Queen’s University Belfast History : ‘रसेल ग्रुप’ की मेंबर क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट का इतिहास

1 minute read
Queen's University Belfast History in Hindi

Queen’s University Belfast History in Hindi : क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट को दुनिया के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक माना जाता है। यह प्रतिष्ठित रसेल ग्रुप यूके का भी मेंबर है। यह यूनिवर्सिटी रिसर्च व एजुकेशन में अग्रणी है और QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 के अनुसार क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट 206वें स्थान पर है। बता दें कि विश्वविद्यालय तीन क्वींस कॉलेजों से बना था – कॉर्क, गॉलवे और बेलफास्ट में। सन् 1845 में रॉयल चार्टर द्वारा क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट की स्थापना के बाद से इसने दुनिया के कई देशों के स्टूडेंट्स को आकर्षित किया है। 

इस ब्लाॅग में क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट का इतिहास और इससे जुड़े रोचक तथ्यों के बारे में विस्तार से बताया गया है।

वर्षक्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट का इतिहास
1810रॉयल बेलफास्ट एकेडमिक इंस्टिट्यूट की सीखने की परंपरा को अपनाया
1845रॉयल चार्टर द्वारा क्वीन्स काॅलेज की स्थापना
1849मुख्य भवन का डिजाइन किया गया
1908विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया

80 से ज़्यादा देशों से पढ़ाई के लिए आते हैं छात्र

क्वीन्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेलफ़ास्ट को क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट के नाम से जाना जाता है। यह उत्तरी आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम में एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है। क्वीन्स यूनिवर्सिटी 300 एकेडमिक डिग्री ऑफर करती हैं। एक प्रतिष्ठित रसेल ग्रुप यूके विश्वविद्यालय,  क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट में 90 से ज़्यादा देशों से 25,000 छात्र, 4,000 कर्मचारी और दुनिया भर से 2,00,000 ग्रेजुएट्स हैं। क्वीन में छात्रों की संख्या का 15 प्रतिशत हिस्सा 80 से ज़्यादा अलग-अलग देशों से है।

175 वर्ष से ज़्यादा पुरानी विरासत के साथ यूके के अग्रणी विश्वविद्यालय में से एक

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफ़ास्ट 175 वर्ष से ज़्यादा पुरानी विरासत के साथ यूके के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक हैं। इसके इतिहास को देखा जाए तो विश्वविद्यालय तीन क्वींस कॉलेजों-  कॉर्क, गॉलवे और बेलफास्ट से बना था। हालांकि यह आयरलैंड के उत्तर में पहला विश्वविद्यालय था, लेकिन क्वीन्स ने सीखने की एक परंपरा को अपनाया जो 1810 में बेलफास्ट एकेडमिक इंस्टिट्यूट की स्थापना से जुड़ी है।

1845 में क्वींस कॉलेज, बेलफास्ट के रूप में मिला चार्टर

संस्थान को पहली बार 1845 में क्वींस कॉलेज, बेलफास्ट के रूप में चार्टर किया गया था, जब यह आयरलैंड के क्वीन्स विश्वविद्यालय के हिस्से के रूप में एक साथ स्थापित क्वीन्स कॉलेज, कॉर्क और क्वीन्स कॉलेज, गॉलवे से जुड़ा था। 

1849 में ओपन हुआ था क्वीन्स कॉलेज, बेलफास्ट

1849 में क्वीन्स कॉलेज, बेलफास्ट ओपन किया गया था। शानदार मुख्य इमारत को 1849 में सर चार्ल्स लैनियन ने डिजाइन किया था। बेलफास्ट कैसल, क्रुमलिन रोड जेल और कस्टम्स हाउस जैसे बेलफास्ट के अन्य ऐतिहासिक स्थलों को डिजाइन करने का काम भी उन्हीं का था। तब से लेकर अब तक यूनिवर्सिटी एस्टेट में 300 से ज़्यादा इमारतें हो गई हैं। इसके उद्घाटन के समय इसमें 23 प्रोफेसर और 195 छात्र थे। 

1908 में मिला विश्वविद्यालय का दर्जा

संस्थान के प्रारंभिक वर्षों में सबसे महत्वपूर्ण तिथि 1908 थी, जब तीन क्वींस कॉलेज और रॉयल विश्वविद्यालय (जिसने 1879 में आयरलैंड में क्वींस विश्वविद्यालय का स्थान लिया था) को भंग कर दिया गया और उनके स्थान पर बेलफास्ट की क्वींस यूनिवर्सिटी और आयरलैंड की राष्ट्रीय यूनिवर्सिटी को स्थापित किया गया। 1909 में यहां लगभग 600 छात्र थे, जिनमें से अधिकांश उल्स्टर के ऐतिहासिक नौ काउंटियों से आए थे।

2009 में ओपन की गई मैकक्ले लाइब्रेरी 

20 जून 2006 को यूनिवर्सिटी ने रिसर्च और रिक्रूटमेंट पर ध्यान केंद्रित करते हुए £259 मिलियन के निवेश कार्यक्रम की घोषणा की। इससे एक नया विश्वविद्यालय पुस्तकालय- मैकक्ले लाइब्रेरी को बोस्टन स्थित आर्किटेक्ट शेपली बुलफिंच ने बेलफास्ट आर्किटेक्ट्स, रॉबिन्सन पैटरसन पार्टनरशिप के साथ मिलकर डिजाइन किया था और जुलाई 2009 में खोला गया था। 

यह भी पढ़ें- क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट में पढ़ने का सपना छात्र क्यों देखते हैं?

