LIC ADO Exam Syllabus: अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर परीक्षा का संपूर्ण सिलेबस 

3 minute read
LIC ADO Exam Syllabus in Hindi

LIC ADO Exam Syllabus in Hindi : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जिसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है। जून 1956 में भारतीय संसद द्वारा भारतीय जीवन बीमा अधिनियम पारित किए जाने के बाद सितंबर 1956 में इसने एक कॉर्पोरेट फर्म के रूप में अपना परिचालन शुरू किया। जुलाई 1956 से LIC अधिनियम लागू हुआ। इसने भारत में प्राइवेट इन्शुरन्स इंडस्ट्री के नेशनलाइजेशन में मदद की। LIC का गठन 154 जीवन बीमा कंपनियों, 16 विदेशी कंपनियों और 75 भविष्य निधि कंपनियों को मिलाकर किया गया था। यह भारत के सबसे बड़े फाइनेंसियल इंस्टीटूशन्स में से एक है। इस कंपनी में कई सारे पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन कराता है इनमें से ही एक प्रमुख परीक्षा है अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO)। इस परीक्षा में लाखों छात्र भाग लेते हैं, ऐसे में इस एग्जाम का सिलेबस जानना बहुत जरूरी होता है। इस ब्लॉग में जानेंगे अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) एग्जाम का सिलेबस।

संगठनभारतीय जीवन बीमा निगम
पद का नामअपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO)
परीक्षा का नामLIC ADO 2024
कैटेगरीसिलेबस
परीक्षाऑनलाइन
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक, मुख्य और साक्षात्कार
आधिकारिक वेबसाइटwww.licindia.in

LIC ADO क्या है?

LIC ADO Exam Syllabus : भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) जोकि देश में सबसे बड़ी इन्शुरन्स कॉर्पोरेशन है और यह प्रतेयक वर्ष अपरेंटिस डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पदों के लिए भर्ती आयोजित करती है। जिसके लिए लाखों की संख्या में लोग आवेदन करते हैं। LIC ADO परीक्षा में बीमा पॉलिसियों को बेचना और बढ़ावा देना, एजेंटों की भर्ती और ट्रेनिंग देना, और नए बिज़नेस अवसर विकसित करना शामिल है। 

LIC ADO परीक्षा पैटर्न

 LIC ADO 2024 परीक्षा के पैटर्न के बारे में जानने के लिए नीचे दी गई टेबल को देख सकते हैं-

ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्या (Number of Questions)कुल मार्क्स (Total Marks)समय (Duration)
रीजनिंग (Reasoning)353520 मिनट
न्यूमेरिकल एबिलिटी (Numerical Ability)353520 मिनट
इंग्लिश लैंग्वेज (English Language)303020 मिनट
1007060 मिनट

ऑनलाइन मुख्य परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्या (Number of Questions)कुल मार्क्स (Total Marks)समय (Duration)
तर्क क्षमता एवं संख्यात्मक क्षमता (Reasoning Ability & Numerical Ability)5050120 मिनट
सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले और अंग्रेजी भाषा, व्याकरण और शब्दावली विशेष (General Knowledge, Current Affairs and English Language with Special Emphasis on Grammar and vocabulary5050120 मिनट
जीवन बीमा और वित्तीय क्षेत्र के ज्ञान पर विशेष जोर देते हुए बीमा और वित्तीय विपणन जागरूकता (Insurance and Financial Marketing Awareness with special emphasis on knowledge of Life Insurance and Financial Sector)6060120 मिनट
कुल160160

LIC ADO Exam Syllabus in Hindi: एलआईसी कर्मचारी कैटेगरी के लिए परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्या (Number of Questions)कुल मार्क्स (Total Marks)समय (Duration)
तर्क क्षमता एवं संख्यात्मक क्षमता (Reasoning Ability & Numerical Ability)2020120 मिनट
सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले और अंग्रेजी भाषा, व्याकरण और शब्दावली विशेष (General Knowledge, Current Affairs and English Language with Special Emphasis on Grammar and vocabulary2020120 मिनट
बीमा के तत्व एवं बीमा का विपणन (Elements of Insurance and Marketing of Insurance)60120120 मिनट
कुल160160

LIC ADO Exam Syllabus in Hindi : एजेंट कैटेगरी के लिए परीक्षा पैटर्न

विषयप्रश्नों की संख्या (Number of Questions)कुल मार्क्स (Total Marks)समय (Duration)
तर्क क्षमता एवं संख्यात्मक क्षमता (Reasoning Ability & Numerical Ability)2020120 मिनट
सामान्य ज्ञान, समसामयिक मामले और अंग्रेजी भाषा, व्याकरण और शब्दावली विशेष (General Knowledge, Current Affairs and English Language with Special Emphasis on Grammar and vocabulary2020120 मिनट
प्रैक्टिस एंड प्रिंसिपल ऑफ़ इन्शुरन्स मार्केटिंग (Practice and Principle of Insurance Marketing)60120120 मिनट
कुल160160

