IB ACIO Tier 2 Exam Date: जल्द ही होगा एग्जाम, जानें कैसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

1 minute read
IB ACIO Tier 2 Exam Date

IB ACIO Tier 2 Exam Date अभी जारी में होने में कुछ दिनों का समय है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह एग्जाम जुलाई में आयोजित कराया जाएगा। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। IB ACIO के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 25 नवंबर से 15 दिसंबर 2023 तक चली थी। टियर 1 के लिए एग्जाम 17 से 18 जनवरी को आयोजित कराए गए थे। टियर 1 का रिजल्ट 28 मार्च 2024 को जारी कर दिया गया है। IB ACIO की फुलफॉर्म इंटेलिजेंस ब्यूरो – अस्सिटेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर होती है।

IB ACIO Tier 2 Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर अभी इस एग्जाम की डेट्स नहीं साझा की गई हैं, नीचे आम जानकारी दी गई है-

इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
IB ACIO 2024 रजिस्ट्रेशन डेट्स25 नवंबर से 15 दिसंबर 2023
IB ACIO टियर 1 एग्जाम17 जनवरी से 18 जनवरी 2024
IB ACIO टियर 1 एडमिट कार्ड 202414 जनवरी
IB ACIO टियर 1 रिजल्ट 202428 मार्च 2024
IB ACIO Tier 2 Exam Dateसूचित किया जाएगा

IB ACIO टियर 2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड कैसे करें?

IB ACIO टियर 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • IB ACIO एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.mha.gov.in विजिट करें।
  • “इंटेलिजेंस ब्यूरो में ACIO ग्रेड- II/एग्जीक्यूटिव के लिए ऑनलाइन कॉल लेटर” पर क्लिक करें।
  • अपने एडमिट कार्ड के अनुसार अपना लॉगिन विवरण “यूजर आईडी और पासवर्ड” दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहे कैप्चा कोड को भरें।
  • “सबमिट” बटन पर क्लिक करें और आपका IB ACIO एडमिट कार्ड 2024 आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • परीक्षा हॉल में ले जाने के लिए अपने IB एडमिट कार्ड 2024 को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (26 May) : स्कूल असेंबली के लिए 26 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

IB ACIO टियर 2 का एग्जाम पैटर्न

IB ACIO टियर 2 का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

पेपरटोटल मार्क्सक्वेश्चन टाइपड्यूरेशन
एस्से30डिस्क्रिप्टिव1 घंटा
इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन एंड प्रेसिस राइटिंग20डिस्क्रिप्टिव
टोटल50
  • IB ACIO टियर 2 परीक्षा में दो पेपर शामिल हैं: निबंध और अंग्रेजी समझ और संक्षिप्त लेखन।
  • निबंध का पेपर 30 अंकों का होता है, और इंग्लिश कॉम्प्रिहेंशन एंड प्रिसिस राइटिंग का पेपर 20 अंकों का होता है।
  • दोनों पेपर डिस्क्रिप्टिव हैं।
  • IB ACIO टियर 2 परीक्षा के लिए कुल अंक 50 हैं।
  • टियर 2 के लिए समय अवधि 1 घंटा है।

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (25 May) : स्कूल असेंबली के लिए 25 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

उम्मीद है कि IB ACIO Tier 2 Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*