Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March): स्कूल असेंबली के लिए 3 मार्च की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March)

Latest News in Hindi 3 March 2025: स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। समाचार सुर्खियां महत्वपूर्ण हैं, इसलिए इस ब्लाॅग में आप Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March) जानेंगे।

आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi For School Assembly (3 March)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज की समाचार सुर्खियां- Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (3 March) इस प्रकार हैंः-

  • हर वर्ष 3 मार्च को दुनियाभर मेंविश्व वन्यजीव दिवस’ (World Wildlife Day 2025) मनाया जाता है। 
  • केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह 3 मार्च को नई दिल्‍ली में डेयरी क्षेत्र पर कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।
  • विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में जूनागढ़ जिले के सासन गिर में राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। 
  • राजस्थान की राजधानी जयपुर में 3 से 5 मार्च तक एशिया और प्रशांत क्षेत्र के थ्री आर यानी रिड्यूस, रियूज़ और रिसाइकल तथा सर्कुलर इकोनॉमी फोरम का आयोजन किया जाएगा। 
  • कोयला मंत्रालय, वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी और निवेश अवसरों पर गुजरात के गांधीनगर में 3 मार्च को एक रोड शो आयोजित करेगा। 
  • आज से राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग- NHRC, विदेश मंत्रालय के सहयोग से मानवाधिकारों पर क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन करेगा।
  • दिल्ली विधानसभा 3 मार्च को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा 28 फरवरी को विधानसभा में पेश की गई CAG रिपोर्ट पर चर्चा फिर से शुरू करेगी। 

10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 10 Lines Today News Headlines in Hindi for School Assembly इस प्रकार हैं;-

  • दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता 3 मार्च को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना से मुलाकात करेंगे।
  • पंचायती राज मंत्रालय 4 मार्च को एक राष्ट्रीय कार्यशाला में “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” प्रारंभ करेगा। 
  • 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में ‘मिकी मेडिसन’ ने फिल्म ‘अनोरा’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम किया।
  • केंद्रीय खाद्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने CWC की भूमिका को रेखांकित किया। 
  • भारत का गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) कलेक्शन फरवरी 2025 में 9.1% बढ़कर 1.84 लाख करोड़ रुपये हो गया। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूरे देश से बारह अलग-अलग मामलों में 29 मादक पदार्थ तस्करों को अदालत ने दोषी ठहराया।
  • दिल्ली में अब भवन निर्माण के लिए पुलिस से अनुमति लेने की आवश्‍यकता नहीं होगी।
  • निर्वाचन आयोग ने स्‍पष्‍ट किया है कि एक ही नंबर के दो मतदाता फोटो पहचान पत्र का अर्थ यह नहीं है कि पहचान पत्र फर्जी है या मतदाता बोगस है।
  • “कृषि और ग्रामीण समृद्धि” पर बजट के बाद आयोजित वेबिनार में विशेष आर्थिक क्षेत्र और उच्च सागरों में मत्स्य संसाधनों के दोहन की रूपरेखा पर ध्यान केंद्रित किया गया। 
  • पंजाब पुलिस ने जालंधर में एक मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। 