LIC ADO प्री, मेन विषयवार सिलेबस

LIC ADO भर्ती 2024 प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा की तैयारी शुरू करने के लिए नीचे दिए गए सिलेबस पर डालें एक नजर – 

LIC ADO प्री परीक्षा सिलेबस

रीजनिंग (Reasoning)पहेलियाँ (Puzzles)
सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangements)
दिशा बोध (Direction Sense)
रक्त संबंध (Blood Relation)
न्यायवाक्य (Syllogism)
आर्डर एंड रैंकिंग (Order and Ranking)
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
मशीन इनपुट-आउटपुट (Machine Input-Output)
इनक्वॉलिटीज़ (Inequalities)
अल्फा-न्यूमेरिक-सिंबल सीरीज (Alpha-Numeric-Symbol Series)
डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning)
संख्यात्मक क्षमता (Numerical Ability)डेटा व्याख्या (बार ग्राफ, लाइन चार्ट, सारणीबद्ध, केसलेट, रडार/वेब, पाई चार्ट) (Data Interpretation (Bar Graph, Line Chart, Tabular, Caselet, Radar/Web, Pie Chart)
असमानताएँ (द्विघात समीकरण) (Inequalities (Quadratic Equations)
संख्या श्रृंखला (Number Series)
अनुमान और सरलीकरण (Approximation and Simplification)
डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
विविध अंकगणितीय समस्याएँ (HCF और LCM, लाभ और हानि, SI और CI, आयु, कार्य और समय, गति दूरी और समय, प्रायिकता, क्षेत्रमिति, क्रमचय और संयोजन, औसत, अनुपात और समानुपात, साझेदारी, मिक्सचर और एलिगेशन, पाइप और सिस्टर्न) (Miscellaneous Arithmetic Problems (HCF and LCM, Profit and Loss, SI & CI, Problem on Ages, Work and Time, Speed Distance and Time, Probability, Mensuration, Permutation and Combination, Average, Ratio and Proportion, Partnership, Problems on Boats and Stream, Problems on Trains, Mixture and Allegation, Pipes and Cisterns)
अंग्रेजी भाषा (English Language)पढ़ना समझना (Reading Comprehension)
फिलर्स (Fillers)
क्लोज टेस्ट (Cloze Test)
वाक्य त्रुटियाँ (Sentence Errors)
वाक्य सुधार (Sentence Improvement)
शब्दावली आधारित प्रश्न (Vocabulary based questions)
जंबल पैराग्राफ़ (Jumbled Paragraph)
शब्द उपयोग (Word Usage)
वाक्यांश/कनेक्टर्स (Phrase/Connectors)
पैराग्राफ से संबंधित प्रश्न (पैरा कनेक्टर, पैरा कम्प्लीशन, पैरा रीस्टेटमेंट, पैराग्राफ इंफरेंस, पैरा फिलर्स) (Paragraph-related question (Para connectors, para completion, para restatement, paragraph inference, para fillers)

