ठंडा होना मुहावरे का अर्थ (Thanda Hona Muhavare Ka Arth) किसी स्थिति में गुस्सा या प्रतिकूल परिस्थिति का शांत होना होता है। जब किसी विषय या मुद्दे पर लोगों की रुचि, जोश, या प्रतिक्रिया धीरे-धीरे घट जाती है या खत्म हो जाती है तब इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप ठंडा होना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
ठंडा होना मुहावरे का अर्थ क्या है?
ठंडा होना मुहावरे का अर्थ (Thanda Hona Muhavare Ka Arth) किसी स्थिति में गुस्सा, या गतिविधि का शांत होना होता है।
ठंडा होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
ठंडा होना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- अध्यापक ने कक्षा में विद्यार्थियों से ठंडा होना मुहावरे अर्थ पूछा।
- कुछ दिनों तक शहर में प्रदूषण को लेकर हंगामा रहा, लेकिन अब यह मुद्दा ठंडा हो गया है।
- शुरुआत में नई फिल्म को लेकर काफी उत्साह था, मगर कुछ हफ्तों बाद यह जोश ठंडा हो गया।
- वह मामला, जो पूरे देश में चर्चा का विषय था, अब ठंडा हो चुका है।
- गांव में लोग लड़ाई झगड़ा कर रहे थे लेकिन पुलिस के आने की बात सुन कर मामला ठंडा हो गया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको ठंडा होना मुहावरे का अर्थ (Thanda Hona Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।