Today’s Current Affairs in Hindi | 29 नवंबर 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

1 minute read
Today’s Current Affairs in Hindi 29 November 2024

यहां प्रमुख एग्जाम की तैयारी के लिए 29 नवंबर के current affairs today in hindi की महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है। जिसके माध्यम से आप अपनी एग्जाम की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स के बारे में जान सकते हैं। करंट अफेयर्स की जानकारी से हमें न केवल अपने समाज कि बल्कि देश और दुनिया में हो रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलती है। इसके साथ ही भारत की सभी प्रमुख परीक्षाओं में भी करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं।

  1. हर वर्ष 29 नवंबर को दुनियाभर में‘अंतर्राष्ट्रीय जगुआर दिवस’ (International Jaguar Day 2024) मनाया जाता है। यह दिवस जगुआर के सामने बढ़ते खतरों और इसके अस्तित्व को सुनिश्चित करने वाले महत्त्वपूर्ण संरक्षण प्रयासों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।
  2. राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में वायु गुणवत्ता का स्‍तर गंभीर श्रेणी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, 29 नवंबर की सुबह 6 बजे तक वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI 333 दर्ज किया गया है। 
  3. सर्वोच्‍च न्‍यायालय के आदेश अनुसार दिल्ली में गंभीर वायु गुणवत्ता से निपटने के लिए वर्तमान में लागूग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ का चौथा चरण दो दिसंबर तक जारी रहेगा। 
  4. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर से तीन दिन के ओडिशा दौरे पर रहेंगे। वे राजधानी भुवनेश्‍वर में, लोक सेवा भवन में आयोजित पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्‍मेलन सहित कई कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
  5. पंचायती राज मंत्रालय ने जम्‍मू-कश्‍मीर में 500 नए पंचायत घर यानी ‘ग्राम परिषद कार्यालय’ को मंजूरी दी है। राज्य के ग्रामीण विकास और पंचायती राज सचिव मोहम्‍मद एजाज़ असद ने 28 नवंबर को इसकी घोषणा की हैं।
  6. झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ‘हेमंत सोरेन’ (Hemant Soren) ने चौथी बार झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली हैं। राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने रांची के मोरहाबादी मैदान में श्री हेमंत सोरेन को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई हैं।
  7. एशियाई विकास बैंक (ADB) के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स ने सर्वसम्मति से ‘मासातो कांडा’ (Masato Kanda) को 11वां अध्यक्ष चुना है। वर्तमान में मासातो कांडा, जापान के प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री के विशेष सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं।
  8. केंद्र सरकार ने देश में ‘प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों’ को वैश्विक मानकों के अनुरूप विकसित करने के लिए लगभग 3 हजार 300 करोड़ रुपये की 40 परियोजनाओं को मंजूरी दी है।
  9. लोकसभा ने ‘वक़्फ संशोधन विधेयक’ (Waqf Board Amendment Bill) संबंधी संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल वर्ष 2025 के बजट सत्र तक के लिए बढ़ा दिया है।  
  10. 55वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव गोवा में 28 नवंबर को भव्‍य समापन समारोह के साथ संपन्न हुआ है। 55वें IFFI 2024 का प्रतिष्ठित ‘स्‍वर्ण मयूर पुरस्‍कार’ सौले बिलुवाइट निर्देशित फिल्‍म ‘टॉक्सिक’ को दिया गया है। 
  11. थल सेना अध्‍यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए एक ऑनलाइन डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘एकलव्य’ का 28 नवंबर को नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया है। 
  12. ओमान की राजधानी मस्कट में पुरुष जूनियर एशिया कप हॉकी टूर्नामेंट में 28 नवंबर को मौजूदा चैंपियन भारत ने जापान को तीन-दो से हराया है। बता दें कि यह प्रतियोगिता में भारत की लगातार दूसरी जीत है। 
  13. केंद्र सरकार के अनुसार देश में वर्ष 2029-30 तक गिग और प्लेटफॉर्म वर्कर्स की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 35 लाख हो जाएगी।
  14. जॉर्जिया में प्रधानमंत्री ‘इराकली गरिबश्विली’ (Irakli Garibashvili) ने संसद में विश्वास-मत प्राप्त किया है। 
  15. केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने 28 नवंबर को ‘भारतीय उद्योग परिसंघ’ (Confederation of Indian Industry) के व्यापार सुगमता एवं विनियामक मामलों के पोर्टल का नई दिल्‍ली में शुभारंभ किया है। यह पोर्टल केंद्र सरकार और CII द्वारा व्यापार सुगमता पर की गई प्रमुख पहलों और इससे संबंधित नवीनतम जानकारी प्रदान करेगा।
  16. भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज ‘सिद्धार्थ कौल’ ने सभी फॉर्मेट्स से संन्यास लेने की घोषणा की है। उन्होंने भारत के लिए 3 ODI और 3 T20 मैचों में हिस्सा लिया है।
  17. भारत और ‘बोस्निया-हर्जेगोविना’ (Bosnia and Herzegovina) के विदेश कार्यालयों के बीच 28 नवंबर को साराजेवो में चौथा संवाद आयोजित हुआ। इस बैठक में दोनों देशों ने आपसी, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों की व्यापक समीक्षा की हैं।
  18. हाल ही में केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रोम में नए भारतीय दूतावास का उद्घाटन किया है।

यह भी पढ़ें – 1899 में आज ही के दिन हुआ था स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब FC बार्सिलोना का गठन 

29 नवंबर 2024 डेली करेंट अफेयर्स क्विज 

यहां डेली के कुछ प्रमुख क्विज क्वेशन की सूची (Current Affairs Today in Hindi) आपकी परीक्षा की तैयारी के लिए दी जा रही हैं:-

1. ICC द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में किसे एक बार फिर शीर्ष स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) जॉश हेजलवुड 
(B) कैगिसो रबाडा 
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) शाहीन अफरीदी
उत्तर- जसप्रीत बुमराह

2. नेटवर्क रेडीनेस इंडेक्स 2024 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है?

(A) 39वां   
(B) 40वां 
(C) 43वां 
(D) 49वां 
उत्तर- 49वां 

3. प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत छतों पर सौर प्रणाली लगाने के मामले में कौनसा राज्य अग्रणी है?

(A) गुजरात
(B) ओडिशा
(C) उत्तर प्रदेश
(D) छत्तीसगढ़ 
उत्तर- गुजरात 

4. राष्ट्रीय डाक प्रदर्शनी का आयोजन किस राज्य में किया गया है?

(A) मेघालय  
(B) असम 
(C) बिहार 
(D) मध्य प्रदेश
उत्तर- बिहार

5. अमरीका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किसे ‘नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ हेल्थ’ के निदेशक के रूप में नामित किया है?

(A) जय भट्टाचार्य
(B) कीथ केलॉग 
(C) ब्रूक रोलिंस
(D) पीट हेगसेथ
उत्तर- जय भट्टाचार्य

यह भी पढ़ें – स्कूल असेंबली के लिए 29 नवंबर की मुख्य समाचार सुर्खियां

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स 2024 

परीक्षा से संबंधित डेली करेंट अफेयर्स (Current Affairs Today in Hindi) के बारे में अधिक जानकारी के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*