LIC ADO मेन्स परीक्षा सिलेबस

संख्यात्मक योग्यता (Numerical Ability)सरलीकरण और सन्निकटन (Simplification & Approximation)
संख्या श्रृंखला (Number Series)
असमानता (द्विघात और मात्रा आधारित) (Inequality (Quadratic & Quantity based)
साझेदारी (Partnership)
अनुपात और समानुपात (Ratio & Proportion)
प्रतिशत (Percentage)
मिक्सचर और एलिगेशन (Mixtures & Allegations)
औसत और आयु (Average & ages)
समय और कार्य (Time and Work)
पाइप और टंकी (Pipe and Cistern)
साधारण ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज (Simple Interest & Compound Interest)
समय और दूरी (Time & Distance)
नाव और धारा (Boat & stream)
मापन (2D और 3D) (Mensuration (2D&3D)
डेटा व्याख्या (बार, रेखा, पाई, मिश्रित, मिसिंग, अंकगणित, केसलेट) (Data Interpretation ( Bar, line, pie, mixed, missing, arithmetic, caselet)
डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
तर्क क्षमता (Reasoning Ability)पहेली (Puzzle)
दिशा बोध (Direction sense)
सिलोजिज्म (Syllogism)
बैठने की व्यवस्था (Seating Arrangement)
इनपुट-आउटपुट (Input-Output)
रक्त संबंध (Blood Relation)
डेटा पर्याप्तता (Data Sufficiency)
कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding)
असमानताएँ (Inequalities)
तार्किक तर्क (पैसेज अनुमान, कथन और धारणा, कथन और निष्कर्ष, तर्क, और कारण और प्रभाव) (Logical Reasoning (Passage Inference, Statement and Assumption, Statement & Conclusion, Argument, and Cause & Effect)
वित्तीय जागरूकता (Financial Awareness)भारतीय वित्तीय बाजार (Indian Financial Market)
पूंजी बाजार और सरकार (Capital markets and the government)
मनी मार्केट (Money Market)
शेयर बाजार और बॉन्ड बाजार (stock markets and bond markets)
वित्तीय प्रणाली में मुद्रा बाजारों की भूमिका (The role of money markets in the financial system)
व्युत्पन्न बाजार और निजी निवेश (Derivatives markets and private investing)
प्राथमिक बाजार और द्वितीयक बाजार (Primary markets and secondary markets)
म्यूचुअल फंड (Mutual Funds)
बीमा उद्योग (Insurance Industry)
नियामक एजेंसियां (Regulatory Agencies)
बीमा उद्योग (Insurance Industry)
कुछ वित्तीय मध्यस्थों के लिए विशेष क़ानून (Special Statutes for Certain Financial Intermediaries)
FSDC की स्थापना (Establishment of FSDC)
वित्तीय स्थिरता और विकास परिषद (Financial Stability and Development Council)
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय संगठन (International Financial Organization)
बीमा बाजार जागरूकता (Insurance Market Awareness)बीमा का परिचय (Introduction of Insurance)
जीवन बीमा का इतिहास (History of Life Insurance)
सामान्य बीमा का इतिहास (History of General Insurance)
IRDAI के बारे में जानें (Know About IRDसंपूर्ण AI)
बीमा के प्रकार (Types of Insurance)
भारतीय बीमा बाजार (Indian Insurance Market)
यूनिट लिंक्ड बीमा योजना (ULIP (Unit Linked Insurance Plan)
सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनियाँ (Public Sector Insurance Companies)
बीमा शर्तों की शब्दावली (Glossary of Insurance Terms)
निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियाँ (Private Sector Insurance Companies)
रोजगार राज्य बीमा योजना (ESIS) (Employment State Insurance Scheme (ESIS)
बीमा उद्योग से संबंधित प्रश्न (Abbreviations related to Insurance Industry)
बीमा जागरूकता से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण विषय (Other Important Topics Related to Insurance Awareness)
बीमा से संबंधित योजनाएँ (PMFBY, PMJJBY, PMSBY आदि) (Schemes Related to Insurance (PMFBY, PMJJBY, PMSBY etc.)
बीमा समसामयिक मामले (Insurance Current Affairs)
वर्तमान बीमा योजनाएँ (Current insurance schemes)

LIC ADO इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट 

इंटरव्यू/ पर्सनालिटी टेस्ट  यह परीक्षा का तीसरा लेवल होता है। LIC ADO मुख्य परीक्षामें सफल होने के बाद, उम्मीदवारों से पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। व्यक्तिगत साक्षात्कार में योग्यता-आधारित प्रश्न शामिल होते हैं। मुख्य परीक्षा और व्यक्तिगत साक्षात्कार के संयुक्त अंकों का उपयोग फाइनल लिस्ट बनाने के लिए किया जाता है।

LIC ADO एग्जाम टिप्स 

एलआईसी एडीओ भर्ती परीक्षा की तैयारी के लिए निम्न बिंदुओं पर ध्यान देना बेहद जरुरी होता है। 

  • परीक्षा में आने वाले प्रश्नों का फ्लो चार्ट और डायग्राम का उपयोग करें।
  • पुराने प्रश्न पत्रों का अभ्यास करें।
  • दोस्तों के साथ ग्रुप डिस्कशन करें। 
  • पढ़ाई के समय ब्रेक जरूर लें। 
  • नोट्स बनाकर उसका रिवीजन करते रहे। 
  • मॉक टेस्ट और ऑनलाइन प्रैक्टिस टेस्ट को ज्यादा से ज्यादा दें। 
  • मोबइल फ़ोन और सोशल मीडिया से जितना हो दूरी बना कर रखें। 

FAQs

एलआईसी एडीओ में कितने एग्जाम होते हैं?

एलआईसी एडीओ में तीन चरण के एग्जाम होते हैं।

क्या एलआईसी सरकारी है या प्राइवेट?

सरकारी बीमा कंपनी है।

एलआईसी एग्जाम कैसे होता है?

लिखित परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट। 

उम्मीद है आपको LIC ADO Exam Syllabus in Hindi से संबंधित सभी जानकारी मिल गई होगी, ऐसे ही अन्य ब्लॉग  अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*