क्या लोकसभा चुनाव के कारण बदलेगी CUET UG 2024 परीक्षा की तारीख? यहाँ पढ़िए लेटेस्ट अपडेट

1 minute read
CUET UG 2024

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों की घोषणा के बाद से CUET UG 2024 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों के मन में यह सवाल आ रहे हैं कि क्या परीक्षा के तारीख में बदलाव होगा या नहीं। इस बीच UGC चीफ का परीक्षा के शेड्यूल को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। इस लेख में आप CUET UG 2024 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट जान पाएंगे। उससे पहले बता दें कि, इस वर्ष लोकसभा चुनाव 19 अप्रैल से शुरू होकर 1 जून तक के बीच में होंगे। वहीं परिणाम 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : Today School Assembly News Headlines in Hindi

परक्षा तारीखों में नहीं होगा कोई बदलाव

CUET UG 2024 परीक्षा को लेकर UGC चीफ एम जगदीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। यूजीसी चीफ के मुताबिक लोकसभा चुनाव के मद्देनजर CUET UG 2024 परीक्षा तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। CUET UG परीक्षा को 15 मई से 31 मई 2024 के बीच ही आयोजित होंगी। पहले कहा जा रहा था कि लोकसभा चुनाव के कारण सीयूईटी परीक्षा तिथि बदली जा सकती है। लेकिन अब जानकारी ये आई है कि NTA CUET एग्जाम का शेड्यूल बदला नहीं जाएगा।

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के अध्यक्ष एम. जगदीश कुमार ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा कि ‘नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा सीयूईटी यूजी परीक्षा 2024 पूर्व निर्धारित शेड्यूल यानी 15 मई 2024 से लेकर 31 मई 2024 के बीच ही कराई जाएगी। इस बीच सीयूईटी एग्जाम की दो डेट 20 मई और 25 मई चुनाव की तारीख के साथ टकरा रही है।’

कब आएगी CUET UG 2024 डेटशीट?

यूजीसी चेयरमैन के मुताबिक, सीयूईटी यूजी के एप्लीकेशन फॉर्म की लास्ट डेट 26 मार्च 2024 है जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि सीयूईटी 2024 के लिए कितने छात्रों ने रजिस्टर किया है। उसी डेटा के आधार पर ही एनटीए सीयूईटी यूजी 2024 डिटेल डेटशीट जारी करेगा।

ऐसे ही अन्य इंडियन एग्ज़ाम अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए Leverage Edu के साथ।

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*