Premchand ki Kahaniyan | जानिए प्रेमचंद की कहानियों के नाम के बारे में

1 minute read
जानिए प्रेमचंद की कहानियों के नाम के बारे में

धनपत राय श्रीवास्तव को प्रेमचंद के आधार पर मुंशी प्रेमचंद के नाम से जाना जाता है। प्रेमचंद एक भारतीय लेखक थे जो अपने आधुनिक हिंदुस्तानी साहित्य के लिए प्रसिद्ध थे। प्रेमचंद हिंदी और उर्दू सामाजिक कथा साहित्य के अग्रणी थे। कई बार हिंदी की परीक्षाओं या इंटरव्यू में प्रेमचंद के बारे में पूछा जाता है, इसलिए इस ब्लाॅग में हम प्रेमचंद की कहानियों के नाम के बारे में जानेंगे।

प्रेमचंद की कहानियों के नाम

प्रेमचंद हिंदी और उर्दू के लिए जाने जाते हैं। प्रेमचंद की पहली प्रकाशित कृति उर्दू में है और इसका नाम सोजेवतन है। प्रेमचंद की कहानियों के नाम इस प्रकार हैः 

  • ज्‍योति
  • जेल
  • मां
  • देवी
  • दण्ड
  • झांकी
  • तेंतर
  • अमृत
  • अन्धेर
  • पुत्र-प्रेम
  • इस्तीफा
  • ईदगाह
  • आल्हा
  • शूद्र
  • शान्ति
  • नशा
  • नेकी
  • जुलूस
  • कवच
  • कातिल
  • उद्धार
  • कौशल़
  • लैला
  • विजय
  • विश्वास
  • शंखनाद
  • समर यात्रा
  • समस्या
  • स्‍वामिनी
  • मनावन
  • ममता
  • मिलाप
  • त्रिया-चरित्र
  • आत्माराम
  • राजहठ
  • क्रिकेट मैच
  • पैपुजी
  • प्रतिशोध
  • नैराश्य
  • प्रेम-सूत्र
  • प्रायश्चित
  • परीक्षा
  • बड़े बाबू
  • नाग-पूजा
  • निर्वासन
  • बोहनी
  • दो सखियां
  • धिक्कार
  • तिरसूल
  • पर्वत-यात्रा।

प्रेमचंद के बारे में

मुंशी प्रेमचंद का जन्म 31 जुलाई 1880 को बनारस के निकट एक सुदूर कस्बे लमही में हुआ था। प्रेमचंद एक साधारण पृष्ठभूमि और छोटे परिवार से थे। उनके दादा गुरु सहाय राय एक पटवारी थे, और पिता अजायब राय एक पोस्टमास्टर थे। उनका जीवन बचपन से ही चुनौतियों से भरा रहा। जब प्रेम चंद केवल 8 वर्ष के थे, तब उनकी मां की बीमारी से मृत्यु हो गई। बता दें कि प्रेमचंद ने अपनी औपचारिक स्कूली शिक्षा 7 साल की उम्र में लेमही, बनारस के एक साधारण मदरसे में शुरू की थी।

संबंधित ब्लाॅग्स

प्रेमचंद की प्रमुख रचनाएं क्या हैं?प्रेमचंद का जन्म कब हुआ था?
प्रेमचंद की कविताएंप्रेमचंद का साहित्य परिचय क्या है?
जानिये प्रेमचंद उपन्यास लिस्ट के बारे मेंप्रेमचंद का पहला उपन्यास कौनसा था?

FAQs

प्रेमचंद की कुल कितनी कहानी है?

प्रेमचंद ने लगभग 300 कहानियां लिखी थीं।


प्रेमचंद ने कुल कितने नाटक लिखें?

प्रेमचंद ने कुल तीन नाटक लिखे थे।


प्रेमचंद की प्रथम कहानी का नाम क्या है?

प्रेमचंद के द्वारा लिखी गई सबसे पहली प्रकाशित हुई कहानी का नाम बड़े घर की बेटी था।

आशा है कि इस ब्लाॅग में आपको प्रेमचंद उपन्यास लिस्ट पता चली होगी। इसी तरह के अन्य ब्लाॅग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*