पन्ने रंगना मुहावरे का अर्थ (Panne Rangna Muhavare Ka Arth) समय नष्ट करना होता है। जब कोई व्यक्ति किसी अनावश्यक कार्य करके अपना समय नष्ट करता है तो ऐसी स्थिति में पन्ने रंगना मुहावरे का प्रयोग किया जाता है। इस ब्लाॅग में आप पन्ने रंगना मुहावरे का अर्थ, वाक्यों में प्रयोग और इसके भाव के बारे में जानेंगे।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे ‘मुहावरा’ कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा-सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
पन्ने रंगना मुहावरे का अर्थ क्या है?
पन्ने रंगना मुहावरे का हिंदी अर्थ (Panne Rangna Muhavare Ka Arth) समय नष्ट करना होता है।
पन्ने रंगना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
पन्ने रंगना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग इस प्रकार है-
- केतन ने रोहित को बेकार के काम लगे देखा तो बोला कि ढंग का काम करने की बजाय वह सिर्फ पन्ने ही रंग रहा है।
- महिमा ने पिता के साथ कड़ी मेहनत करके व्यवसाय को आगे बढ़ाया तो सभी ने कहा कि पन्ने रंगने से बेहतर है अपने काम में जी-जान से जुटना।
- शेखर के दादाजी ने काॅलेज में केवल पन्ने रंगते हुए देखा तो बोले कि पढ़ाई करके ही आगे बढ़ा जा सकता है।
- छात्रों ने कक्षा में अध्यापक से पन्ने रंगना मुहावरे के बारे में पूछा।
- किशन की बेकार की बातें सुनकर उसके दोस्तों ने कहा कि पन्नें रंगने के अलावा भी कुछ कर लो।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि आपको पन्ने रंगना मुहावरे का अर्थ (Panne Rangna Muhavare Ka Arth) के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। हिंदी मुहावरों के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।