NMMS Scholarship: NMMS स्कॉलरशिप से जुड़ी संपूर्ण जानकारी, लाभ और उद्देश्य

1 minute read
एनएमएमएस स्कॉलरशिप

NMMS Scholarship: जिस दुनिया में शिक्षा को सबसे कीमती संपत्ति माना गया है, वहां जनसंख्या का एक बड़ा हिस्सा ऐसा है जो बुनियादी प्राथमिक स्तर की शिक्षा का खर्च भी नहीं उठा सकता। ये दुखद है कि इतने मेधावी और होशियार छात्रों को सिर्फ इसलिए स्कूल छोड़ना पड़ता है क्योंकि परिवार के वित्तीय संकट के कारण वो उच्च शिक्षा का खर्च नहीं उठा पाते। इसका संज्ञान लेते हुए भारत सरकार ने प्रतिभाशाली छात्रों के लिए एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) की शुरूआत की है। ये छात्रवृत्ति उन छात्रों की मदद के लिए है जिनमें पढ़ने और उच्च शिक्षा प्राप्त करने की प्रबल इच्छा है।

This Blog Includes:
  1. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के बारे में
  2. एनएमएमएस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य
  3. एनएमएमएस आवेदन तिथियां 2024-25
  4. एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 – स्टेट वाइज आवेदन तिथियां
  5. एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 की ऑफलाइन आवेदन तिथियां
    1. नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024
  6. एनएमएमएस स्कॉलरशिप राशि का विवरण
  7. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यताएं
  8. एनएमएमएस स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया
  9. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक नियम
  10. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया
  11. एनएमएमएस स्कॉलरशिप चयन परीक्षा का एग्जामिनेशन पैटर्न
  12. एनएमएमएस स्कॉलरशिप परिणामों की घोषणा
  13. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  14. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लाभ
  15. FAQs
कार्यक्रमविवरण
छात्रवृत्ति का नामएनएमएमएस
एनएमएमएस फुल फॉर्म नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप
छात्रवृत्ति प्रदातामानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अतंर्गत स्कूली शिक्षा और लिटरेसी डिपार्टमेंट
इनके लिए लागूआर्थिक रूप से कमजोर परिवारों से संबंधित छात्र जो कक्षा 9 से शुरू होने वाली माध्यमिक शिक्षा को जारी रखने के इच्छुक हैं। यह छात्रवृत्ति कक्षा 12 तक के लिए भी होती है।
छात्रवृत्ति राज्यअखिल भारतीय
छात्रवृत्ति की कुल संख्या100,000
छात्रवृत्ति राशिINR 12 हजार/सालाना
छात्रवृत्ति समापन तिथिराज्य अनुसार बदलती है (नवंबर से जनवरी 2021)
एनएमएमएस परिणाम तिथिजनवरी से मार्च 2021 तक
संपर्क विवरणफोन : 0210-6619540  ईमेल : [email protected]
आवेदन का तरीकाऑनलाइन, राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
ऑफिशियल वेबसाइटhttps://mhrd.gov.in/nmms 
एप्लीकेशन मोड-ऑनलाइन
-ऑफलाइन
परीक्षा अवधि3 घंटे
This Blog Includes:
  1. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के बारे में
  2. एनएमएमएस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य
  3. एनएमएमएस आवेदन तिथियां 2024-25
  4. एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 – स्टेट वाइज आवेदन तिथियां
  5. एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 की ऑफलाइन आवेदन तिथियां
    1. नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024
  6. एनएमएमएस स्कॉलरशिप राशि का विवरण
  7. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यताएं
  8. एनएमएमएस स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया
  9. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक नियम
  10. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया
  11. एनएमएमएस स्कॉलरशिप चयन परीक्षा का एग्जामिनेशन पैटर्न
  12. एनएमएमएस स्कॉलरशिप परिणामों की घोषणा
  13. परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज
  14. एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लाभ
  15. FAQs

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के बारे में

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) की केंद्र स्तर पर शुरूआत की थी। ये छात्रवृत्ति आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान करने के लिए बनाई गई। सालाना 12,000 रुपए की राशि प्रदान कर इस छात्रवृत्ति का उद्देश्य ग़रीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य

एनएमएमएस स्कॉलरशिप का प्रमुख उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट दर को कम करना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और समाज के सभी वर्गों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करना है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उन छात्रों को अपने सपने पूरा करने की हिम्मत मिलती है, जो धन के आभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं।

