Today School Assembly News Headlines (7 June) : स्कूल असेंबली के लिए 7 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 June)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 June) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 June)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (7 June) इस प्रकार हैंः

  • सुप्रीम कोर्ट ने कहा है क‍ि हिमाचल प्रदेश को 137 क्यूसेक पानी यमुना में छोड़ने का आदेश दिया है। हथिनी कुंड बैराज के रास्ते अतिरिक्त पानी दिल्ली को मिलेगा।
  • JKBOSE Class 12th Result 2024 : जम्मू और कश्मीर राज्य विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( JKBOSE) ने 12वीं कक्षा के लिए बोर्ड रिजल्ट जारी कर दिया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में पड़ोसी देशों के नेता शामिल होंगे।
  • पूर्वी सिक्किम के चांगगु में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन और पुनर्चक्रण संयंत्र का उद्घाटन किया गया।
  • वैश्विक नेताओं ने लोकसभा चुनावों में लगातार तीसरी जीत हासिल करने के लिए पीएम मोदी और भाजपा को बधाई दी।
  • यूएई के राष्ट्रपति ने चुनावी जीत पर पीएम मोदी को बधाई दी और आगे भी साझेदारी की उम्मीद जताई।
  • दिल्ली एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों में सीएक्यूएम ने एसटीसी बिल्डिंग के भीतर स्थित विभिन्न कार्यालयों में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए जागरूकता अभियान का आयोजन किया।
  • भारतीय-अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स पहली मानवयुक्त परीक्षण उड़ान पर नए अंतरिक्ष यान का संचालन करने वाली पहली महिला बनीं।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JOSAA (जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी) ने काउंसलिंग शेड्यूल 2024 जारी कर दिया गया है। JEE एडवांस 2024 का एग्जाम क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स इसके लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। 
  • Bihar STET Admit Card 2024: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बिहार सेकंड्री टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
  • आईआईटी मद्रास और आईआईटीएम प्रवर्तक ने बीएससी, बीसीए छात्रों के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया।
  • सीबीएसई ने स्कूलों को आंतरिक मूल्यांकन प्रक्रिया की समीक्षा करने की सलाह दी।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मुंबई के जाने-माने पुलिस अधिकारी ‘कृष्ण प्रकाश’ को ‘हिंदी साहित्य भारती पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया है।
  • अगस्त से गाजियाबाद का हिंडन हवाई अड्डा एयर इंडिया एक्सप्रेस द्वारा संचालित 28 साप्ताहिक उड़ानों की मेजबानी करेगा। 
  • ‘हरियाणा’ सरकार वायु प्रदूषण से निपटने के लिए INR 10,000 करोड़ की परियोजना शुरू करेगी। 
  • इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय के सचिव एस. कृष्णन ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ‘स्वदेशी वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली’ का उद्घाटन किया है।

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • रिपोर्ट्स के अनुसार, गाजा के स्कूल में हमास के आतंकवादियों को निशाना बनाकर इजरायल ने किया हमला।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिकी अदालत ने ट्रम्प के 2020 के चुनाव में हस्तक्षेप के मामले पर रोक लगाई।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका मोदी 3.0 सरकार से बातचीत करने के लिए सुरक्षा सलाहकार भेजेगा।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • फ्रेंच ओपन क्वार्टर फाइनल में सबालेंका को करारी हार का सामना करना पड़ा, एंड्रीवा से हारीं।
  • ओलंपिक: हारने के बाद मुक्केबाज निशांत देव ने पेरिस में जगह पक्की करने के लिए कड़ी मेहनत की।
  • बेस्ट फील्डर अवॉर्ड की वापसी पर रोहित और कोहली ने जताई प्रतिक्रिया।
  • रोहित ने बल्लेबाजी के दौरान बीच में मैदान छोड़ने के बाद अपनी चोट के बारे में जानकारी दी।
  • एंड्रीवा ने सबालेंका को चौंकाया, फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पाओलिनी से भिड़ेंगी।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

7 जून के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2008 में 7 जून को ही उत्तर प्रदेश सरकार ने रसोई गैस पर लगने वाले 4 प्रतिशत वैट को पूरी तरह से समाप्त करने की घोषणा की थी।
  • 2007 में आज ही के दिन अमेरिका ने सऊदी अरब के राजदूत रहे प्रिंस बांदरे बिन सुल्तान के हथियारों की दलाली में करोड़ों पाउंड के घोटाले का खुलासा हुआ था।
  • 2006 में आज ही केदिन भारत द्वारा नेपाल को आर्थिक पुनर्निर्माण के लिए 1 अरब रुपये देने का निर्णय लिया गया था।
  • 2004 में आज ही के दिन इस्रायली मंत्रिमंडल ने गाजा क्षेत्र से बस्तियां हटाने सम्बन्धी प्रस्ताव को मंजूरी दी थी।
  • 2000 में 7 जून को ही एक अमेरिकी अदालत द्वारा माइक्रोसॉफ्ट कंपनी को 2 भागों में बांटने का निर्देश दिया गया था।
  • 1999 में आज ही के दिन श्रीलंका में प्रचलित आव्रजन नियम निरस्त हुआ था।
  • 1998 में 7 जून को ही स्पेन के कार्लोस मोया ने फ्रेंच ओपन प्रतियोगिता का पुरुष एकल खिताब जीता था।
  • 1995 में आज ही के दिन नार्मन थैगार्ड अंतरिक्ष की कक्षा में सबसे लंबे समय तक रहने वाले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री बने थे।
  • 1974 में आज ही के दिन भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति का जन्म हुआ हुआ था।
  • 1914 में 7 जून को ही प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक और उर्दू लेखक ख्वाजा अहमद अब्बास का जन्म हुआ था।

यह भी पढ़ें- Today’s News in English: Check out the School Assembly News Headlines for 7 June 2024

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

हमने स्कूल में जो सीखा है वह सब भूलने के बाद जो याद रहता है, वही शिक्षा है। ज्ञान का निवेश भुगतान करता है– बेंजामिन फ्रैंकलिन।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 5 जून की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 6 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 June ) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*