SSC CHSL Exam Pattern 2023: Tier 1 और Tier 2 के लिए न्यू एग्जाम पैटर्न

1 minute read
SSC CHSL Exam Pattern 2023

किसी भी एग्जाम की तैयारी करते हैं तो सबसे पहले आपको उसके एग्जाम पैटर्न को समझना चाहिए। एग्जाम का पैटर्न आपकी ततेरी को व्यवस्थित तरीके से करने में मदद करता है। SSC CHSL की परीक्षा जुलाई में शुरू होने वाली है ऐसे में छात्रों को SSC CHSL Exam Pattern 2023 को अच्छे से समझ लेना चाहिए। यह छात्र की तैयारी को तो मजबूती देगा ही साथ ही टाइम मैनेजमेंट में भी मदद करेगा।

SSC CHSL Exam Pattern 2023

स्टाफ सिलेक्शन कमिशन ने SSC CHSL Exam Pattern 2023 में कुछ बदलाव किए हैं, जिसके अनुसार नया एग्जाम पैटर्न हम नीचे बता रहे हैं। बदले हुए SSC CHSL Exam Pattern 2023 के अनुसार इसे दो अलग-अलग चरण में बांटा गया है।

  1. SSC CHSL Tier 1 परीक्षा एक वस्तुनिष्ठ बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र है
  2. Tier 2 परीक्षा में तीन भाग शामिल हैं जिनमें से प्रत्येक में दो मॉड्यूल हैं। 

SSC CHSL Tier 1

सेक्शन विषय प्रश्न संख्याएग्जाम अवधि
1जनरल इंटेलिजेंस 2560 मिनट (80 मिनट PWD छात्रों के लिए) 
2जनरल अवेयरनेस 25
3क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड (बेसिक एरिथमैटिक स्किल)25
4इंग्लिश लैंग्वेज (बेसिक नॉलेज)25
Total100200

SSC CHSL Tier 2

सेशन विषय प्रश्न संख्या अंक टाइम अलॉटमेंट 
सेशन-Iसेक्शन 1 
मॉडल 1: मैथमेटिक्स एबिलिटीज 

मॉडल 2: रीजनिंग एंड जनरल इंटेलिजेंस 
30



30
कुल= 60
60*3= 1801 घंटा (हर सेक्शन के लिए)(Para-8.1 और 8.2 के अनुसार स्क्राइब के लिए योग्य छात्रों के लिए 1 घंटा 20 मिनट)
सेशन-Iसेक्शन 2 
मॉडल 1: इंग्लिश लैंग्वेज एंड कॉम्प्रिहेंशन
 
मॉडल 2: जनरल अवेयरनेस 
40



20
कुल= 60
60*3= 1801 घंटा (हर सेक्शन के लिए)(Para-8.1 और 8.2 के अनुसार स्क्राइब के लिए योग्य छात्रों के लिए 1 घंटा 20 मिनट)
सेशन-Iसेक्शन 3 
मॉडल 1: कंप्यूटर नॉलेज मॉडल 

15
15*3= 4515 मिनट (Para-8.1 और 8.2 के अनुसार स्क्राइब के लिए योग्य छात्रों के लिए 20 मिनट)
सेशन-IIसेक्शन 3
मॉडल 2: स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट मॉडल 
पार्ट A: DEOs के लिए स्किल टेस्ट   पार्ट B: LDC/ JSA के लिए टाइपिंग टेस्ट 15 मिनट (Para-8.1 और 8.2 के अनुसार स्क्राइब के लिए योग्य छात्रों के लिए 20 मिनट)

ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*