NCET 2024: नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड हुए जारी, ऐसे करें डाउनलोड 

1 minute read
NCET 2024: ncet admit card hue jaari

नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ncet.samarth.ac.in पर जाकर नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यहाँ  नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड की पूरी प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है। 

12 जून को आयोजित की जाएगी परीक्षा 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की परीक्षा दिनांक 12 जून 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा कैंडिडेट्स की संख्या और उनके विषयों के विकल्पों के आधार पर दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें : स्कूल असेंबली के लिए 11 जून की मुख्य समाचार सुर्खियां

विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाएगी परीक्षा 

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के द्वारा नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 2024 विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाती है। इन भाषाओं में हिंदी, इंग्लिश, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित विभिन्न भाषाओं में आयोजित की जाती है। 

इन संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है परीक्षा 

नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा 2024 राज्य की यूनिवर्सिटीज़ के साथ साथ कई केंद्रीय शिक्षा संस्थानों जैसे आईआईटी, एनआईटी जैसे संस्थानों में भी चार वर्षीय एकीकृत शिक्षा कार्यक्रम में एडमिशन प्रदान करने के लिए आयोजित की जाती है। 

यह भी पढ़ें : 10 जून 2024 (हिंदी करंट अफेयर्स)

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 

यहाँ एनसीईटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए स्टेप्स बताए जा रहे हैं : 

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  ncet.samarth.ac.in पर जाएं। 
  • अब कैंडिडेट पोर्टल पर लॉगिन करें। 
  • अब एडमिट कार्ड के लिंक को क्लिक करें। 
  • अपने डिटेल्स भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 
  • अब एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर नज़र आने लगेगा। 
  • कैंडिडेट्स चाहे तो भविष्य के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर रख सकते हैं। 

इसी और अन्य प्रकार के  Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*