NTA ने SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा में कैंडिडेट्स के लिए शामिल किए 390 सब्जेक्ट्स, जानें और क्या नया?

1 minute read
SWAYAM ke july semester exam me 390 subjects shamil kiye gaye hain

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने SWAYAM जुलाई सेमेस्टर परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए हैं। इस बार कैंडिडेट्स के लिए स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइंड्स (Study Webs of Active Learning for Young Aspiring Minds, SWAYAM) जुलाई 2023 सेमेस्टर परीक्षा में 390 सब्जेक्ट्स को शामिल किया गया है।

कैंडिडेट्स सब्जेक्ट्स से जुड़ी जानकारी और ऑनलाइन आवेदन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट swayam.nta.ac.in देख सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कैंडिडेट्स को एग्जाम के लिए 30 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा और फीस सबमिट करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है।

इन तारीखों पर होगी परीक्षाएं

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने स्वयं (SWAYAM) प्लेटफार्म के माध्यम से कराए जाने वाले ऑनलाइन कोर्सेज के लिए एग्जाम डेट्स बताई गई हैं। जुलाई सेमेस्टर परीक्षा 30 नवंबर 2023, 1 दिसंबर और 2 दिसंबर को दोनों शिफ्टों में आयोजित की जाएगी।

SWAYAM ke july semester exam me 390 subjects shamil kiye gaye hain

कैटेगरी के हिसाब से निर्धारित की गई फीस

SWAYAM जुलाई 2023 के लिए एप्लीकेशन फीस जनरल कैटेगरी के लिए INR 750 प्रति कोर्स और अतिरिक्त कोर्स के लिए INR 600 प्रति कोर्स और SC/ST/PWD/OBC और NCL कैटेगरी के लिए INR 500 और अतिरिक्त कोर्स के लिए INR 400 प्रति कोर्स निर्धारित की गई है। 

SWAYAM जुलाई 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस

SWAYAM जुलाई 2023 के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस इस प्रकार हैः

  • कैंडिडेट्स सबसे ऑफिशियल वेबसाइट swayam.nta.ac.in विजिट करें।
  • अब होम पेज पर उपलब्ध NTA SWAYAM जुलाई परीक्षा 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करें और सबमिट पर क्लिक करें।
  • एप्लिकेशन फॉर्म को भरें और एप्लिकेशन फीस जमा करें।
  • अब सबमिट पर क्लिक करें और पेज को डाउनलोड करें।
  • अब हार्ड कॉपी अपने पास रख सकते हैं।

SWAYAM के बारे में

SWAYAM भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है और इसे शिक्षा नीति के तीन प्रमुख सिद्धांतों को प्राप्त करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसका उद्देश्य कक्षा 9वीं से लेकर पोस्टग्रेजुएशन तक के छात्रों को मुफ्त और हाई क्वालिटी ई-लर्निंग एजुकेशन प्रदान करना है। 9 जुलाई 2017 को इसका गठन हुआ था और इसका विभाग एजुकेशन मिनिस्ट्री है।

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*