सिर मारना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir Maarna Muhavare Ka Arth) ‘बहुत दिमाग लगाकर परेशान होना’ या ‘बहुत प्रयत्न करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति किसी कार्य में बहुत दिमाग लगाकर और कोशिश करके भी सफल नहीं हो पाता है। तब सिर मारना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘सिर मारना मुहावरे का अर्थ’ (Sir Maarna Muhavare Ka Arth) और इसके वाक्यों में प्रयोग के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सिर मारना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सिर मारना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sir Maarna Muhavare Ka Arth) ‘बहुत दिमाग लगाकर परेशान होना’ या ‘बहुत प्रयत्न करना’ होता है।
सिर मारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
सिर मारना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- इस सवाल को हल करने के लिए मैं कब से सिर मार रहा हूँ, लेकिन अभी तक इसे हल नहीं कर पाया।
- सोहन बहुत देर से मोटर को ठीक करने के लिए सिर मार रहा था, लेकिन वह ठीक नहीं हो पाई।
- मैथ्स की परीक्षा में मैंने अपना बहुत सिर मारा लेकिन किसी प्रश्न का जवाब नहीं दे पाया।
- मुकेश को कोई जरूरी बात समझाने के लिए बहुत सिर मारना पड़ता है तब जाकर उसे बात समझ आती है।
- अध्यापक ने रसायन विज्ञान की परीक्षा की तैयारी के लिए बहुत सिर मारा लेकिन कुछ छात्र फिर भी फेल हो गए।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, सिर मारना मुहावरे का अर्थ (Sir Maarna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।