NABARD Grade A Exam Date: फाइनेंस स्ट्रीम के लिए 1 सितंबर को होगा प्रीलिम्स एग्जाम, यह है एग्जाम पैटर्न

1 minute read
NABARD Grade A Exam Date

NABARD Grade Exam Date 2024: राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (NABARD) द्वारा ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम टेस्ट की परीक्षा तिथि जारी कर दी गई है। NABARD द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार यह एग्जाम 1 सितंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा। एग्जाम से पहले संस्थान इस परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर देगा। एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगाी। NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम के लिए 27 जुलाई 2024 से शुरू हुई है जो 15 अगस्त 2024 तक खुली रहेगी।

NABARD Grade A Exam Date – NABARD फाइनेंस स्ट्रीम परीक्षा तिथि

इस परीक्षा के साथ-साथ अन्य महत्वपूर्ण तिथियां ऑफिशियल वेबसाइट पर साझा कर दी गई हैं, जो इस प्रकार हैं:

महत्वपूर्ण आयोजनमहत्वपूर्ण तिथियां
NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम के लिए रजिस्ट्रेशन डेट27 जुलाई 2024
NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम के लिए रजिस्ट्रेशन करने की लास्ट डेट15 अगस्त 2024
NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम फेज 1 एडमिट कार्डअगस्त 2024 (संभावित)
NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम एग्जाम डेट (फेज 1)1 सितंबर 2024

यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: DSSSB Nursing Officer Exam Date 2024: 12 अगस्त से 26 सितंबर तक होगा एग्जाम, जानें पूरा शेड्यूल

NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

NABARD ग्रेड A फाइनेंस स्ट्रीम एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1 – NABARD की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • स्टेप 2 – होमपेज खुलने पर, “Career Notice”>> “Click Here to Proceed” (जारी होने पर) सेक्शन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3 – अब “Recruitment To The Post Of Assistant Manager In Grade ‘A’ (RDBS)” पर जाएं।
  • स्टेप 4 – आपके पोस्ट चयन के बाद, Download Phase 2 Call Letter – Grade ‘A’ पर क्लिक करें।
  • स्टेप 5 – लॉगिन करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 6 – अब स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड पर प्रदर्शित होगा।
  • स्टेप 7 – इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

NABARD ग्रेड A के लिए एग्जाम पैटर्न

NABARD ग्रेड A के लिए एग्जाम पैटर्न इस प्रकार है:

सब्जेक्ट्सटोटल क्वेश्चनटोटल मार्क्स
टेस्ट रीजनिंग2020 
इंग्लिश लैंग्वेज3030
कंप्यूटर नॉलेज2020
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड2020
डिसीज़न मेकिंग1010
जनरल अवेयरनेस2020
इकनोमिक & सोशल इशू4040
एग्रीकल्चर & रूरल डेवलपमेंट4040
टोटल200200

यह भी पढ़ें: AFCAT 2 Exam Date: 9 से 11 अगस्त को होगी परीक्षा, यह है एग्जाम पैटर्न

उम्मीद है कि NABARD Grade A Exam Date के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गई होगी। इसी प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*