Nature Quotes In Hindi: 60+ प्रकृति के प्रति प्रेम जगाने वाले प्रसिद्ध हिंदी उद्धरण

1 minute read
Nature Quotes In Hindi

Nature Quotes In Hindi: प्रकृति सही मायनों में हमारी सच्ची मित्र है, जो हमें शांति, प्रेरणा और आनंद प्रदान करती है। इसकी सुंदरता हमारे मन को सुकून देती है और हमें जीवन के गहरे अर्थ समझाती है। प्रकृति की सुंदरता हमें सिखाती है कि जीवन कितना अनमोल है। इसके संरक्षण और देखभाल के प्रति जागरूक रहना हमारी जिम्मेदारी है। हम सभी को प्रकृति के इन अनमोल उपहारों का सम्मान करना चाहिए और इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रखने के लिए समाज को जागरूक करना चाहिए। प्रकृति की सुंदरता और इसके महत्व को परिभाषित करने और इसकी अनुभूति करने के लिए इस ब्लॉग में प्रकृति पर विशेष उद्धरण (nature quotes in Hindi) पढ़ सकते हैं, जिन्हें पढ़ने के लिए आपको इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ना चाहिए।

प्रकृति पर विशेष उद्धरण – Nature Quotes In Hindi

प्रकृति पर विशेष उद्धरण (Nature Quotes In Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

बनाया कुदरत ने, संभाला इंसानों ने।

बारिश का मौसम याद दिलाता है, गरम चाय, गरम पकौड़े और पहाड़ों की ठंडक 

जब सफ़ेद चादर से लिपटी धरती, नीले आसमान से मिलती है, तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है। 

कुछ तो बात है पहाड़ की हवाओं में, तन के साथ साथ मन भी छू रही हैं।  

ये हंसी वादियां, ये खुशनुमा समां,ये ठंडी हवा ये झुका आसमां 

जब बर्फ वादियों को घेर लेती है, पहाड़ों की सुंदरता में चार चाँद लगा देती है।  

ये बातें, ये वादियां, नदी का किनारा और ये चंचल हवा 

ज़िंदगी ज्यादा खुशनुमा हो जाती है।  जब प्रकृति की गोद मिल जाती है।  

कश्मीर की वादियां, धान की क्यारियां, बहती हवा और खिलती कलियाँ। ये जन्नत नहीं तो और क्या है

कितनी सादगी है इन हवाओं में, देखो घटाएं बरस रही हैं।

Nature Quotes In Hindi

हम फ़िज़ाओं में कहीं खो गए, जब हमें फ़िज़ाएं पहाड़ों की मिलीं।

धरती पर जन्नत भी बस्ती है ये मालूम नहीं था, जब तक कश्मीर को देखा नहीं था।  

प्रकृति से रू ब रू होने के बाद मुझे खुद से मिलना आया 

न जाने क्या बात है पहाड़ों में, दिल जिगर जान सब मोह लेते हैं।  

आप भूल नहीं पाएंगे ये शाम…. ये धरती की जन्नत कश्मीर है जनाब 

जितना तुम कुदरत की तरफ बढ़ोगे, उतना रब के करीब खुद को पाओगे।  

कुछ इस तरह मैं पहाड़ों का हुआ, कि हर लम्हे ने दिल को छुआ 

आप खुद से मिलते हैं, जब आप प्रकृति से मिलते हैं।  

आत्मा को सच्चा सुकून बस कुदरत ही दे सकती है।  

जंगल इंसानों के लिए धरती पर स्वर्ग से कम नहीं।

यह भी पढ़ें – स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचार

प्रकृति पर अनमोल विचार – Quotes on Nature in Hindi

प्रकृति पर अनमोल विचार (Quotes on Nature in Hindi) निम्नलिखित हैं, जो आपको प्रकृति के महत्व के बारे में बताएंगे –

प्रकृति ज्ञान का समंदर है।

कितना सुन्दर है कुदरत का ये रूप, ये खुला आसमान, ये खिली खिली धूप 

जब से मैं कुदरत के करीब गया, कुदरत मेरे और करीब आ गई।  

प्रकृति के साथ बातचीत करते रहो, उसका हिस्सा बनकर रहो।  

प्रकृति का लुत्फ़ उठाओ, इसका संतुलन बिगाड़े बिना 

प्रकृति बहुत खूबसूरत है, हरे रंग से सजी दुल्हन की तरह 

प्रकृति के साथ बिताया समय कभी खराब नहीं जाता।  

अगर आप सच में एक प्रकृति प्रेमी हैं, तो आपको सारा जग सुन्दर लगेगा 

प्रकृति की गोद में बेशुमार खज़ाना भरा पड़ा है, बशर्ते कोई तबियत से ढूंढें 

हमें ताज़गी से भरने के लिए कुदरत की ख़ूबसूरती ही बहुत है।

पेड़ पौधे भी कुदरत की ही संतान हैं, हमारे भाई जैसे, हमें इनकी रक्षा करना हमारा फ़र्ज़ है।  

