नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट- पीजी 2024 की आंसर की 5 अप्रैल को जारी कर दी है। इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर सीयूईटी पीजी आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीयूईटी पीजी परीक्षा का आयोजन 11 मार्च से 28 मार्च, 2024 के बीच किया गया था। परीक्षा के लिए दुनियाभर में लगभग 572 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस बीच अब आयोग द्वारा सीयूईटी पीजी की आंसर की 2024 के साथ ही प्रश्न पत्र और रिस्पॉन्स शीट भी जारी कर दी गयी है। उम्मीदवार इसे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर इस लेख में दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (7 April) स्कूल असेंबली के लिए 7 अप्रैल की मुख्य समाचार सुर्खियां
CUET PG 2024 Answer Key Released : ऐसे करें डाउनलोड
CUET PG 2024 Answer Key डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखत स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले उम्मीदवार लो CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर आपको CUET PG Answer Key 2024 का लिंक दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ़ बर्थ आदि दर्ज कर, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको CUET PG आंसर की स्क्रीन पर दिखने लगेगी।
- इसे डाउनलोड कर लें।
- भविष्य के लिए इसकी एक हार्ड कॉपी निकाल लें।
CUET PG 2024 Answer Key डायरेक्ट लिंक
इस तारीख तक करवाएं सीयूईटी पीजी पर आपत्ति दर्ज
बता दें कि जो उम्मीदवार सीयूईटी पीजी आंसर-की पर आपत्ति दर्ज करवाना चाहते हैं उनको प्रति प्रश्न की फीस के तौर पर 200 रुपये जमा करवाने होंगे। सीयूईटी पीजी आंसर की 2024 पर आपत्ति दर्ज करवाने की सुविधा 7 अप्रैल 2024 (रात 11:00 बजे तक) ही उपलब्ध है। उम्मीदवार सीयूईटी पीजी आंसर की आपत्ति दर्ज फीस का भुगतान डेबिट कार्ड/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग/ यूपीआई के जरिए कर सकते हैं। वहीं अगर उम्मीदवार सीयूईटी पीजी 2024 से संबंधित किसी भी परेशानी का सामना करते हैं तो वह 011-40759000 पर कॉल या [email protected] पर ईमेल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें : Today’s Current Affairs in Hindi | 06 अप्रैल 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)
ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।