ISRO की बड़ी पहल, स्पेस चैलेंज के तहत छात्रों से मांगे रोबोटिक रोवर डिज़ाइन के लिए इनोवेटिव आइडियाज

1 minute read
Space challenge ke tahat ISRO ne mange robotic rover ke liye students se ideas

भारतीय स्‍पेस एजेंसी (ISRO) भविष्य के मिशनों के लिए रोबोटिक रोवर्स के लिए छात्रों से आईडिया और डिजाइन मांगने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन करने वाला है। इसके लिए यूआर राव सैटेलाइट सेंटर (URSC) अंतरिक्ष रोबोटिक्स के क्षेत्र में छात्रों को अवसर प्रदान करने के लिए ‘इसरो रोबोटिक्स चैलेंज, URSC-2024’ आयोजित करेगा। इस चैलेंज के लिए छात्र 20 नवंबर से 15 दिसंबर, 2023 तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: जानिए ISRO साइंटिस्ट कौन होते हैं और ISRO साइंटिस्ट कैसे बनें?

चंद्रयान-3 (Chandrayaan-3) की सफलता के बाद ISRO कई अंतरीक्ष मिशन पर कार्य कर रहा है। इनमें चंद्रमा से लेकर अन्य ग्रहों पर कई रोबोटिक मिशन प्लान कर रहा है। इसरो रोबोटिक्स चैलेंज, URSC-2024 के माध्यम से युवाओं से अगले मिशन के लिए रोबोटिक रोवर्स के डिजाइन के साथ ही आइडिया भी भेजने को कहा गया है। इसरो का मनना है कि ऐसी प्रतियोगीताओं के जरिए युवाओं में क्रिएटिव सोच को डेवलप किया जा सकेगा।

प्रतियोगिता का उद्देश्य

इस प्रतियोगिता के माध्यम से छात्रों को ऐसा प्लेटफार्म देना है जहां वे अंतरिक्ष रोबोटिक्स के क्षेत्र के बारे में अधिक जान सकें। इसके साथ ही छात्रों के बीच अंतरिक्ष रोबोटिक्स और इसके प्रयोगों की समझ विकसित करना है ।

क्रम संख्यामाइलस्टोनडेट
1अनाउंसमेंट ऑफ़ द चैलेंज (Announcement of the challenge)8 नवंबर 2023
2सबमिशन ऑफ़ रजिस्ट्रेशन फॉर्म अलोंग विथ प्रपोजल (Submission of registration form along with proposal)20 नवंबर से 15 दिसम्बर 2023
3अनाउंसमेंट ऑफ़ सिलेक्शन ऑफ़ टीम्स फॉर सेकेंड राउंड मैक्सिमम 50 टीम्स विल बे सिलेक्टेड (Announcement of Selection of teams for Second round (Maximum 50 teams will be selected)15 जनवरी 2024
4सबमिशन ऑफ़ डिज़ाइन रिपोर्ट (डीआर) बाय सिलेक्टेड टीम्स (Submission of Design Report (DR) by selected teams)15 फरवरी 2024
5फीडबैक ऑन (डीआर) बाय ऑर्गनिज़ेर्स (Feedback on DR by organizers)01 मार्च 2024
6डेमो ऑफ़ प्रोटोटाइप बाय सिलेक्टेड टीम्स (Demo of prototype by selected teams)15 मई से 19 मई 2024
7सिलेक्शन ऑफ़ टीम्स फॉर फाइनल राउंड मैक्सिमम 10 टीम्स विल बी सिलेक्टेड (Selection of teams for final round (Maximum 10 teams will be selected)25 मई 2024
8रिलीज़ ऑफ़ टास्क पर्टिक्युलर्स फॉर फाइनल राउंड (Release of task particulars for final round)01 जून 2024
9ऑपरेशन रेडीनेस रिव्यु एंड फीडबैक (Operation Readiness Review and feedback)01 जुलाई से 06 जुलाई 2024 
10टीम प्रिपरेशन डे (Team Preparation Day)04 अगस्त 2024
11इसरो रोबोटिकी चैलेंज डे (ISRO Robotics Challenge Day)05 अगस्त से अगस्त 2024
12अवार्ड सेरेमनी ऑन नेशनल स्पेस डे (Awards Ceremony on National Space Day) 28 अगस्त 2024

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*