TN MRB Exam Date 2024: 15 जुलाई तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, जल्द होगा एग्जाम

1 minute read
MRB Exam Date 2024

TN MRB की फुलफॉर्म Tamil Nadu Medical Recruitment Board होती है। TN MRB की ओर से अभी असिस्टेंट सर्जन के लिए आवेदन मांगे गए हैं। TN MRB Exam Date 2024 अभी जारी की जानी बाकि हैं। यह एग्जाम मीडिया रिपोर्टों के अनुसार अगस्त में आयोजित किया जा सकता है। इस एग्जाम का एडमिट कार्ड एग्जाम से एक सप्ताह पहले जारी कर दिया जाएगा। TN MRB एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 अप्रैल को शुरू हुई थी जो कि 15 जुलाई तक चलेगी, जो इससे पहले 15 मई निर्धारित की गई थी। हालांकि रिजल्ट के बारे में अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर उल्लेख नहीं किया गया है।

TN MRB Exam Date 2024

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार इस एग्जाम का ब्यौरा नीचे दिया गया है-

महत्वपूर्ण इवेंट्समहत्वपूर्ण डेट्स
TN MRB नोटिफिकेशन15 मार्च 2024
TN MRB रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया24 अप्रैल से 15 जुलाई 2024
TN MRB एडमिट कार्डएग्जाम से एक सप्ताह पहले
TN MRB Exam Date 2024अगस्त 2024
TN MRB एग्जाम रिजल्टसूचित किया जाएगा

यह भी पढ़ें: CAIIB Exam Date: शुरू हुए एग्जाम, 27 जुलाई तक चलेंगे, ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड

TN MRB असिस्टेंट सर्जन पद के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

TN MRB असिस्टेंट सर्जन पद के लिए रजिस्ट्रेशन करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: TN MRB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर “Click Here for New Registration” टैब खोजें और क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपना नाम, जेंडर, जन्मतिथि, आयु, मोबाइल नंबर, ईमेल ID भरकर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।
  • स्टेप 4: लॉगिन करने के बाद एप्लीकशन फॉर्म भरें।
  • स्टेप 5: एप्लीकशन फॉर्म भरने के लिए सभी आवश्यक जानकारी और डाक्यूमेंट्स अपलोड करें।
  • स्टेप 6: इसके बाद एप्लिकेशन फीस का भुगतान करें।
  • स्टेप 7: अब एप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और इसका आगे के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।

TN MRB असिस्टेंट सर्जन पद एग्जाम का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

TN MRB असिस्टेंट सर्जन पद एग्जाम का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं-

  • स्टेप 1: TN MRB की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें।
  • स्टेप 2: होमपेज खुलने पर, नोटिफिकेशन सेक्शन पर जाएं और TN MRB एडमिट कार्ड बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप 3: अब अपनी लॉगिन डिटेल्स जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड भरके लॉगिन करें।
  • स्टेप 4: इसके बाद स्क्रीन पर आपका एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • स्टेप 5: अब अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

यह भी पढ़ें: DSC Exam Date 2024 Telangana: 18 जुलाई से 5 अगस्त तक होंगे एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

TN MRB असिस्टेंट सर्जन पद के लिए एग्जाम पैटर्न

TN MRB असिस्टेंट सर्जन पद के लिए एग्जाम पैटर्न नीचे दिया गया है-

सब्जेक्ट्सटोटल मार्क्सड्यूरेशन
Tamil Language Eligibility Test * (10th Standard Level)501 hour
Computer Based Test Objective type single paper Exam for Assistant Surgeon (General)1002 hours

यह भी पढ़ें: SCCL Management Trainee Exam Date: जुलाई में आयोजित कराया जा सकता है एग्जाम, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

उम्मीद है कि MRB Exam Date 2024 के बारे में आपको सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हुई होगी। इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*