NET Exam 2024 Registration Date: 10 मई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, 18 जून को है एग्जाम

1 minute read
NET Exam 2024 Registration Date

NET Exam 2024 Registration Date जारी कर दी गई है। यह एग्जाम 18 जून को आयोजित किया जाएगा। इस एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन 10 मई तक की जा सकती है जो 20 अप्रैल 2024 को शुरू हुई थी। इस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। हालांकि रिजल्ट को लेकर अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है। NET की फुलफॉर्म नेशनल एग्जिट टेस्ट होती है।

यह भी पढ़ें: HP Board Class 10th Topper List : 10वीं में रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

NET Exam 2024 Registration Date

ऑफिशियल वेबसाइट पर इस एग्जाम का ब्यौरा साझा कर दिया गया है, जो इस प्रकार है:

महत्वपूर्ण डेट्सइवेंट्स
20 अप्रैल से 10 मई 2024NET Exam 2024 Registration Date
11 मई से 12 मई 2024UGC NET एप्लिकेशन फीस भरने की लास्ट डेट
13 मई से 15 मई 2024UGC NET एप्लिकेशन करेक्शन
18 जून 2024UGC NET एग्जाम 2024

NET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

NET एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • ऑफिशियल वेबसाइट- ugcnet.nta.ac.in विजिट करें।
  • अब होम पेज के नीचे दिए गए ‘एप्लिकेशन फॉर्म’ लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद ‘न्यू रजिस्ट्रेशन’ पर क्लिक करें।
  • आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • सम्पूर्ण एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
  • पासपोर्ट साइज फोटो (10-200 KB) और हस्ताक्षर (4-30 KB) की स्कैन की हुई फोटो अपलोड करें। ध्यान रहे कि दोनों कॉपीज़ JPEG फॉर्मेट में होनी चाहिए।
  • UGC NET एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें (सामान्य – INR 1,150; OBC/EWS – INR 600; एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ट्रांसजेंडर – INR 325)
  • अब फॉर्म को सेव करें और सबमिट करें।
  • आखिरी मर कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

यह भी पढ़ें: HPBose 10th Result 2024 : 74.61% रहा 10वीं का रिजल्ट, रिधिमा शर्मा ने किया टॉप

NET का एग्जाम पैटर्न

NET का एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

UGC NET पेपरटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
पेपर 150 100
पेपर 2100 200
टोटल150 300

यह भी पढ़ें: Today School Assembly News Headlines (8 May) : स्कूल असेंबली के लिए 8 मई की मुख्य समाचार सुर्खियां

NET का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NET का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स का पालन करें-

  • ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in सर्च करें।
  • ‘UGC-NET जून 2024 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करें’ लिंक पर क्लिक करें।
  • ‘एप्लिकेशन नंबर’, ‘जन्म तिथि’ और ‘सुरक्षा पिन’ का उपयोग करके लॉग इन करें।
  • UGC-NET एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करें।
  • भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंटआउट ले लें।

उम्मीद है कि NET Exam 2024 Registration Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*