एनएमएमएस आवेदन तिथियां 2024-25

यहां पर एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) 2024-25 की ऑन-गोईंग एप्लीकेशन की तिथियां दी गई हैं-

राज्य अमेरिकाआवेदन प्रारंभ तिथिआवेदन की समय सीमा
एनएमएमएस दिल्ली27 अगस्त 202421 सितंबर 2024
एनएमएमएस आंध्र प्रदेश5 अगस्त 20246 सितंबर 2024
एनएमएमएस हरियाणा20 अगस्त 202410 अक्टूबर 2024
एनएमएमएस उत्तर प्रदेश5 अगस्त 20245 सितंबर 2024
एनएमएमएस कर्नाटक19 अगस्त 20245 सितंबर 2024
एनएमएमएस नागालैंड19 जुलाई 202431 अगस्त 2024
एनएमएमएस चंडीगढ़14 अगस्त 202430 सितंबर 2024
एनएमएमएस हिमाचल प्रदेश1 अगस्त 202416 सितंबर 2024
एनएमएमएस तेलंगाना13 अगस्त 202411 सितंबर 2024
एनएमएमएस मेघालय20 अगस्त 202427 सितंबर 2024
एनएमएमएस पश्चिम बंगाल15 जुलाई 202427 अगस्त 2024

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 – स्टेट वाइज आवेदन तिथियां

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 के लिए स्टेट वाइज आवेदन तिथियां निम्नलिखित हैं, जिसकी तिथियां संभावित है –

  • एनएमएमएस पंजाब – 25 जनवरी 2025
  • एनएमएमएस तमिलनाडु – 27 दिसंबर 2024
  • एनएमएमएस असम – 30 अक्टूबर 2024
  • एनएमएमएस ओडिशा – 10 सितंबर 2024
  • एनएमएमएसएस चंडीगढ़ – 30 सितंबर 2024
  • एनएमएमएस नागालैंड – 31 अगस्त 2024
  • एनएमएमएस बिहार – 9 नवंबर 2024
  • एनएमएमएस गुजरात – 1 मार्च 2025
  • एनएमएमएस आंध्र प्रदेश – 6 सितंबर 6, 2024
  • एनएमएमएस कर्नाटक – 5 सितंबर 2024
  • एनएमएमएस महाराष्ट्र – 23 अगस्त 2024 (बिना विलंब शुल्क के) | 3 सितंबर 2024 (विलंब शुल्क के साथ)
  • एनएमएमएस झारखंड – 16 नवंबर 2024
  • एनएमएमएस छत्तीसगढ़ – 6 सितंबर 2024

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 की ऑफलाइन आवेदन तिथियां

एनएमएमएस स्कॉलरशिप 2024-25 की ऑफलाइन आवेदन तिथियां की जानकारी कुछ इस प्रकार हैं –

  • एनएमएमएस पुडुचेरी – 20 फरवरी 2025
  • एनएमएमएस जेके – 8 मार्च 2025
  • एनएमएमएस गोवा – अक्टूबर 2024
  • एनएमएमएस उत्तराखंड – 14 सितंबर 2024
  • एनएमएमएस राजस्थान – 5 अक्टूबर 2024

नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप 2024

2023 के लिए अनुमानित महत्वपूर्ण तिथियां नीचे दी गई हैं :

एप्लीकेशन फॉर्म आने की तिथि 1 अगस्त 2024
एप्लीकेशन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि31 अक्टूबर 2024
आवेदन दोषपूर्ण सत्यापन अंतिम तिथि15 नवंबर 2024 तक
संस्थान सत्यापन की अंतिम तिथि30 नवंबर 2024 तक
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीखपरीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले
परीक्षा तिथि (कुछ राज्यों के लिए भिन्न हो सकती है)दिसंबर 2024-जनवरी 2025
परिणाम की घोषणाफरवरी-मई 2025

नोट : एनएमएमएस महाराष्ट्र के लिए आवेदन की तिथियों के लिए ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए क्लिक करें।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप राशि का विवरण

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) को भारत की केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित किया जाता है। इसमें कक्षा 9-12 तक के करीब 1 लाख मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति दी जाती है जिसकी अवधि चार वर्ष से अधिक नहीं होती। हर छात्र प्रति वर्ष INR 12 हजार प्राप्त करता है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यताएं

