सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ (Sir Uncha Karna Muhavare Ka Arth) होता है, आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीना। जब कोई व्यक्ति आत्मसम्मान के साथ अपना जीवन यापन करता है तो उसके लिए इस मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ, इसका वाक्यों में प्रयोग और इसकी व्याख्या के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
मुहावरे और उनके अर्थ – किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ (Sir Uncha Karna Muhavare Ka Arth) होता है- आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीना। आसान शब्दों में समझें तो किसी व्यक्ति द्वारा अपनी जिम्मेदारियों को आत्मविश्वास के साथ निभाने अथवा आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन यापन करने को ही सिर ऊँचा करना कहते हैं।
सिर ऊँचा करना पर व्याख्या
“सिर ऊँचा करना” हिंदी भाषा का एक बेहद लोकप्रिय मुहावरा है जिसका अर्थ होता है- आत्मसम्मान और गरिमा के साथ जीवन जीना। इस मुहावरे का उद्देश्य उस परिस्थिति को दर्शाना है, जहाँ कोई व्यक्ति किसी भी परिस्थिति में हारे बिना जीवन को पूरे आत्मसम्मान के साथ जीता है।
सिर ऊँचा करना मुहावरे का वाक्य प्रयोग
सिर ऊँचा करना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित है;
- देवांग ने समय पर अपने सिर पर चढ़े कर्ज को उतार कर सिर ऊँचा किया।
- सिर ऊँचा करने से वाले व्यक्ति के यश में सदा ही विस्तार होता है।
- ईमानदारी की राह पर चलकर राखी ने सिर ऊँचा करने का काम किया है।
- नीरज ने निज सपनों को पूरा करने के लिए सिर ऊँचा करके चलने का निर्णय लिया।
- एक हार के मिलने पर मौन ना हो जाएं, सिर ऊँचा करके जिए और सफलता को गले लगाएं।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ (Sir Uncha Karna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।