एसबीआई क्लर्क का एग्जाम सिलेबस क्या है?

2 minute read
sbi clerk exam syllabus

SBI क्लर्क देशभर में SBI (स्टेट बैंंक आफ इंडिया) के विभिन्न विभागों में क्लर्क/जूनियर एसोसिएट पदों के लिए कैंडिडेट्स की भर्ती के लिए हर साल भारतीय स्टेट बैंक द्वारा आयोजित एक राष्ट्रीय स्तर की बैंकिंग परीक्षा है। इस ब्लाॅग sbi clerk exam syllabus में हम आपको एसबीआई क्लर्क के सिलेबस और इसकी तैयारी कैसें करें के बारे में बताएंगे, जिससे आपको अपनी तैयारी और बेहतर करने में मदद मिलेगी।

एसबीआई क्लर्क का एग्जाम क्या है?

SBI क्लर्क ग्रेजुएशन लेवल का एग्जाम है, जो कैंडिडेट्स को क्लर्क की जाॅब्स प्रदान करता है। SBI क्लर्क एग्जाम नेशनल लेवल पर कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन मोड में वर्ष में एक बार आयोजित किया जाता है। इस परीक्षा में मुख्य परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अंतिम चयन किया जाता है। 

SBI क्लर्क बैंक खाते खोलने, NEFT/RTGS से संबंधित ट्राॅंजैक्शन्स की देखभाल करने, डिमांड ड्राफ्ट जारी करने, बैंक स्टेटमेंट जारी करने, चेकबुक अनुरोधों को संभालने आदि के लिए जिम्मेदार हैं। इनका काम ब्रांच मैनेजर्स और कस्टमर्स की सहायता करना है। SBI क्लर्क को बैंकिंग क्षेत्र में सबसे अधिक मांग वाले पदों में से एक माना जाता है। यह एक अच्छा वेतन और कई भत्तों और लाभों के साथ एक स्थायी नौकरी है। 

SBI Clerk Exam 2023 का नोटिफिकेशन

SBI Clerk Exam 2023 का नोटिफिकेशन से संबंधित जानकारी नीचे तालिका मेें दी गई है-

एसबीआई एग्जाम 2023महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथिअप्रैल 2023 का तीसरा सप्ताह
आवेदन प्रक्रिया की शुरुआतअप्रैल 2023 का तीसरा सप्ताह
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि मई 2023 का तीसरा सप्ताह
प्री एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड मई 2023 का तीसरा सप्ताह
प्री एग्जाम तिथि  जून 2023 का पहला सप्ताह
मेंस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड  जून 2023 का पहला सप्ताह
मेंस एग्जाम तिथिजुलाई 2023 का अंतिम सप्ताह
रिज्लट घोषणा  जुलाई 2023 का अंतिम सप्ताह

एसबीआई क्लर्क का एग्जाम 2023 ओवरव्यू

SBI Clerk Exam Syllabus में एसबीआई क्लर्क का एग्जाम 2023 ओवरव्यू इस प्रकार है-

संगठनस्टेट बैंक ऑफ इंडिया
परीक्षा का नामएसबीआई क्लर्क
पोस्टजूनियर एसोसिएट्स
कैटेगरीबैंक जाॅब
एप्लीकेशन मोडऑनलाइन
एग्जाम ड्यूरेशनप्री-एक घंटा,     मेंस- 2 घंटे 40 मिनट
कुल अंकप्री- तीन खंड (100 अंक)
मेंस- चार खंड (200 अंक)
निगेटिव मार्किंगप्रत्येक गलत उत्तर के लिए प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 1/4 भाग काटा जाता है।
सेलेक्शन प्रोसेसप्रिलिम्स, मेंस और स्थानीय भाषा परीक्षा
जाॅब लोकेशनभारत में कहीं भी
एग्जाम लैंग्वेजहिंदी और इंग्लिश
ऑफिशियल वेबसाइटsbi.co.in

एसबीआई क्लर्क के लिए सेलेक्शन प्रोसेस

अगर आपको बैंकिंग की जाॅब पसंद है और इसमें अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको बैंकिंग सेक्टर की जाॅब्स और उनमें जाने के लिए क्या करें के बारे में जानकारी करनी होगी। SBI Clerk Exam Syllabus में सेलेक्शन प्रोसेस नीचे प्वाइंट्स में बताया गया है-

  • प्रारंभिक(प्रिलिम्स) परीक्षा
  • मुख्य (मेंस) परीक्षा
  • स्थानीय(लोकल) भाषा परीक्षा 