एनएमएमएस स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) प्राप्त करने के लिए छात्रों को कुछ आवश्यक शर्तों को मानना अनिवार्य है। हर बच्चे को नीचे दी गई अनिवार्य मांगो को पूरा करना आवश्यक है-

  • कक्षा 8 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र 9 वीं कक्षा में आने में सक्षम हुआ हो। (अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट)
  • आवेदक सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल का नियमित छात्र हो।
  • छात्र के परिवार की सामूहिक आय सालाना 1.5 लाख से अधिक न हो।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप की आवेदन प्रक्रिया

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS scholarship) में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को यहां चरणबद्ध तरीके से बताया है। लेकिन, इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपने ऊपर दिए गए दिशा निर्देशों को पूरी तरह ध्यान से पढ़ लिया है। क्योंकि कोई भी गलती आपके आवेदन को रद्द कर सकती है।

नोट : आवेदन प्रक्रिया शुरू करने से पहले आपको अपने जरूरी दस्तावेज़ों की स्कैन की हुई कॉपी रखने की सलाह दी जाती है।

  1. खुद को न्यू यूज़र के तौर पर नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल में पंजीकृत करें।
  2. Central Schemes पर क्लिक करें और Department of School Education and Literacy सेलेक्ट करें।
  3. अब National Means Cum Merit Scholarship लिंक को सेलेक्ट कर अपनी आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ करें।
  4. जरूरी जानकारियाँ जैसे शैक्षणिक योग्यता, आधार कार्ड नंबर, स्कूल नामांकन संख्या, राज्य अधिवास और बैंक विवरण आदि भरे।
  5. पंजीकरण सफल होने पर आपको एप्लीकेशन आई डी दी जाएगी जिसे आप एन एसपी पर Login ID के तौर पर इस्तेमाल करेंगे। ये आईटी आपके आगे भी काम आएगी।
  6. जो छात्र कक्षा 9 या 10 में पढ़ रहे हैं उन्हें Pre-Matric scholarship के अंतर्गत आवेदन करना होगा जबकि कक्ष 11 और 12 में पढ़ने वाले छात्रों को Post-Matric scholarship के अंतर्गत आवेदन करना होगा।
  7. नाम, जन्म तिथि, ईमेल आई डी, मोबाइल नंबर और पहचान प्रमाण आदि का विवरण सावधानीपूर्वक  भरें।
  8. सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें और save as draft करें।
  9. अंतत: पूरे भर चुके आवेदन पत्र को जमा करें।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक नियम

नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप में आवेदन करने से पूर्व आवेदक को नीचे दिए गए अनिवार्य नियम व शर्तों को ध्यान में रखना जरूरी है :

  • छात्र किसी भी योजना के तहत केवल एक छात्रवृत्ति के लिए ही आवेदन कर सकता है।
  • आवेदक का किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या कोर बैंकिंग सुविधाओं वाले शेड्यूल्ड बैंक में खाता होना आवश्यक है। खाता एस बी आई SBI में हो तो बेहतर है।
  • स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए आवेदक ने कक्षा 10 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। (अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट)
  • एसबीआई  SBI सुनिश्चित करता है कि मंत्रालय से फंड आने के बाद एक बार में छात्रवृत्ति अदा कर दी जाए।
  • छात्रवृत्ति देश से बाहर के छात्रों के लिए नहीं है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए चयन प्रक्रिया

छात्रवृत्ति परीक्षा में बैठने के लिए छात्र कक्षा 7 में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पास हुआ हो (अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट)। हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश छात्रों को छात्रवृत्ति देने के लिए खुद परीक्षा का आयोजन करेगा। राज्य स्तरीय परीक्षा में निम्नलिखित टेस्ट शामिल हैं:

  • स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट (SAT) : इसमें विज्ञान, गणित, और सामाजिक विज्ञान के कक्षा 7 और 8 में पढ़ाए जाने वाले विषय शामिल हैं।
  • मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट (MAT) : मैट छात्रों की क्रिटिकल थिंकिंग और तर्क क्षमता का परीक्षण करता है। इसमें क्लासिफिकेशन, न्यूमेरिकल सीरिज़, अनैलजि, पैटर्न पर्सेप्शन, हिंडन फिगर आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप चयन परीक्षा का एग्जामिनेशन पैटर्न

यहां पर हर राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा आयोजित चयन परीक्षाओं के लिए एग्जामिनेशन पैटर्न का विस्तृत विवरण दिया गया है :

