SCCL Management Trainee Exam Date: जुलाई में आयोजित कराया जा सकता है एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

1 minute read
SCCL Management Trainee Exam Date

SCCL की फुलफॉर्म Singareni Collieries Company Limited होती है। SCCL Management Trainee Exam Date जुलाई में आयोजित की जा सकती है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए रजिस्ट्रेशन 13 जून से शुरू होकर 19 जून तक चली थी। इससे पहले रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया करने की डेट 1 मार्च से 18 मार्च 2024 थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

SCCL Management Trainee Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू-पुरानी डेट: 1 मार्च 2024
-नई डेट: 13 जून 2024
SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट-पुरानी डेट: 18 मार्च 2024
-नई डेट: 19 जून 2024
SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
SCCL Management Trainee Exam Dateसूचित किया जाएगा
SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: OTET Exam Date 2024: 6 जुलाई है रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट, 9 अगस्त को होगा एग्जाम

SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी का एडमिट कार्ड डाउनलोड कैसे करें?

SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: SCCL की ऑफिशियल वेबसाइट https://scclmines.com/scclnew/careers.asp विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर “Careers” लिंक खोजें और उसपर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब “Downloads” सेक्शन में जाएं राउरकेला लिंक में SCCL Management Trainee Admit Card 2024 लिंक पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4: क्लिक करने के बाद, सम्बंधित जानकारी भरकर फॉर्म सबमिट कर दें।
  • स्टेप 5: अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 6: इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए एग्जाम पैटर्न

SCCL मैनेजमेंट ट्रेनी के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

एग्जाम टाइपसब्जेक्टक्वेश्चनमार्क्स
Objective TypeGeneral Knowledge5050
Quantitative Aptitude5050
General English5050
Reasoning5050
Finance and Accounting/ Electrical Subjects/ Mechanical Subjects5050

उम्मीद है कि SCCL Management Trainee Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*