OUAT Exam Date 2024: 22 मई को जारी होगा एडमिट कार्ड, 4 से 6 जून में है एग्जाम

1 minute read
OUAT Exam Date 2024

OUAT Exam Date 2024 जारी कर दी गई हैं। यह एग्जाम 4 से 6 जून में आयोजित कराया जाएगा। 22 मई को इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा। OUAT के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट 15 अप्रैल थी। वहीं एप्लिकेशन फीस भरने की लास्ट डेट 16 अप्रैल थी। इस एग्जाम का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी किया जाएगा। OUAT की फुलफॉर्म ओडिशा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर & टेक्नोलॉजी होती है।

OUAT Exam Date 2024

इस संस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी साझा कर दी गई है। नीचे टेबल के माध्यम से ब्यौरा दिया गया है-

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
20 मई – 15 जून 24OUAT एंट्रेंस एग्जाम एप्लिकेशन फॉर्म B
22 मई – 6 जून 24OUAT एंट्रेंस एग्जाम 2024 एडमिट कार्ड
04 जून – 6 जून 24OUAT Exam Date 2024
जून 24OUAT एंट्रेंस एग्जाम आंसर की
10 जुलाई 24एंट्रेंस एग्जाम के स्कोर रिजल्ट
20 जुलाई 24OUAT एंट्रेंस एग्जाम रिजल्ट रैंक डिक्लेरेशन
12 अगस्त – 28 अगस्त 24OUAT एंट्रेंस एग्जाम काउंसलिंग

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (24 April) : स्कूल असेंबली के लिए 24 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां

OUAT के लिए एग्जाम पैटर्न

OUAT के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सटोटल मार्क्स
फिजिक्स66
केमिस्ट्री66
मैथ्स/बायोलॉजी68
टोटल200
  • एग्जाम मोड: OUAT 2024 परीक्षा ऑनलाइन मोड के माध्यम से आयोजित की जाएगी।
  • प्रश्न प्रकार: प्रश्न पत्र में बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे।
  • माध्यम: परीक्षा अंग्रेजी माध्यम भाषा में होगी।
  • अवधि: उम्मीदवारों को पेपर हल करने के लिए 2 घंटे का समय मिलेगा।
  • मार्किंग स्कीम: प्रत्येक सही उत्तर पर +1 अंक होगा और प्रश्न पत्र में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

OUAT के द्वारा कोर्सेज में होने वाले एडमिशन

UG कोर्सेजPG कोर्सेजPhD कोर्सेज
BSc (Agriculture)MSc (Botany)PhD in Physics
BSc (Forestry)MSc (Chemistry)PhD in Chemistry
BSc (Horticulture)MSc (Mathematics)PhD in Mathematics
BVSc & AHMSc (Microbiology)PhD in Botany
BTech (Agril. Engg)MSc (Physics)PhD in Zoology
BFScMSc (Zoology)PhD in Microbiology
BSc (Home Science)MSc (Biotechnology)
MSc (Computer Science)

यह भी पढ़ें- आज का इतिहास – Today History in Hindi

OUAT एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

OUAT एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने लिए नीचे स्टेप्स दिए गए हैं-

  • OUAT की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएंगे।
  • विश्वविद्यालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर “डाउनलोड OUAT 2024 एडमिट कार्ड” लिंक पर क्लिक करें।
  • आवेदन संख्या, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर या यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और “सबमिट” टैब पर क्लिक करें।
  • OUAT UG एडमिट कार्ड 2024 आपके डिवाइस की स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • एडमिट कार्ड पर उल्लिखित सभी विवरण जांचें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए OUAT 2024 एडमिट कार्ड की 2 प्रतियां डाउनलोड करें।

OUAT के लिए एग्जाम सेंटर्स

OUAT के लिए एग्जाम सेंटर्स के नाम नीचे दी गई हैं-

AngulBalangir
BalasoreBargarh
BaripadaBerhampur
BhadrakBhawanipatna
BhubaneswarCuttack
RourkelaSambalpur
DhenkanalJagatsinghpur
JajpurJeypore
JharasugudaKendrapara
KeonjharKhurda
PurlRayagada
NayagarhPhulbani

OUAT एग्जाम रिजल्ट

OUAT एग्जाम रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। OUAT एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट 10 जुलाई को जारी कर दिया जाएगा।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*