राजस्थान बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (RBSE) ने 2024 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल जारी कर दिया है। पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानी rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरा शेड्यूल देख सकते हैं।
12 अगस्त से शुरू होंगे सप्लीमेंट्री एग्जाम
जानकारी के मुताबिक राजस्थान बोर्ड की सप्लीमेंट्री की परीक्षा 12 अगस्त से शुरू होगी और 14 अगस्त 2024 को समाप्त होगी। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी और 11:45 बजे तक चलेगी।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 26 जुलाई 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
ऐसे चेक करें राजस्थान बोर्ड सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल
यहाँ राजस्थान बोर्ड के सप्लीमेंट्री एग्जाम का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स बताए जा रहे हैं :
- स्टेप 1: आरबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- स्टेप 2: होमपेज पर ‘न्यूज’ सेक्शन के तहत ‘सप्लीमेंट्री परीक्षा टाइम टेबल 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- स्टेप 3: स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा।
- स्टेप 4: कक्षा 10 और 12 के सप्लीमेंट्री एग्जाम का पूरा शेड्यूल देखें।
- स्टेप 5: छात्र चाहे तो सप्लीमेंट्री एग्जाम के शेड्यूल को डाउनलोड करके भविष्य के लिए संभालकर रख सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines (26 July) : स्कूल असेंबली के लिए 26 जुलाई की मुख्य समाचार सुर्खियां
ऐसे ही अन्य न्यूज़ अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।