एसबीआई क्लर्क एग्जाम का सिलेबस (प्रिलिम्स)

एसबीआई क्लर्क कैंडिडेट्स को तीन प्रमुख क्षेत्रों में कुशल होने की आवश्यकता है। जैसे- रीजनिंग, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश लैंग्वेज। ये तीनों प्री और मेंस दोनों परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं। प्रिलिम्स एग्जाम में आपसे 100 क्वेश्चंस पूछे जाते हैंं और इसके लिए आपको 1 घंटे का समय दिया जाता है। SBI Clerk Exam Syllabus में प्रिलिम्स की तैयारी आपके लिए आगे की राह तय करती है, इसलिए आपके प्रिलिम्स एग्जाम के लिए सिलेबस नीचे दिया गया है- 

इंग्लिश लैंग्वेजक्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड   रीजनिंग
रीडिंग काॅम्प्रिहेनशनलाभ-हानि डायरेक्शन सेंस 
फ्रेज रिप्लेसमेंटकाम समयडाटा साॅफिशियन्सी
पैराग्राॅफ कनक्लूजनबट्टा बाॅक्स बेस्ड पज्जल
कनेक्टरर्सनाव धारा कोडिंग-डिकोडिंग
ऑड संटेन्स ऑउट कम पैरा जंम्बल्सपाइप टंकीएल्फावेट बेस्ड क्वेश्चंस
इंटरफेस, संटेन्स कंप्लेशनक्षेत्रमितिफ्लोर बेस्ड क्वेश्चंस
फिलर्स ( डबल फिलर्स, मल्टीपल संटेन्स फिलर्स).त्रिकोणमितिब्लड रिलेशन
न्यू पैटर्न क्लोज टेस्टसमांतर चतुर्भुजडायरेक्शन और डिसटेंस
ऑड वन आउटबीजगणित वृत्तनंबर सीरीज
एरर डेटेक्शन क्वेश्चंसगणित में संख्या पद्धति मिश्रणसमयानुपात
फ्रेजल वर्व रिलेटेट क्वेश्चंस समानुपात इनपुट-आउटपुट
मैच द फाॅलोइंगअनुपात अरेंजमेंट
एंटोनेम्स और सिनोनेम्सप्रतिशत इनक्वालिटीज सिटिंग 
वोकाॅब बेस्ड क्वेश्चंससाधारण ब्याज लाॅजिकल रीजनिंग

एसबीआई क्लर्क एग्जाम का सिलेबस (मेंस)

SBI क्लर्क मेंस परीक्षा का सिलेबस (sbi clerk exam syllabus) चार सेक्शन जनरल/ फाइनेंसियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, क्वांटिऐटिव एप्टीट्यूड एंड रीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड में विभाजित है। SBI Clerk मेंस एग्जाम के पेपर में 190 क्वेश्चंस होते हैं और इनके लिए 200 अंक निर्धारित हैं। एसबीआई क्लर्क मेंस एग्जाम में आपको 2 घंटा 40 मिनट का समय दिया  जाता है। मेंस एग्जाम के लिए सिलेबस नीचे तालिका में दिया गया है-

जनरल अवेयरनेसजनरल इंग्लिशक्वांटिऐटिव एप्टीट्यूडरीजनिंग एबिलिटी एंड कंप्यूटर एप्टीट्यूड
खेल/खिलाड़ीक्लोज टेस्टलाभ-हानि पहेली
प्राचीन और आधुनिक इतिहासरीडिंग कंपरीहेन्सनकाम समयमशीन इनपुट-आउटपुट
पुरस्कारपैरा जंबल्सबट्टा न्याय
भारत का भूगोलमिससैलिनियसनाव धारा अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल
संस्कृति फिल इन द ब्लैंक्सपाइप टंकीअल्फाबेट पर आधारित क्वेश्चंस 
विश्व का भूगोलमल्टीपल  मीनिंगक्षेत्रमिति कोडिंग-डिकोडिंग
रसायन विज्ञान और करेंट अफेयर्सवन वर्ड सबस्टिट्यूशनत्रिकोणमिति कंप्यूटर का इतिहास और विकास
बैंक से संबंधित क्वेश्चंसएरर स्पाॅटिंगसमांतर चतुर्भुजनंबर सीरीज
कंप्यूटर हार्डवेयर, सॉफ्टवेयरपैराग्राॅफ कंक्लूजनसमानुपात ऑपरेटिंग सिस्टम
सरकारी योजनाएंकनेक्टरसप्रतिशत इंटरनेट
भारतीय संविधानफ्रेज रिपलेसमेंटसाधारण ब्याज कंप्यूटर सुरक्षा