2010 में एंसिन इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर की शुरुआत

जून 2010 में विश्वविद्यालय ने सीगेट टेक्नोलॉजी के साथ £7.5 मिलियन के एंसिन इंटरनेशनल रिसर्च सेंटर के शुभारंभ की घोषणा की। उस वर्ष भी क्वींस उत्तरी आयरलैंड में सबसे बड़े इंप्लायर्स में से एक था। 

वर्तमान में स्टूडेंट्स के लिए 350 से अधिक कोर्सेज ऑफर कर रहा क्वीन्स

वर्तमान में क्वीन्स यूनिवर्सिटी के दो संबद्ध विश्वविद्यालय कॉलेज हैं- सेंट मैरी यूनिवर्सिटी कॉलेज और स्ट्रैनमिलिस यूनिवर्सिटी कॉलेज। आपको बता दें कि क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट स्टूडेंट्स के लिए 350 से अधिक कोर्सेज ऑफर करता है। क्वींस यूनिवर्सिटी बेलफास्ट की स्वीकृति दर लगभग 33 प्रतिशत है।

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट : नोटेबल एलुमनाई

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट के नोटेबल एलुमनाई इस प्रकार हैं –

मैरी मैकलेज़आयरलैंड की पूर्व राष्ट्रपति
सीमस हेनीनोबेल पुरस्कार विजेता कवि
लॉर्ड ट्रिम्बलराजनीतिज्ञ
थॉमस एंड्रयूजक्वीन्स विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान के लंबे समय तक प्रोफेसर
पैट्रिक कील्टी काॅमेडियन और प्रजेंटर। 

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट से जुड़े रोचक तथ्य

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट का इतिहास (Queen’s University Belfast History in Hindi) जितना जानकारीपूर्ण था, उतने ही रोचक हैं इस यूनिवर्सिटी से जुड़े तथ्य हैं जो यहां दिए गए हैंः

  • बेलफास्ट, कॉर्क और गॉलवे में क्वीन्स कॉलेज की स्थापना को और एक विश्वविद्यालय के रूप में क्वीन्स के इतिहास की शुरुआत को 175 वर्ष हो चुके थे।
  • एक प्रेस्बिटेरियन मंत्री और शिक्षाविद रेव थॉमस हैमिल्टन क्वीन्स के पहले कुलपति थे।
  • क्वनीन्स से जुड़ा सर विलियम व्हिटला हॉल 1949 में खोला गया था।
  • क्वीन्स के चांसलरों में नाट्य निर्माता सर टायरोन गुथरी भी शामिल हैं।
  • विश्व प्रसिद्ध कवि और क्वीन्स विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र सीमस हेनी को 1995 में साहित्य के लिए नोबेल पुरस्कार मिला।
  • उत्तरी आयरलैंड के पूर्व प्रथम मंत्री लॉर्ड ट्रिम्बल को 1998 में नोबेल शांति पुरस्कार मिला।
  • क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट, ब्रिटेन के 24 अग्रणी अनुसंधान गहन (research intensive universities) विश्वविद्यालयों के प्रतिष्ठित रसेल समूह का हिस्सा है।
  • क्वीन्स वैश्विक रूप से जुड़ा हुआ है और दुनिया भर में रणनीतिक साझेदारियों के साथ नेटवर्क में है। 
  • कवीन्स को 2020 में ऑक्टोपस वेंचर्स द्वारा उद्यमशीलता प्रभाव के लिए यूके में प्रथम स्थान पर रखा गया था।
  • कवीन्स बेलफ़ास्ट के केंद्र में स्थित हैं, जिसे 2018 में दुनिया में घूमने के लिए नंबर-1 कहा गया था।

संबंधित ब्लाॅग्स

History of Harvard UniversityOxford University History
University of Bristol History Cambridge University History
Coventry University HistoryUniversity of Liverpool History

FAQs

क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट की स्वीकृति दर क्या है?

क्वीन्स यूनिवर्सिटी की स्वीकृति दर 21 प्रतिशत है।

क्या क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट आइवी लीग स्कूल है?

यह रसेल ग्रुप (यूके की आइवी लीग) का सदस्य है।

क्या क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट सार्वजनिक या निजी है?

क्वीन्स यूनिवर्सिटी ऑफ़ बेलफास्ट उत्तरी आयरलैंड, यूनाइटेड किंगडम में एक सार्वजनिक शोध विश्वविद्यालय है।

उम्मीद है कि इस ब्लाॅग में आपको क्वीन्स यूनिवर्सिटी बेलफास्ट का इतिहास (Queen’s University Belfast History in Hindi) की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ऐसे ही अन्य स्टडी अब्रॉड से संबंधित ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहे।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*