालन नांबियार’ का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। 
  6. ‘ब्राजील’ ने चीन की अरबों डॉलर की ‘बेल्ट एंड रोड पहल’ (BRI) में शामिल नहीं होने का फैसला किया है। ब्रिक्स देशों में भारत के बाद अब ब्राजील दूसरा देश है, जिसने चीन की इस बड़ी परियोजना को नकार दिया है। 
  7. ‘संयुक्त राज्य अमरीका’ में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होगा। 
  8. उत्तर कोरिया ने 31 अक्टूबर को नए ‘बैलस्टिक मिसाइल हासोंग-19’ का सफल परीक्षण किया है। 
  9. तेलंगाना के राज्‍यपाल ‘जिष्‍णु देव वर्मा’ ने 31 अक्टूबर को हैदराबाद के राजभवन में ‘जम्‍मू-कश्‍मीर’ और ‘लद्दाख’ का स्‍थापना दिवस मनाया है। 
  10. तेलंगाना सरकार ने स्वास्थ्य जोखिमों से बचने के लिए पूरे राज्य में कच्चे अंडे से बने ‘मेयोनीज सॉस’ के उत्पादन, बिक्री और भंडारण पर प्रतिबंध लगा दिया है। 

यह भी पढ़ें – 1950 में आज ही के दिन भारत में बनाया गया था पहला भाप इंजन

01 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. भारत का कौनसा राज्य 01 नवंबर को अपना 69वां स्‍थापना दिवस मना रहा है? 

(A) उत्तर प्रदेश 
(B) उत्तराखंड 
(C) मध्य प्रदेश 
(D) राजस्थान  
उत्तर- मध्य प्रदेश 

2. अल्बानिया के तिराना में हुए सीनियर्स विश्व चैंपियनशिप में महिलाओं के 59 किलोग्राम भार वर्ग में किसने कांस्य पदक जीता है?

(A) मानसी अहलावत
(B) दीप्ति शर्मा 
(C) मीनाक्षी सिन्हा
(D) नेहा आहूजा 
उत्तर- मानसी अहलावत 

3. नई दिल्ली के राजीव गांधी भवन में ‘चिकित्‍सा जांच कक्ष’ का वर्चुअल उद्घाटन किसने किया है?

(A) जयंत चौधरी 
(B) अनुप्रिया पटेल
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) के. राम मोहन नायडु
उत्तर- के. राम मोहन नायडु

4. IOM के अनुसार किस देश में जारी संघर्ष के कारण 14 मिलियन से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं?

(A) फिलिस्तीन
(B) यूक्रेन 
(C) लेबनान
(D) सूडान 
उत्तर- सूडान 

5. हाल ही में ‘टेरी गैर’ का 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया हैं, वे कौन थीं?

(A) इतिहासकार
(B) शिक्षाविद 
(C) अभिनेत्री  
(D) अर्थशास्त्री 
उत्तर- अभिनेत्री  

यह भी पढ़ें – 31 अक्टूबर 2024 हिंदी करंट अफेयर्स

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*