JEE Main सहित कई परीक्षाओं की तिथियों में हुआ बदलाव, जानिए यहाँ संपूर्ण जानकारी

1 minute read
loksabha aam chunav ke karan JEE Main sahit kai parikshaon ki tithiyon mein hua badlav
loksabha aam chunav ke karan JEE Main sahit kai parikshaon ki tithiyon mein hua badlav

लोकसभा चुनाव 2024 के कारण कई परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव हुआ है। इस वर्ष चुनाव आयोग द्वारा चुनाव 19 अप्रैल से 1 जून के बीच में आयोजित किए जाऐंगे, जिस कारण JEE Main सहित कई प्रमुख परिक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया है। पोस्टपोन हुई परीक्षाओं में प्रवेश परीक्षाओं के साथ-साथ, कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी शामिल हैं।

गौरतलब है कि तारीखों में हुए बदलाव में प्रमुख परीक्षाओं में UPSC सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 (IAS Exam 2024) और NEET पीजी जैसी महत्वपूर्ण एग्जाम भी शामिल है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान ही KCET, MHT CET (PCM, PCB) एग्जाम, TS EAPCET (EAMCET) एग्जाम, TS POLYCET एग्जाम का आयोजन होना था। इन परीक्षाओं को लोकसभा चुनाव 2024 के कारण पोस्टपोन किया गया है।

यह भी पढ़ें : NIRF 2023 में पारुल यूनिवर्सिटी ने पाई शानदार रैंकिंग, देश की टॉप 100 यूनिवर्सिटीज में शुमार

इन परीक्षाओं की तारीखों में हुआ बदलाव

नीचे दी गई परीक्षाओं की जानकारी के माध्यम से उम्मीदवारों को उन परीक्षाओं के बारे में आसानी से जानकारी मिल जाएगी, जिन्हें लोकसभा चुनाव 2024 के कारण पोस्टपोन किया गया है।

परीक्षा का नामपरीक्षा की पूर्व निर्धारित तिथिपरीक्षा की संसोधित तिथि
MHT CET (PCM and PCB)16 अप्रैल से 30 अप्रैल के बीच2 मई से 17 मई के बीच
JEE Main4 से 15 अप्रैल के बीच4 से 12 अप्रैल के बीच
TS EAPCET (EAMCET)9, 10, 11 और 12 मई
TS POLYCET17 मई24 मई
AP EAPCET13 मई और 19 मई16 से 22 मई
UPSC सिविल सर्विस26 मई16 जून

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi (2 April)

इसी और अन्य प्रकार की Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*