ख़ूबसूरती का दूसरा नाम कुदरत है।  

प्रकृति में आत्मा का रंग छुपा होता है।  

मनुष्य प्रकृति को दूषित नहीं कर रहा, वह अपना घर तबाह कर रहा है।  

मेरा दिल दूर कहीं पहाड़ों में गुम है, अब मुझे जहाँ का होश कहाँ

जिस इंसान ने जीवन में कभी उगता हुआ सूरज नहीं देखा, उसने जीवन में कुछ नहीं देखा 

प्रकृति का सबसे सुन्दर रूप सुबह दिखाई देता है।  

प्रकृति को पूजना भगवान को पूजना है।  

प्रकृति उस माँ के सामान है, जो हमें पाल पोसकर बड़ा करती है।  

कुदरत की हर चीज़ हमें लगातार बताती है कि हम कौन हैं।

यह भी पढ़ें – स्वामी विवेकानंद के अनमोल विचार

प्रकृति पर शॉर्ट कोट्स – Short Nature Quotes In Hindi

प्रकृति पर शॉर्ट कोट्स (Short Nature Quotes In Hindi) कुछ इस प्रकार हैं –

प्रकृति के करीब रहने वाला इंसान अधिक रचनात्मक होता है।  

कुदरत आपको बेहतर इंसान बनाती है।  

फूलों की सुगंध का मुकाबला दुनिया का महंगे से महँगा इत्र भी नहीं कर सकता 

सुबह प्रकृति के बीच बिताया गया एक घंटा आपके जीवन का एक वर्ष बढ़ा सकता है।  

मातृभूमि की यही पुकार, संतान एक पर वृक्ष हज़ार।

प्रकृति से अच्छा शिक्षक कोई नहीं।

कुदरत को बस देना आता है, और इंसान को बस छीनना।

अगर आप अकेले और दुखी रहते हैं तो घर से बाहर निकालिए, आपको पता चलेगा कि दुनिया इतनी खूबसूरत है।  

प्रकृति के प्रति प्यार जताने का मतलब कला को ज्यादा से ज्यादा समझने का तरीका है।  

प्रकृति के साथ चलने का मतलब हज़ार चमत्कारों को एक साथ देखने जैसा है।

यह भी पढ़ें – गोबिंद सिंह जी के अनमोल विचार

प्रकृति के सौंदर्य पर विशेष विचार – Quotes on Nature Beauty in Hindi

प्रकृति के सौंदर्य पर विशेष विचार (Quotes on Nature Beauty in Hindi) नीचे दिए गए हैं, जिन्हें पढ़कर आप प्रकृति के सौंदर्य की अनुभूति कर पाएंगे –

“हरी-भरी वादियों में छुपी हरियाली, प्रकृति का एक ऐसा जादू है जो सभी का मन मोह लेता है।”

“झरनों का बहना और पहाड़ों का मौन, दोनों ही हमें प्रकृति के सौंदर्य से परिचित करवाते हैं।”

“चाँदनी रात में चमकते तारे, प्रकृति का सबसे खूबसूरत आभूषण हैं।”

“सूरज की किरणें और बारिश की बूंदें, प्रकृति के दो अनमोल तोहफे हैं।”

“प्रकृति का हर रंग, हर जीव प्रेरणा के जीवन में नई ऊर्जा भरता है।”

“प्रकृति ईश्वर की कला है।”

“फूलों की महक और हरियाली का आनंद, जीवन को सजीव बनाता है।”

“धरती का हर कोना सुंदर है, बस उसे देखने के लिए एक प्रेममयी दृष्टि चाहिए।”

“पेड़, पौधे, और फूल प्रकृति के सबसे अच्छे उपहार हैं। इन्हें देखना आत्मा को शांति प्रदान करता है।”

“हर सुबह सूरज की पहली किरण के साथ प्रकृति हमें एक नई शुरुआत का संदेश देती है।”

यह भी पढ़ें – भगवान श्री कृष्ण के अनमोल वचन

संबंधित आर्टिकल

हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचाररवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रेरक विचारछत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारमहापुरूषों के अनमोल विचार
सफलता पर आधारित प्रेरक विचारखेलों के लिए प्रेरित करने वाले कथन
स्वामी दयानंद सरस्वती के अनमोल विचारविश्व दृष्टि दिवस पर अनमोल विचार
‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर अनमोल विचारदीपावली पर दिल को छू जाने वाले अनमोल विचार

उम्मीद है आपको प्रकृति पर विशेष उद्धरण (Nature Quotes In Hindi) का ब्लॉग अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य रोचक ब्लॉग पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*