5 जून 2023 को जारी की गई नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF Rankings 2023) की मेडिकल केटेगरी में नई दिल्ली में स्थित ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) एक बार फिर पहली रैंक पर बना हुआ है।
क्या रहे थे पैरामीटर्स जिनके आधार पर AIIMS बना नंबर वन?
AIIMS का नंबर वन चुना जाना मेडिकल एजुकेशन, रिसर्च और हेल्थकेयर पर आधारित था। AIIMS दिल्ली ने 100 में से 94.32 अंक हासिल किए थे। AIIMS दिल्ली के चीफ डॉ श्रीनिवास ने कहा कि AIIMS ने लगातार हाई स्टैंडर्ड्स स्थापित किए हैं और देश के मेडिकल सिनेरियो को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
अन्य मेडिकल कॉलेज की रैंक
चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, वेल्लोर के क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज और नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ मेन्टल हेल्थ & न्यूरो साइंसेज (NIMHANS बैंगलोर) ने क्रमशः दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया है। पिछले साल की तरह इन सभी इंस्टीट्यूट्स ने इस साल भी कमोबेश रैंक हासिल की है।
जवाहरलाल इंस्टिट्यूट ऑफ पोस्ट-ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन & रिसर्च ने इस वर्ष एक रैंक की छलांग लगाते हुए छठा स्थान प्राप्त किया है। वहीं यूपी में स्थित बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) इस वर्ष आठवें स्थान पर आ गया है जबकि पिछले साल इस संस्थान की पांचवीं रैंक थी।
NIRF Rankings 2023: भारत के टॉप 10 मेडिकल इंस्टीट्यूट्स की लिस्ट
- ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
- पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
- क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो साइंसेज, बैंगलोर
- जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
- अमृता विश्व विद्यापीठम
- संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज
- बनारस हिंदू विश्वविद्यालय
- कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
- श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी
इसी प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।