SSC CGL 2024 Exam Date : ssc.gov.in पर जारी टियर-1 के लिए एग्जाम शेड्यूल

1 minute read
SSC CGL 2024 Exam Date

SSC CGL 2024 Exam Date : स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने 8 अगस्त को कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) 2024 टियर-1 परीक्षा की तिथियों की घोषणा कर दी है। SSC ने इसके लिए एक ऑफिशियल नोटिस जारी किया है, जिसके अनुसार SSC CGL 2024 टियर-1 परीक्षा 9 सितंबर 2024 से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर आधिकारिक नोटिस को पढ़ सकते हैं।

SSC CGL भर्ती प्रक्रिया विभिन्न विभागों में लगभग 17,727 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 जून 2024 से शुरू होकर 27 जुलाई 2024 तक जारी रही थी। आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की सही डिटेल्स, आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के साथ-साथ, आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ पूरी हुई थी। आवेदन प्रक्रिया में उम्मीदवारों के पास सुविधानुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करने का विकल्प भी था।

एग्जाम शेड्यूल देखने के लिए यहाँ क्लिक करें।

SSC CGL 2024 Exam Date : टियर 1 एग्जाम से जुड़ी मुख्य बातें

  • SSC CGL 2024 में होने वाली SSC CGL परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी।
  • टियर 1 परीक्षा को 9 सितंबर 2024 से 26 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा, जबकि टियर 2 परीक्षा इसी वर्ष दिसंबर के महीने में आयोजित की जाएगी।
  • इस परीक्षा में जिन उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, उन्हें भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, संगठनों और विभिन्न संवैधानिक, वैधानिक निकायों और न्यायाधिकरणों में ग्रुप ‘बी’ और ग्रुप ‘सी’ पदों पर नियुक्त किया जाएगा।
  • SSC CGL 2024 टियर 1 परीक्षा में आवेदन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि को सही करने के लिए 10 अगस्त 2024 से 11 अगस्त 2024 तक करेक्शन विंडो को खोला जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 09 अगस्त 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*