SSC Full Form in Hindi : SSC की फुल फॉर्म क्या है?

1 minute read
SSC Full Form in Hindi

SSC Full Form in Hindi स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission) होता है। इसे हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं। कर्मचारी चयन आयोग,  प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के द्वारा विभिन्न मंत्रालयों/विभागों और अधीनस्‍थ कार्यालयों और समूह ‘ग’ और ‘ख’ के पदों पर भर्ती का आयोजन करता है।

SSC Full Form in Hindi

SSC Full Form in Hindiस्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Staff Selection Commission)

SSC क्या है?

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) भारत सरकार के अधीन एक संगठन है जो भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों और अधीनस्थ कार्यालयों में विभिन्न पदों के लिए कर्मचारियों की भर्ती करता है। कर्मचारी चयन आयोग की स्थापना 1975 में हुई थी और इसका हेडक्वार्टर नई दिल्ली में है। SSC के द्वारा 10वीं पास, 12वीं पास और ग्रेजुएशन पास कैंडिडेट्स के लिए वैकेंसी निकाली जाती हैं और समय के अनुसार भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाती है। SSC के द्वारा भारत के विभिन्न विभाग में भर्तियां की जाती हैं।

SSC द्वारा कराई जाने वालीं भर्ती और परीक्षाएं 

SSC द्वारा कराई जाने वालीं भर्ती और परीक्षाओं की लिस्ट इस प्रकार हैः

  1. ग्रेड ‘ग’ स्टेनोग्राफर सीमित विभागीय प्रतियोगी परीक्षा (Grade ‘C’ Stenographer Limited Departmental Competitive Examination)
  2. ‘यूडी’ ग्रेड सिमित विभागीय परीक्षा (‘UD’ Grade Limited Departmental Examination)
  3. लिपिक ग्रेड (केवल समूह ‘घ’ के स्टाफ के लिए) परीक्षा (CLERK GRADE (ONLY FOR GROUP ‘D’ STAFF) EXAMINATION)
  4. एसएससी जूनियर इंजीनियर (एसएससी जेई) (SSC Junior Engineer (SSC JE)
  5. एसएससी मल्टीटास्किंग स्टाफ (एसएससी एमटीएस) (SSC Multitasking Staff (SSC MTS)
  6. एसएससी जनरल ड्यूटी कांस्टेबल (एसएससी जीडी)(SSC General Duty Constable (SSC GD)
  7. एसएससी जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (एसएससी जेएचटी)(SSC Junior Hindi Translator (SSC JHT)
  8. एसएससी संयुक्त स्नातक लेवल (एसएससी सीजीएल) (SSC Combined Graduate Level (SSC CGL)
  9. एसएससी स्टेनोग्राफर सी एवं डी (एसएससी आशुलिपिक) (SSC Stenographer C & D (SSC Stenographer)
  10. एसएससी केंद्रीय पुलिस संगठन और एसआई (एसएससी सीपीओ) (SSC Central Police Organization and SI (SSC CPO)
  11. एसएससी संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (एसएससी सीएचएसएल) (SSC Combined Higher Secondary Level (SSC CHSL).

संबंधित आर्टिकल

EWS फुल फॉर्मITR फुल फॉर्म
IAS फुल फॉर्मISRO फुल फॉर्म
ESIC फुल फॉर्मMRI फुल फॉर्म
AIIMS फुल फॉर्मBCCI फुल फॉर्म
HTML फुल फॉर्मSSC CGL फुल फॉर्म

उम्मीद है कि SSC Full Form in Hindi के बारे में आपको समझ आया होगा। यदि आप फुल फॉर्म के अन्य ब्लॉग्स पढ़ना चाहते हैं तो Leverage Edu के साथ बनें रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*