5 News Headlines for School Assembly in Hindi

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए स्टूडेंट्स के लिए 5 News Headlines for School Assembly in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • लॉस एंजिल्स में 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह में एमिलिया पेरेज़ फिल्म के लिए ‘जोई सल्दाना’ ने सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का ऑस्कर खिताब जीता।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भारत और अमरीका प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए बातचीत शुरू करने की तैयारी में हैं।
  • भारत मौसम विज्ञान विभाग ने 3 मार्च से जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग क्षेत्रों में तेज बारिश और बर्फबारी होने का अनुमान व्‍यक्‍त किया है।
  • कोयला मंत्रालय, वाणिज्यिक कोयला खदान नीलामी और निवेश अवसरों पर गुजरात के गांधीनगर में 3 मार्च को एक रोड शो आयोजित करेगा। 
  • मुंबई की एक विशेष भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने कथित शेयर बाजार धोखाधड़ी और नियामक कानूनों के उल्लंघन से संबंधित एक मामले में SEBI की पूर्व अध्यक्ष माधबी पुरी बुच सहित बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly National News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • प्रमुख अर्थशास्‍त्री सुरजीत एस. भल्‍ला और करण भसीन द्वारा प्रकाशित आलेख के अनुसार पिछले दशक में देश में गरीबी में महत्‍वपूर्ण कमी आई है।
  • भारत और बांग्लादेश के नदी विशेषज्ञ 3 मार्च को पश्चिम बंगाल के फरक्का का दौरा करेंगे।
  • मध्य प्रदेश में अब किसानों को 5 रुपये में स्थायी बिजली कनेक्शन प्रदान किया जाएगा।
  • महाराष्ट्र राज्य विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन के अभिभाषण से शुरू होगा।
  • केंद्रीय भंडारण निगम ने अपना 69वां स्थापना दिवस मनाया है। 
  • भारतीय कॉर्पोरेट कार्य संस्थान ने भारत में ईएसजी नेतृत्व को सशक्‍त करने के लिए गोवा में नेशनल एसोसिएशन ऑफ इम्पैक्ट लीडर्स की बैठक की मेजबानी की है। 

स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly International News Headlines in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार स्कूल असेंबली के लिए अंतरराष्ट्रीय समाचार सुर्खियां School Assembly International News Headlines in Hindi इस प्रकार हैं:-

  • ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन पर सफल शांति समझौते के लिए चार सूत्री योजना तैयार की।
  • अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंग्रेजी को अपने देश की आधिकारिक भाषा घोषित करने वाले एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सलाहकार और सरकारी दक्षता विभाग के प्रमुख एलन मस्क ने सार्वजनिक रूप से NATO और संयुक्त राष्ट्र दोनों से संबंध तोड़ने की चेतावनी दी है।
  • इज़राइल ने मौजूदा युद्धविराम को अस्थायी रूप से बढ़ाने के अमरीकी प्रस्ताव का समर्थन किया है।
  • पाकिस्‍तान की पोलियो उन्‍मूलन की क्षेत्रीय संदर्भ प्रयोगशाला ने सिंध के थट्टा जिले में पोलियो के एक मामले की पुष्टि की। 
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानवाधिकार संस्‍थानों और शरणार्थियों के अधिकारों की पैरवी करने वाले समूहों के एक संगठन ने पाकिस्‍तान से अफगान प्रवासियों के निर्वासन को तुरंत रोकने को कहा है।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अंगोला में हैजा के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 201 हो गई है।

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (Today’s Sports News in Hindi) इस प्रकार हैंः- 

  • ICC चैंपियंस ट्रॉफी में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। 
  • भारत के आर. प्रज्ञाज्ञनंदा ने चेक गणराज्य में प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट में जर्मनी के विंसेंट कीमर को हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की।
  • भारत ने वडोदरा में आयोजित WTT यूथ कंटेंडर टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए 24 में से 22 पदक अपने नाम किए। 
  • विदर्भ क्रिकेट टीम ने तीसरी बार रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) जीती। 
  • भारत के रित्विक चौधरी बोल्लिपल्ली ने कोलंबिया के निकोलस बारियेंतोस के साथ मिलकर चिली ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता। 
  • बेंगलुरु ओपन टेनिस में, शीर्ष वरीयता प्राप्त अनिरुद्ध चंद्रशेखर और रे हो ने पुरुष डबल्‍स का खिताब जीता। 
  • हैदराबाद में कोचिन क्वींस ने पहली अस्मिता नौकायन लीग में ओवरआल चैंपियनशिप जीती। 

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का सुविचार इस प्रकार है;-

संबंधित ब्लाॅग्स

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 March) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स (News for School Assembly in Hindi) के लिए बने रहें हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*