एमपी के मेडिकल कॉलेजों में राज्य के छात्रों के लिए 5% सीटें हुईं रिजर्व्ड

1 minute read
MP ke medical colleges me state ke students ke liye 5 percent seats hui tay

मध्य प्रदेश सरकार ने सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए पांच प्रतिशत मेडिकल सीटें तय की हैं। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि एमबीबीएस प्रोग्राम्स में मेडिकल कैंडिडेट्स को एडमिशन देने के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट अंडरग्रेजुएट (NEET UG) की शुरुआत के बाद, सरकारी स्कूलों के बच्चे डॉक्टर नहीं बन पा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने यह घोषणा करते हुए कहा कि अब दो लिस्ट तैयार की जाएंगी- एक प्राइवेट स्कूलों के छात्रों के लिए और दूसरी सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए होगी।

सीएम ने कहा कि “देश में पहली बार मध्य प्रदेश सरकार ने इस साल से लागू करने का निर्णय लिया है जिसके तहत मेडिकल की पढ़ाई में सरकारी स्कूल के बच्चों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इन सीटों पर केवल सरकारी स्कूल के छात्रों को ही एडमिशन दिया जाएगा।

जबकि मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) सीटों और डीम्ड और सेन्ट्रल यूनिवर्सिटीज में 100% सीटों के लिए काउंसलिंग प्रोसेस आयोजित करती है, स्टेट अथॉरिटी 85% स्टेट कोटा मेडिकल सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करते हैं। डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एजुकेशन (DME), मध्य प्रदेश NEET UG मध्य प्रदेश काउंसलिंग की एडमिनिस्ट्रेटिव बॉडी है।

कितने हैं MP में मेडिकल कॉलेज?

एमपी में कुल 274 मेडिकल कॉलेज हैं। 274 मेडिकल कॉलेजों में से 58 मेडिकल कॉलेज ऐसे हैं जो MBBS, MD, MS, MC ऑफर करते हैं। नीचे एमपी के 10 सरकारी और 10 प्राइवेट कॉलेजों की टेबल दी गई है-

सरकारी कॉलेज

कॉलेज का नामस्थापित वर्ष
Gandhi Medical College, Bhopal1955
Gajra Raja Medical College, Gwalior1946
M G M Medical College, Indore1948
Netaji Subhash Chandra Bose Medical College, Jabalpur1955
Shyam Shah Medical College, Rewa1963
Bundelkhand Medical College, Sagar2009
All India Institute of Medical Sciences, Bhopal2012
Govt Medical College Ratlam, Madhya Pradesh2018
Government Medical College, Khandwa2018
Government Medical College, Shahdol, MP2019

प्राइवेट कॉलेज

कॉलेज का नामस्थापित वर्ष
LNCT Medical College & Sewakunj Hospital Indore2021
Amaltas Institute of Medical Sciences, Dewas2016
Modern Institute of Medical Sciences, Kanadia, Indore2015
Sukh Sagar Medical College and Hospital, Jabalpur2021
Sakshi Medical College & Research Center, Guna2016
Advanced Institute of Medical Sciences and Research Centre, Bhopal2016
Ruxmaniben Deepchand Gardi Medical College, Ujjain2001
Sri Aurobindo Medical College and Post Graduate Institute, Indore2003
Peoples College of Medical Sciences & Research Centre, Bhanpur2005

इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*