एसबीआई क्लर्क एग्जाम के लिए पिछले वर्ष के क्वेश्चन पेपर 

किसी भी परीक्षा में शामिल होने से पहले कैंडिडेट्स, उस एग्जाम के पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर्स को रिव्यु करेंगे तो उन्हें अपनी तैयारी और बेहतर करने में मदद मिलेगी। एग्जाम का पैटर्न और किस सब्जेक्ट्स के ज्यादा क्वेश्चंस लगातार पूछे जा रहे हैं इसके बारे में पता चल जाता है। पिछले वर्षों के क्वेश्चन पेपर आपको सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे-

क्वेश्चन पेपर  पब्लिशर-राइटर    लिंक
SBI Clerk 10 Year-wise Prelim & Mains Solved Papers (2021 – 09) Disha Experts    यहां से खरीदें
40 Year-wise SBI/ IBPS/ RRB/ RBI Bank Clerk Solved Papers (2015-21)Disha Experts    यहां से खरीदें
SBI PO [Prelims & Mains] Previous Years Solved Papers and 6 Online Practice TestBanking360     यहां से खरीदें
Super 20 SBI Clerk Prelim & Main Exams Practice Sets with 6 Online TestsDisha Experts    यहां से खरीदें

एसबीआई क्लर्क एग्जाम के लिए बेस्ट बुक्स

एसबीआई क्लर्क की तैयारी करने के लिए बाज़ार में कई अच्छी किताबें उपलब्ध हैं। SBI Clerk Exam Syllabus में नीचे दी गई टेबल में आप कुछ बेस्ट बुक्स और उन्हें खरीदने के लिंक देख सकते हैं-

बुक्स पब्लिशर-राइटर  लिंक 
Ultimate Guide for SBI Clerk Prelim & Main Exams (9th Edition)Disha Experts यहां से खरीदें
Banking Awareness for SBI & IBPS Bank Clerk/ PODisha Expertsयहां से खरीदें
Computer Knowledge for SBI/ Clerk/ PO/Disha Experts यहां से खरीदेंं
प्रमाणपत्र भौतिक एवं मानव भूगोलGoh Cheng Leong यहां से खरीदें
Bharat Bhautik Paryavaran – Textbook of BhugolNCERTयहां से खरीदें
Bharat Log Aur Arthvyavastha class 12  (Hindi, Paperback)NCERTयहां से खरीदें
ANKGANIT For SBI PO-Clerk  RS AGGARWALयहां से खरीदें
SBI Clerk Complete 7 Books Kit 2023 Adda247 Publicationsयहां से खरीदें
Study Package for IBPS/ SBI/ RBI Bank Clerk/ PO ExamsDisha Experts यहां से खरीदें
Success Master IBPS-CWE VIII Bank Bank PO/MT Main Examination 2019 (Old Edition) Arihant Experts यहां से खरीदें
English Language Topic-wise Solved Papers for IBPS/ SBI/ RRB/ RBI Bank Clerk/ PO Prelim & Main Exams (2010-21) 5th EditionDisha Experts यहां से खरीदें
Banking Awareness – (English) : A complete book on Banking & Financial Awareness for SBI & IBPS Bank Clerk & PON K Gupta , IBC Academy Publications.यहां से खरीदें

FAQs

एसबीआई क्लर्क के कितने पेपर होते हैं?

उत्तर- एसबीआई क्लर्क के लिए दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जाती है। पहले प्री और बाद में मेंस एग्जाम होता है। बाद में स्थानीय(लोकल) भाषा परीक्षा कराई जाती है।

बैंक क्लर्क के लिए कितनी योग्यता चाहिए?

उत्तर- किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन होना चाहिए। ग्रेजुएशन में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।

एसबीआई क्लर्क का काम क्या होता है?

उत्तर-एसबीआई क्लर्क का काम पासबुक की एंट्री करना, चेक जमा कराना, बैंक कके अंदर कस्टमर्स की पासबुक प्रिंट करना आदि।

SBI की फुल-फाॅर्म क्या है?

 उत्तर- SBI की फुल-फाॅर्म State Bank of India (स्टेट बैंक आफ इंडिया) है।

उम्मीद है कि आपको SBI Clerk Exam Syllabus ब्लॉग के द्वारा एसबीआई क्लर्क परीक्षा के बारे में जानने और अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में मदद मिली होगी। यदि आपको यह ब्लॉग पसंद आया है तो इसे अपने परिवार और दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें। ऐसे ही अन्य रोचक, ज्ञानवर्धक और आकर्षक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu Hindi Blogs के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*