सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sing kta kar bachdo me milna muhavare ka arth) ‘बूढ़े होकर भी बच्चों जैसा काम करना’ या ‘बड़ा होकर बच्चों की सी हरकतें करना’ होता है। जब कोई व्यक्ति वृद्धावस्था में भी बच्चों जैसी अपरिपक्व हरकतें करता है तब सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लॉग के माध्यम से आप ‘सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का अर्थ’ (Sing kta kar bachdo me milna muhavare ka arth) का वाक्यों में प्रयोग और अन्य महत्वपूर्ण मुहावरों के बारे में जानेगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का अर्थ क्या है?
सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Sing kta kar bachdo me milna muhavare ka arth) ‘बूढ़े होकर भी बच्चों जैसा काम करना’ या ‘बड़ा होकर बच्चों की सी हरकतें करना’ होता है।
सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग
सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का वाक्य में प्रयोग निम्नलिखित हैं:-
- वह सेवानिवृत होने के बाद बच्चों में जा मिला जैसे सींग कटा कर बछड़ों में मिल गया हो।
- आजकल वृद्धावस्था में सींग कटा कर बछड़ों में मिलना आम बात है।
- दादाजी अपने पोते के साथ ऐसे घुलमिल जाते हैं जैसे सींग कटा कर बछड़ों में मिल गए हो।
- सोहन के नानाजी बुढ़ापे में बच्चों के साथ ही रहने लगे थे जैसे सींग कटा कर बछड़ों में मिल गए हो।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको, सींग कटा कर बछड़ों में मिलना मुहावरे का अर्थ (Sing kta kar bachdo me milna muhavare ka arth) से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।