RRB NTPC Gk Questions in Hindi : इन आरआरबी एनटीपीसी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी को शामिल करें आगामी परीक्षा की तैयारी में

1 minute read
RRB NTPC Gk Questions in Hindi
RRB NTPC Gk Questions in Hindi

RRB NTPC Gk Questions in Hindi: आरआरबी एनटीपीसी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी जोकि सिर्फ RRB NTPC के एग्जाम में नहीं पूँछी जाती है, बल्कि कई अन्य परीक्षाओं में भी इन तरह के सवालों को हल करना होता है। लेकिन आज हम RRB NTPC Gk Questions in Hindi से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यू) आपको प्रदान करेंगे। जो आपकी RRB की परीक्षा में बहुत फायदा दिलाएगी। आपको दिए गए सभी प्रश्न-उत्तरों को पढ़ना होगा और सही उत्तर को खोजना होगा। आपको दिए गए सवालों के जवाब भी इसी में मिलेंगे।अपनी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी को और मजबूत बनाने के लिए RRB NTPC Gk Questions in Hindi को अपनी तैयारी में शामिल करें। 

प्रश्न 1: निम्न में से मुख्यमंत्री कलाकार सहायता योजना किस राज्य सरकार के जरिए शुरू की गई है? 

उत्तर : (A) उत्तर प्रदेश सर्कार द्वारा  

(B) ओडिशा सरकार द्वारा

(C) केरल सरकार द्वारा 

(D) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा

प्रश्न 2 : निम्नलिखित में से 7, 14, 21, 28, 35, ?, 49 खाली जगह को भरें ?

उत्तर : (A) 39 

(B) 45 

(C) 42 

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 3 : भारतीय रेलवे का राष्ट्रीयकरण कब किया गया था?

उत्तर : (A) 1951 

(B) 1851 

(C) 1975 

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 4 : निम्नलिखित में सर्वोच्च न्यायाधीश का कार्यकाल होता है?

उत्तर : (A) 60 वर्ष 

(B) 68 वर्ष 

(C) 65 वर्ष 

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 5 : आपातकाल की स्तिथि में इंदिरा गांधी ने कौन सा संविधान संशोधन लागू किया था?

उत्तर : (A) 40वां संशोधन

(B) 42वां संशोधन

(C) 22वां संशोधन

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 6 : इंसुलिन का प्रयोग किस बीमारी को ठीक करने के लिए किया जाता है?

उत्तर : (A) मधुमेह

(B) कैंसर 

(C) डेंगू 

(D) कोरोना 

प्रश्न 7 : ओजोन परत को क्या नष्ट करता है?

उत्तर : (A) सिलिकॉन

(B) क्लोरीन

(C) सल्फर

(D) कार्बन

प्रश्न 8 : दिल्ली का लाल किला और जामा मस्जिद किसके शासनकाल की वास्तुकला की उपलब्धियां हैं।

उत्तर : (A) जहांगीर

(B) औरंगजेब

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 9 : एक जिला और एक उत्पाद योजना की शुरुआत किस राज्य में शुरू की गई है?

उत्तर : (A) मध्य प्रदेश 

(B) बिहार 

(C) पश्चिम बंगाल

(D) उत्तर प्रदेश

प्रश्न 10 : दबाव को किसके संदर्भ में मापा जाता है?

उत्तर : (A) बल और दूरी

(B) बल और क्षेत्र

(C) द्रव्यमान और घनत्व

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 11 : खादी और ग्रामोद्योग आयोग अधिनियम को किस साल पारित किया गया था?

उत्तर : (A) 1960

(B) 1950

(C) 1940

(D) 1956

प्रश्न 12 : किस सन में दिल्ली भारत की राजधानी बनी?

उत्तर : (A) 1920

(B) 1945

(C) 1911

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 13 : निम्नलिखित में जल का क्वथनांक कितना होता है?

उत्तर : (A) 120°C

(B) 150°C

(C) 100°C

(D) 110°C

प्रश्न 14 : 1857 का विद्रोह कब से शुरू हुआ?

उत्तर : (A) 10 मई 1880

(B) 10 मई 1875

(C) 10 मई 1857

(D) इनमें से कोई नहीं 

प्रश्न 15 : निम्न में से 2020 का ICC क्रिकेटर कौन था?

उत्तर : (A) महेंद्र सिंह धोनी 

(B) विराट कोहली

(C) हार्दिक पंड्या 

(D) रोहित शर्मा 

प्रश्न 16 :इनमें से भारत का पहला बैंक कौन सा है?

उत्तर : (A) पंजाब नेशनल बैंक 

(B) स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया 

(C) बैंक ऑफ हिंदुस्तान

(D) ग्रामीण बैंक 

प्रश्न 17 : विश्व क्षय रोग (टीबी) दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर : (A) 20 मार्च

(B) 24 मार्च

(C) 30 मार्च

(D) 01 मार्च

प्रश्न 18 : दांबुला का स्वर्ण मंदिर किस जगह स्थित है?

उत्तर : (A) राजस्थान 

(B) पाकिस्तान 

(C) उत्तर प्रदेश 

(D) श्रीलंका

प्रश्न 19 : निम्नलिखित में से विद्युत बल्ब में फिलामेंट किससे होता है?

उत्तर : (A) टंगस्टन

(B) प्लैटिनम

(C) तांबा

(D) लोहा 

प्रश्न 20 “स्वच्छ भारत, स्वच्छ आदत” अभियान के ब्रांड एंबेसडर कौन है? 

उत्तर : (A) आमिर खान 

(B) काजोल

(C) दीपिका पादुकोण 

(D) अमिताभ बच्चन 

उत्तरमाला –

1 . (B)2 . (C)3 . (A)4 . (C)5 . (B)6 . (A)7 . (B)8 . (C)9 . (D)10 .(B)
11 .(D)12 .(C)13 .(C)14 .(C)15 .(B)16 .(C)17 .(B)18 .(D)19 .(A)20 .(B)

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको RRB NTPC Gk Questions in Hindi की पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी तरह के और लेटेस्ट ट्रेडंडिंग ब्लॉग के बारे में पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

2 comments