ये है LPUNEST 2023 के लिए Exam Pattern

1 minute read
Know about LPUNEST 2023 Exam Pattern

LPUNEST Exam 2023 के लिए आवेदन फॉर्म भरने की कल यानि 20 जनवरी लास्ट डेट थी। LPUNEST के लिए परीक्षा पैटर्न छात्रों के लिए जानना आवश्यक है।

LPUNEST Exam लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) द्वारा हर वर्ष कंडक्ट कराए जाते हैं। LPU देश की सबसे लोकप्रिय प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में से एक है।

LPUNEST Exam Pattern 2023

LPUNEST Exam Pattern 2023 नीचे दिया गया है-

B Tech के लिए

टॉपिक्सप्रश्नों की संख्यामैक्सिमम मार्क्सअवधि
फिजिक्स30120150 मिनट
केमिस्ट्री30120
मैथमेटिक्स/बायोलॉजी30120
इंग्लिश3060
टोटल120420

MBA के लिए

टॉपिक्सप्रश्नों की संख्यामैक्सिमम मार्क्सअवधि
इंग्लिश40120150 मिनट
जनरल अवेयरनेस2060
जनरल एप्टीट्यूड40120
टोटल100300

M Tech के लिए

टॉपिक्सप्रश्नों की संख्यामैक्सिमम मार्क्सअवधि
इंग्लिश303090 मिनट
सब्जेक्ट-स्पेसिफिक क्वेश्चंस4060
टोटल7090

Important Details

LPUNEST Exam 2023 के लिए महत्वपूर्ण डिटेल्स इस प्रकार है:

  • एग्जाम मोड: ऑनलाइन
  • क्वेश्चन के प्रकार: ऑब्जेक्टिव टाइप
  • क्वेश्चन पेपर लैंग्वेज: इंग्लिश
  • नेगेटिव मार्किंग: इस एग्जाम में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है

Documents Required for LPUNEST 2023 Application Form

LPUNEST 2023 आवेदन फॉर्म भरते हुए आपको नीचे दिए दस्तावेजों को तैयार करने की आवश्यकता है, जैसे कि-

  • 10वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • 12वीं क्लास की मार्कशीट और सर्टिफिकेट
  • ग्रेजुएशन मार्कशीट और सर्टिफिकेट (यदि आवश्यकता हुई)
  • फोटो ID प्रूफ (आधार)
  • कार्ड/नेट बैंकिंग डिटेल्स (फी भरने के लिए)
  • फोटो और सिग्नेचर की एक सॉफ्ट कॉपी

Photo and Signature Guidelines for LPUNEST 2023 Application Form

फोटो और सिग्नेचर के लिए नीचे गाइडलाइन्स दी गई हैं-

दस्तावेजफाइल साइजफाइल टाइप
फोटोग्राफ10-100 KBJPG
सिग्नेचर3-20 KBJPG

यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए निर्देश इस प्रकार हैं:

  • फोटोग्राफ धुंधली (blurry) स्वीकार नहीं की जाएगी।
  • फोटो का बैकग्राउंड ज्यादा गाढ़ा नहीं होना चाहिए।

LPUNEST Exam 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*