Today School Assembly News Headlines (5 July) : स्कूल असेंबली के लिए 5 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 July) (1)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 July) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 July)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 July) इस प्रकार हैंः

  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना अग्निवीरों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है।
  • एनआईसी और भारतीय मसाला बोर्ड ने समझौता ज्ञापन पर साइन किए।
  • नीति आयोग ने तीन महीने का संपूर्णता अभियान शुरू किया।
  • इसरो के अध्यक्ष एस. सोमनाथ ने कहा कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी अपोफिस क्षुद्रग्रह का अध्ययन करेगी। 
  • रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के उप प्रधानमंत्री रिचर्ड मार्लेस से टेलीफोन पर बातचीत की। 
  • रसायन एवं पेट्रोकेमिकल्स सचिव निवेदिता शुक्ला वर्मा ने चार दिवसीय वैश्विक सम्मेलन का उद्घाटन किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। 
  • अर्थशास्त्री एन के सिंह ने कहा कि दुनिया भारत के युग की शुरुआत करने के करीब है, क्योंकि देश की विकास गति 2047 तक विकसित राष्ट्र का दर्जा प्राप्त करने की ओर बढ़ रही है।
  • वरिष्ठ भाजपा नेता लाल कृष्ण आडवाणी को नई दिल्ली के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर कजाकिस्तान के अस्ताना में एससीओ शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।
  • भारत की राजधानी में हल्की से मध्यम बारिश हुई।
  • सरकार ने कहा कि सौ शहरों ने अपने कुल विकास परियोजनाओं में से 90% को पूरा कर लिया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • JoSAA Counseling 2024 Seat Allotment Result Round 3 : जॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) द्वारा राउंड 3 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 4 जुलाई 2024 को जारी हो रहा है।
  • टीएस ईएएमसीईटी काउंसलिंग 2024: tgeapcet.nic.in पर रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।
  • आईआईटी मद्रास ‘स्वयं प्लस’ पर रोजगार-केंद्रित कार्यक्रम पेश करेगा।
  • यूजीसी प्रमुख एम जगदीश कुमार ने कहा कि CUET UG 2024 के परिणाम की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी।
  • आईआईटी गांधीनगर, थाईलैंड संस्थान ने डबल डिग्री मास्टर प्रोग्राम शुरू किया।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • जयशंकर भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे कजाकिस्तान में एससीओ शिखर सम्मेलन में मोदी के स्थान पर।
  • Koo के संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का संचालन बंद कर दिया है। 
  • 52-सप्ताह के निचले स्तर से 210% ऊपर, यह स्मॉलकैप मल्टी-बैगर स्टॉक 33% आगे रिटर्न दे सकता है। 
  • मजबूत Q1 पर फेडरल बैंक के शेयर 4% से अधिक बढ़कर 52-सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गए। 
  • MSCI भार वृद्धि क्षमता पर HDFC बैंक के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For International in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अस्ताना में अपने चीनी समकक्ष वांग यी से मुलाकात की।
  • हमास ने कहा कि उसने गाजा पट्टी में इजरायल के साथ युद्ध समाप्त करने के लिए कतर और मिस्र के मध्यस्थों से परामर्श किया है।
  • अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में अपना नाम वापस नहीं ले रहे हैं।
  • ब्रिटेन में लाखों लोग आम चुनाव में मतदान करेंगे क्योंकि यह नए प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारी कर रहा है।
  • ब्रिटेन में महत्वपूर्ण आम चुनावों में लाखों मतदाता मतदान करेंगे।
  • श्रीलंका में भारत के उच्चायुक्त संतोष झा ने कहा कि मौजूदा मुक्त व्यापार समझौते का लाभ। भारतीय निर्यातकों की तुलना में श्रीलंकाई निर्यातकों को अधिक है।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • टी20 विश्व कप चैंपियन 4 जुलाई को नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
  • बैडमिंटन: भारत के प्रियांशु राजावत कनाडा ओपन के पुरुष एकल प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे।
  • विंबलडन टेनिस: कार्लोस अल्काराज़ पुरुष एकल के तीसरे दौर में पहुंचे।
  • विंबलडन टेनिस: भारत के रोहन बोपन्ना और ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एबडेन लंदन में पुरुष युगल के दूसरे दौर में पहुंचे।
  • टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बारबाडोस से स्वदेश लौटी।
  • विंबलडन पुरुष युगल के पहले दौर में सुमित नागल बाहर हुए।
  • महाराष्ट्र विधान परिषद ने टी20 क्रिकेट विश्व कप जीत के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने वाला प्रस्ताव पारित किया।

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

5 जुलाई के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 2013 में 5 जुलाई को ही इराक की राजधानी बगदाद की 1 मस्जिद पर हुए बम हमले में 15 की मृत्यु हो गई थी।
  • 2008 में 5 जुलाई को ही नेपाल की अंतरिम कैबिनेट ने संविधान संशोधन के लिए विधेयक लाने का प्रस्ताव पारित किया था।
  • 2004 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में पहला प्रेसीडेंट चुनाव हुआ था।
  • 1998 में 5 जुलाई को ही पीट सम्प्रास ने 5वीं बार विंबलडन का एकल ख़िताब जीता था।
  • 1994 में आज ही के दिन जेफ बेजोस ने ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजाॅन की स्थान की थी।
  • 1968 में 5 जुलाई को ही भारत की पहली पनडुब्बी सोवियत रूस से पहुंची थी।
  • 1962 में आज ही के दिन अल्जीरिया 132 साल के फ्रांसीसी शासन से फ्री हुआ था।
  • 1960 में 5 जुलाई को ही मंगोलिया ने संविधान अपनाया था।
  • 1959 में आज ही के दिन इंडोनेशिया में संविधान बहाल किया गया था।
  • 1954 में 5 जुलाई को ही BBC ने अपने पहले टीवी समाचार बुलेटिन का टेलीकाॅस्ट किया था।
  • 1950 में आज ही के दिन नए लाॅ के अंतर्गत सभी यहूदियों को इस्राइल में रहने की अनुमति दी गई थी।
  • 1922 में 5 जुलाई को ही नीदरलैंड में पहला आम चुनाव हुआ था।
  • 1848 में आज ही के दिन हंगरी के राष्ट्रीय क्रांतिकारी संसद ने वर्क करना स्टार्ट किया था।
  • 1841 में 5 जुलाई को ही थॉमस कुक ने इंग्लैंड में अपने पहले रेलवे भ्रमण की व्यवस्था किया था।
  • 1995 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध बैडमिंटन खिलाड़ी पी. वी. सिंधु का जन्म हुआ था।
  • 1956 में 5 जुलाई के दिन ही समकालीन कवि और लेखक ज्योति खरे का जन्म हुआ था।
  • 1957 में 5 जुलाई के दिन ही भारत के स्वतंत्रता सेनानी, शिक्षक और आधुनिक बिहार के निर्माता अनुग्रह नारायण सिन्हा का निधन हुआ था।
  • 1877 में आज ही के दिन इंग्लिश भाषा की कवयित्री तोरु दत्त का निधन हुआ था।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है-हेनरी एल डोहर्टी।

संबंधित ब्लाॅग्स

स्कूल असेंबली के लिए 1 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 2 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
स्कूल असेंबली के लिए 3 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियांस्कूल असेंबली के लिए 4 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां

आशा है कि आपको Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (5 July) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*