बाल श्रम एक ऐसी कुप्रथा है जो बच्चों से उनका बचपन छीनकर, किसी भी समाज का भविष्य बिगाड़ सकता है। समाज को बाल श्रम के विरुद्ध संगठित करने में बाल श्रम पर विचार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। बालश्रम को रोकने के लिए हर साल विश्व भर में 12 जून को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य बाल श्रम के खिलाफ वैश्विक जागरूकता पैदा करना और इस जघन्य प्रथा को खत्म करना होता है। विद्यार्थी जीवन में छात्रों को ऐसे विचार जरूर पढ़ने चाहिए जो समाज में बालश्रम के विरुद्ध जागरूकता फैलते हैं। इस ब्लॉग के माध्यम से आप को Quotes on Child Labour in Hindi में पढ़ने का अवसर मिलेगा, जो आपको बाल श्रम के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करेंगे।
This Blog Includes:
बाल श्रम निषेध पर विचार – Quotes on Child Labour in Hindi
बाल श्रम निषेध पर विचार (Quotes on Child Labour in Hindi) कुछ इस प्रकार हैं:
- बाल श्रम एक ऐसा जघन्य अपराध है, जिसकी जड़ों में आज ही मट्ठा डालना बहुत जरूरी है।
- बाल श्रम एक ऐसी व्यवस्था है जो समाज को विनाश के पथ पर आगे बढ़ाती है।
- बाल श्रम को समय रहते जड़ से मिटा देना ही बेहतर है, ताकि समाज को सही रास्ते पर ले जाय सके।
- बाल श्रम को बढ़ावा देने वाला समाज ही बच्चों के बचपन को जीते जी मार देता है।
- बाल श्रम जैसी कुप्रथा से किनारे करने पर ही हम जीवन को सुखद बना सकते हैं।
यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी
विद्यार्थियों के लिए Quotes on Child Labour in Hindi
विद्यार्थी जीवन में विद्यार्थियों के लिए Quotes on Child Labour in Hindi पढ़ने का अवसर मिलेगा। विद्यार्थियों के लिए Quotes on Child Labour in Hindi कुछ इस प्रकार हैं:
- विद्यार्थी जीवन को बेहतर बनाने का अधिकार सभी का समान रूप से है, इसके लिए बाल श्रम को रोकना अनिवार्य है।
- बाल श्रम के विरोध में आवाज उठाने का दायित्व हर विद्यार्थी का है, इस बात का ज्ञान सभी विद्यार्थियों को होना चाहिए।
- शिक्षित समाज ही बाल श्रम जैसी कुप्रथा के साथ लड़ सकता है और इसको जड़ से मिटा सकता है।
- शिक्षा पाने का सभी का समान अधिकार होता है, बाल श्रम के बोझ तले इससे किनारा नहीं करना चाहिए।
- शिक्षा के माध्यम से ही बाल श्रम जैसी कुप्रथाओं के खिलाफ समाज को संगठित किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!
बाल श्रम निषेध पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार
बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर आपको बाल श्रम निषेध पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार पढ़ने का मौका मिलेगा। बाल श्रम निषेध पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं:
- “बाल श्रम एक अभिशाप है। यह राष्ट्र को कमजोर बनाता है।” – महात्मा गांधी
- “बच्चे देश का भविष्य हैं। हमें उन्हें काम करने के लिए मजबूर करने के बजाय उन्हें शिक्षा देनी चाहिए।” – सचिन तेंदुलकर
- “बाल श्रम मानवता के खिलाफ अपराध है। हमें हर बच्चे को शिक्षा और बेहतर जीवन का अधिकार देना होगा।” – कैलाश सत्यार्थी
- “हर बच्चे को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है। बाल श्रम इस अधिकार का हनन करता है।” – मलाला यूसुफजई
- “बाल श्रम एक शर्म की बात है। हमें मिलकर इस शर्म को मिटाना होगा।” – अमिताभ बच्चन
यह भी पढ़ें : पढ़िए बिपिन चंद्र पाल के प्रेरक कथन, जो आपके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएंगे!
बाल श्रम निषेध पर सामाजिक विचार
बाल श्रम निषेध पर सामाजिक विचार (Quotes on Child Labour in Hindi) समाज को बाल श्रम को रोकने के लिए जागरूक करने का प्रयास करेंगे। बाल श्रम निषेध पर सामाजिक विचार कुछ इस प्रकार है:
- समाज में सामाजिक-आर्थिक असमानता को बढ़ाने का काम बाल श्रम करता है, इसकी रोकथाम के लिए समाज का संगठित होना आवश्यक है।
- आर्थिक तौर पर समाज की बिगड़ती व्यवस्था को देखकर ही बच्चे बाल श्रम को मजबूर होते हैं, हमें समाज के इस ताने-बाने को सुरक्षित रखना चाहिए।
- शासन-प्रशासन का भी दायित्व बनता है कि समाज में व्याप्त कुरीतियां जैसे बाल श्रम को मिटाना जरुरी हो जाता है।
- समाज के उत्थान के लिए हमें बाल श्रम को नैतिक रूप से गलत और अमानवीय मानना चाहिए।
- बच्चों को शोषण से बचाना और उन्हें शिक्षा, खेल और विकास के अवसर प्रदान करना समाज का नैतिक दायित्व है।
यह भी देखें : धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको इस ब्लॉग में बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर Quotes on Child Labour in Hindi को पढ़ने का अवसर मिला होगा, जिनका उद्देश्य समाज को बच्चों के अधिकारों के संरक्षण के लिए जागरूक करना है। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।