सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौनसी है?

1 minute read
सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम

T20 क्रिकेट का फॉर्मेट सबसे पहले ICC ने आधिकारिक तौर पर फ़रवरी 2005 में शुरू किया था। यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने न्यूज़ीलैंड को हराकर अपने नाम किया था। उसके बाद धीरे-धीरे यह फॉर्मेट आगे बढ़ने लगा। वर्ष 2007 में ICC ने साउथ अफ्रीका में वर्ष 2007 में पहला T20 वर्ल्ड कप शुरू किया था। इस पहले T20 वर्ल्ड कप को भारत ने पाकिस्तान को हराकर अपने नाम किया था। उसके हर 2 वर्ष बाद यह टूर्नामेंट होने लगे। बात जब T20 वर्ल्ड कप जीतने की आती है तो इस ब्लॉग में विस्तार से जानते हैं कि सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौनसी है।

सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम कौनसी है?

वर्ष 2007 से 2022 तक अब तक 8 T20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं। ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड हैं। जिन्होंने 2-2 टूर्नामेंट जीते हैं। नीचे इन दोनों देशों के जीत के आंकड़े दिए गए हैं-

इंग्लैंड

वर्षविजेतारनर-अपविक्ट्री मार्जिन
2010इंग्लैंडऑस्ट्रेलिया7 विकेट
2022इंग्लैंडपाकिस्तान5 विकेट

वेस्ट इंडीज

वर्षविजेतारनर-अपविक्ट्री मार्जिन
2012वेस्ट इंडीजश्रीलंका36 रन
2016वेस्ट इंडीजइंग्लैंड4 विकेट

अन्य T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम

वर्षविजेतारनर-अपविक्ट्री मार्जिन
2007भारतपाकिस्तान5 रन
2009पाकिस्तानश्रीलंका8 विकेट
2014श्रीलंकाभारत6 विकेट
2021ऑस्ट्रेलियान्यूज़ीलैंड8 विकेट

T20 वर्ल्ड कप के बारे में

T20 वर्ल्ड कप हर 2 वर्ष में आयोजित होने वाला टूर्नामेंट है। इस वर्ल्ड कप फॉर्मेट की शुरुआत वर्ष 2007 में की गई थी। इस टूर्नामेंट में भारत ने पाकिस्तान को हराया था। 2024 में शुरू होने वाला यह T20 वर्ल्ड कप 9वा वर्ज़न होगा। T20 फॉर्मेट में हर टीम के एक गेंदबाज़ को 4 अधिकतम ओवर दिए जाते हैं। मैच टाई होने पर सुपरओवर को उपयोग किए जाता है जिसमें हर एक टीम को मात्र 1 ओवर मिलता है।

संबंधित आर्टिकल्स

2023 World Cup Team List | 2023 वर्ल्ड कप टीम लिस्ट में शामिल है 10 कप्तानों का स्क्वाड2023 World Cup : 2023 क्रिकेट वर्ल्ड कप कहां होगा?
2023 World Cup : जानिए कैसा है 2023 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप का शेड्यूल?ऑस्ट्रेलिया कितनी बार वर्ल्ड कप जीता है?
2023 World Cup: भारत ने कितने वर्ल्ड कप जीते हैं?

FAQs

कौनसी टीमें सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीते चुकी हैं?

इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज की टीम ने सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप जीते हैं।

कितने T20 वर्ल्ड जीते गए हैं वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड द्वारा?

वेस्ट इंडीज और इंग्लैंड ने अब तक 2-2 T20 वर्ल्ड जीते हैं।

अन्य T20 वर्ल्ड जीतने वाली टीमें कौनसी हैं?

अन्य T20 वर्ल्ड जीतने वाली टीमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया हैं। इन चारों टीमों एक-एक बार यह ख़िताब जीता है।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको सबसे ज्यादा T20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का पता चला होगा। इसी तरह के अन्य जीके के ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*