Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) : स्कूल असेंबली के लिए 15 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

1 minute read
Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April)

स्कूलों में सुबह की प्रार्थना सभा लंबे समय से एक परंपरा रही है। प्रत्येक शिक्षक और छात्र को सभा के लिए हॉल में या शैक्षणिक संस्थान के मैदान में एकत्र होना होता है। प्रार्थना सभा का समय तो बदल सकता है लेकिन इसकी मुख्य गतिविधियां नहीं बदलती हैं और इन गतिविधियों में स्टूडेंट्स के लिए बताई जाने वाली रोजाना के समाचारों की सुर्खियां भी शामिल हैं। इसलिए आज के इस ब्लाॅग में हम Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) जानेंगे।

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 April)

Today’s News Headlines in Hindi for School Assembly (15 April) इस प्रकार हैंः

  • रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) और भारतीय सेना ने स्वदेशी मैन पोर्टेबल एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एमपीएटीजीएम) हथियार प्रणाली का सफलतापूर्वक परीक्षण किया।
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद परिसर में डॉ. बीआर अंबेडकर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। 
  • इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया ने तेल अवीव उड़ानों को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है। 
  • भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जारी घोषणापत्र में नौकरी, मुफ्त स्वास्थ्य, मुफ्त राशन, बुलेट ट्रेन और एक सामान्य नागरिक संहिता का वादा किया है।

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

स्कूल असेंबली के लिए शिक्षा की समाचार सुर्खियां क्या हैं?

स्कूल असेंबली के लिए करियर, नौकरियों और शिक्षा की समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • CUET PG Result 2024: संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के छात्र ने टाॅप किया है। देश में पहला स्थान पाकर मान बढ़ाया।
  • सीयूईटी पीजी 2024 का परिणाम जारी, एनटीए ने विषयवार टॉपर्स की घोषणा की।
  • JEE 2024 : जेईई मेन के दूसरे सेशन का रिजल्ट 25 अप्रैल 2024 तक jeemain.nta.nic.in पर घोषित किया जा सकता है।

स्कूल असेंबली के लिए राष्ट्रीय समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For National in Hindi)

राष्ट्रीय के लिए स्कूल असेंबली समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • मौसम विभाग की ओर से जयुपर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
  • चारधाम यात्रा में देश दुनिया से आने वाले श्रद्धालु आज सुबह 7 बजे से पंजीकरण करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें – हिंदी करंट अफेयर्स इन हिंदी 2024 

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां (School Assembly News Headlines For Sports in Hindi)

स्कूल असेंबली के लिए खेल समाचार सुर्खियां इस प्रकार हैंः

  • ईरान ने इजरायल पर 300 से अधिक ड्रोन और मिसाइलें दागीं। 
  • ईरानी सेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास इजरायली लिंक वाले एक मालवाहक जहाज को जब्त कर लिया, जिसमें 17 भारतीय चालक दल के सदस्य सवार थे। 
  • इजरायल का कहना है कि उसने अमेरिकी मदद से 300 ईरानी ड्रोन और मिसाइलों को मार गिराया है। 
  • ईरान ने इजरायल हमलों के संबंध में दोहरे मानकों को लेकर ब्रिटेन, फ्रांसीसी और जर्मन दूतों को बुलाया।
  • पोप फ्रांसिस ने इजरायल पर ईरान के हमले के बाद हिंसा बढ़ने के खिलाफ चेतावनी दी। 

आज का इतिहास (Today History in Hindi)

15 अप्रैल के इतिहास की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैंः

  • 1817 में अमेरिका में मूक बधिर बच्चों के लिए पहला स्कूल खोला गया था।
  • 1895 में बाल गंगाधर तिलक ने रायगढ़ किले में शिवाजी उत्सव का उद्घाटन किया था।
  • 1923 में आज के ही दिन शुगर से पीड़ित लोगों के लिए इंन्सुलिन बाजार में आया था।
  • 1927 में तत्कालीन सोवियत संघ और स्विट्जरलैंड राजनयिक संबंध बनाने पर सहमत हुए।
  • 1948 में आज ही के दिन हिमाचल प्रदेश राज्य की स्थापना हुई थी।
  • 1955 में अमेरिका ने नेवादा परीक्षण स्थल पर परमाणु परीक्षण किया था।
  • 1966 में चित्रकार नंदलाल बोस का निधन हुआ था।
  • 1985 में हैजा के जीवाणु पर शोध कार्य करने वाले भारतीय वैज्ञानिक शंभुनाथ डे का निधन हुआ था।
  • 1994 में भारत सहित 109 देशों द्वारा ‘गैट’ समझौते की स्वीकृति हुई थी।

आज का सुविचार (Thought of The Day in Hindi for School Assembly)

स्कूल असेंबली के लिए आज का विचार इस प्रकार हैः

आप तभी तक सीख सकते है जब तक आप खुद को एक छात्र मान पाते है क्योंकि कुछ सीखने के लिए झुकना पड़ता है- हेनरी एल डोहर्टी।

संबंधित ब्लाॅग्स

Today School Assembly News Headlines in Hindi (1 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (3 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (4 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (5 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (6 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (8 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (9 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (10 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (11 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (12 April)
Today School Assembly News Headlines in Hindi (13 April)Today School Assembly News Headlines in Hindi (14 April)

आशा है कि आपको Today School Assembly News Headlines in Hindi (15 April) का आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह की अन्य न्यूज अपडेट्स के लिए बनें रहे हमारी वेबसाइट Leverage Edu पर।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*