टेस्ट का नामप्रश्नों की प्रकृतिसर्वाधिक अंकप्रश्नों की संख्याअवधि (मिनट में)
MAT (मेंटल एप्टीट्यूड टेस्ट)बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs)909090
SAT (स्कोलास्टिक एप्टीट्यूड टेस्ट)बहुविकल्पीय प्रश्न 909090

नोट : लागू होने के अनुसार, विकलांग छात्रों कों अतिरिक्त समय दिया जाएगा।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप परिणामों की घोषणा

किसी भी छात्र के नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप योजना में चयनित होने के लिए निम्नलिखित शर्तें लागू हो सकती हैं :

  • छात्र को MAT और SAT, दोनों ही परीक्षाओं में संयुक्त तौर पर न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सफल होना अनिवार्य है। अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए ये कट ऑफ 32 प्रतिशत अंक का है।
  • साथ ही, छात्र ने कक्षा 7 की परीक्षाओं में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों। (अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाती है)।

परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं-

  • NMMS एडमिट कार्ड
  • सरकार जारी किया गया फोटो आईडी कार्ड या स्कूल आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लाभ

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लाभ को निम्नलिखित बिंदुओं के माध्यम से समझा जा सकता है, जो आपके सपनों को एक नई उड़ान देगा –

  • एनएमएमएस स्कॉलरशिप के माध्यम से वित्तीय सहायता के रूप में छात्रों को प्रति वर्ष 12,000 रुपये की सहायता राशि दी जाती है।
  • इसके माध्यम से शैक्षिक प्रोत्साहन को बढ़ावा देती है, आसान भाषा में समझे तो इसके माध्यमसे उच्च शिक्षा के लिए मनोबल बढ़ता है।
  • यह स्कॉलरशिप छात्रों के आत्मविश्वास में वृद्धि लाती है।

FAQs

NMMS स्कॉलरशिप क्या है?

मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRD) के अंतर्गत स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) की केंद्र स्तर पर शुरूआत की थी।

NMMS 2022 का रिजल्ट कब आएगा?

NMMS 2022 का रिजल्ट 23 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा।

परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज कौन से हैं?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए परीक्षा परीक्षा में उपस्थित होने के लिए आवश्यक दस्तावेज नीचे दिए गए हैं-
1. NMMS एडमिट कार्ड
2. सरकार जारी किया गया फोटो आईडी कार्ड या स्कूल आईडी कार्ड
3. आधार कार्ड

NMMS छात्रवृत्ति राशि कितने वर्षों के लिए?

NMMS छात्रवृत्ति राशि चार वर्ष से अधिक नहीं होती।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए वे छात्र आवेदन कर सकते हैं, जो कक्षा 8वीं में पढ़ रहे हों, जिनके माता-पिता की वार्षिक आय ₹3,50,000 या उससे कम हो तथा जिन्होंने पिछली कक्षा में कम से कम 55% (आरक्षित वर्ग के लिए 50%) अंक प्राप्त किए हों।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप का लाभ क्या है?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के लिए चयनित छात्रों को प्रतिवर्ष ₹12,000 की वित्तीय सहायता (₹1,000 प्रति माह) दी जाती है, जो उन्हें उच्च माध्यमिक शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करती है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा का पैटर्न क्या है?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप परीक्षा को दो भागों (मानसिक क्षमता परीक्षा और शैक्षिक योग्यता परीक्षा) में आयोजित किया जाता है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप में कितनी सीटें होती हैं?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप के तहत भारत में हर साल लगभग 1 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप रिजल्ट कैसे चेक करें?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र अपने राज्य की शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट या राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) को विजिट कर सकते हैं।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप का पैसा कब मिलता है?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप का पैसा हर साल चयनित छात्रों के बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से जमा की जाती है।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप से जुड़ी शिकायतें कैसे दर्ज करें?

एनएमएमएस स्कॉलरशिप से जुड़ी शिकायतें NSP पोर्टल पर लॉगिन करके या योजना के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करके दर्ज कराई जा सकती हैं।

हमें उम्मीद है किआपको एनएमएमएस स्कॉलरशिप से जुड़ी सभी जानकारी इस ब्लॉग में मिल गयी होगी। इसी तरह के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए बने रहिये Leverage Edu के साथ।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*

3 comments