मुहावरे जिनका प्रयोग हम लगभग प्रतिदिन करते हैं, मुहावरे हमारी बातों को कम शब्दों में बेहतर तरह से प्रस्तुत करने में मदद करते हैं। कई बार ऐसा होता है कि हम मुहावरों का सही अर्थ जानें बिना ही उनका प्रयोग कर देते हैं, जिससे अर्थ का अनर्थ हो जाता है। ऐसे ही मुहावरों की सूची में शामिल है ‘मौत के घाट उतारना’ मुहावरा जिसके अर्थ में अक्सर कई लोग गलती कर देते हैं, इसलिए इस ब्लॉग में ‘मौत के घाट उतारना मुहावरे का अर्थ’ (Maut Ke Ghat Utarna Muhavare Ka Arth) और इसके भाव को स्पष्ट करने के लिए वाक्यों में प्रयोग दिए गए हैं जो आपको इसके बारे में जानने में मदद करेंगें।
मुहावरे किसे कहते हैं?
किसी विशेष शब्द के अर्थ को आम जन की भाषा में समझाने के लिए जिस वाक्यांश का प्रयोग किया जाता है उसे मुहावरा कहते हैं। इसमें वाक्यांश का सीधा सीधा अर्थ न लेकर बात को घुमा फिराकर कहा जाता है। इसमें भाषा को थोड़ा मजाकिया, प्रभावशाली और संक्षिप्त रूप में कहा जाता है।
यह भी पढ़ें : सिर ऊँचा करना मुहावरे का अर्थ
मौत के घाट उतारना मुहावरे का अर्थ क्या है?
मौत के घाट उतारना मुहावरे का अर्थ (Maut Ke Ghat Utarna Muhavare Ka Arth) होता है ‘किसी को मार डालना या हत्या करना’। जब कोई व्यक्ति किसी की हत्या कर देता है या जान ले लेता है, तो इस संदर्भ में ‘मौत के घाट उतारना’ मुहावरे का प्रयोग किया जाता है।
यह भी पढ़ें : अपने हाथ में अपना भाग्य होना मुहावरे का अर्थ
मौत के घाट उतारना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग
मौत के घाट उतारना मुहावरे का वाक्यों में प्रयोग निम्नलिखित है;
- गांव में हुए हत्याकांड में पुलिस ने खुलासा किया कि अपराधियों ने गांव के मुखिया को चुनाव में हुई रंजिश के चलते मौत के घाट उतार दिया।
- विकास ने मोबाइल की दुकान में घुसकर दुकान को लूटने के बाद मालिक को मौत के घाट उतार दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
- पैसों की लूट के चक्कर में लुटेरों ने पति-पत्नी समेत उनके बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया।
- शहर के बड़े व्यापारी की मौत के घाट उतारने की सनसनी ने पुलिस प्रशासन पर कई बड़े प्रश्न खड़े किए।
- चंद पैसों के लालच में मोसिन ने अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया।
संबंधित आर्टिकल
आशा है कि मौत के घाट उतारना मुहावरे का अर्थ (Maut Ke Ghat Utarna Muhavare Ka Arth) आपको समझ आया होगा। हिंदी मुहावरे के अन्य ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बनें रहें।