RPSC Programmer Exam Date: 4 जुलाई तक करें रजिस्ट्रेशन, 27 अक्टूबर में होगा एग्जाम

1 minute read
RPSC Programmer Exam Date

RPSC की फुलफॉर्म राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन होती है। RPSC Programmer Exam Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 27 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। RPSC प्रोग्रामर पद के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 जून से शुरू होकर 4 जुलाई तक खुली रहेगी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

RPSC Programmer Exam Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा जारी किया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
RPSC प्रोग्रामर के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू15 जून 2024
RPSC प्रोग्रामर के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट4 जुलाई 2024
RPSC प्रोग्रामर एडमिट कार्डसूचित किया जाएगा
RPSC Programmer Exam Date27 अक्टूबर 2024
RPSC प्रोग्रामर एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: UKPSC Exam Date 2024: 14 जुलाई को होगा PCS एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

RPSC प्रोग्रामर पद एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

RPSC प्रोग्रामर पद एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajashtan.gov.in विजिट करें।
  • होमपेज खुलने पर अप्लाई लिंक खोजें और क्लिक करें।
  • नया पेज खुलने पर अपनी ईमेल आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुलेगा।
  • अब अपनी पर्सनल जानकारी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, एड्रेस जैसी चीज़ें भरें।
  • इसके बाद अपनी पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • अब फीस भरने के बाद एप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद इस डाउनलोड करके इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

RPSC प्रोग्रामर पद एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस

RPSC प्रोग्रामर पद एग्जाम के लिए एप्लिकेशन फीस की जानकारी नीचे दी गई है-

केटेगरीएप्लिकेशन फीस (INR)
जनरल (UR), MBS, बैकवर्ड क्लासेज600/-
SC, ST400/-
दिव्यांग400/-

यह भी पढ़ें: AIAPGET Exam Date 2024: एडमिट कार्ड (2 जुलाई), एग्जाम (6 जुलाई), रिजल्ट (जुलाई तीसरे सप्ताह में)

RPSC प्रोग्रामर पद एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

RPSC प्रोग्रामर पद एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स का पालन करें-

  • स्टेप 1. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajashtan.gov.in विजिट करें।
  • स्टेप 2. होमपेज खुलने पर ‘Important Links’ या ‘News & Events’ सेक्शन में खोजें।
  • स्टेप 3: RPSC प्रोग्रामर एडमिट कार्ड पर क्लिक करें।
  • स्टेप 4. नया पेज खुलने पर लॉगिन क्रेडेंशियल्स पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5. अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड खुलेगा।
  • स्टेप 6. इसके बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

RPSC प्रोग्रामर पद के लिए एग्जाम पैटर्न

RPSC प्रोग्रामर पद के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सटोटल मार्क्सटोटल क्वेश्चनड्यूरेशन
Paper I100 1202 hours 
Paper II

यह भी पढ़ें: NICL AO Mains Exam Date 2024: 274 पदों पर वैकेंसी के लिए 6 जुलाई को होगा एग्जाम, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

उम्मीद है कि RPSC Programmer Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*