केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट ने MAITS 2023 स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जारी कर दिए हैं। दिल्ली एनसीआर के स्टूडेंट्स के लिए इस स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने की आख़िरी तारीख 8 अक्टूबर 2023 है। इस स्कॉलरशिप एग्जाम के लिए चयनित स्टूडेंट्स को इंटरव्यू की तारीख और स्थान के बारे में पहले सूचित कर दिया जाएगा।
स्कॉलरशिप के रूप में दी जाएगी धनराशि
केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट (KCMET) ने वार्षिक स्कॉलरशिप के लिए आवेदन जारी किए हैं। इस स्कॉलरशिप एग्जाम को क्वालीफाई करने वाले स्टूडेंट्स को तीन साल तक INR 10,000 स्कॉलरशिप के रूप में प्रतिवर्ष दिए जाएंगे। इस स्कॉलरशिप एग्जाम के द्वारा KCMET पूरे देश से प्रतिवर्ष 550 स्टूडेंट्स का चुनाव स्कॉलरशिप के लिए करता है।
KCMET स्कॉलरशिप के लिए आवश्यक योग्यता
यहाँ KCMET स्कॉलरशिप एग्जाम में बैठने के लिए ज़रूरी योग्यता के बारे में बताया जा रहा है-
- स्टूडेंट ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 60% अंकों के साथ 10वीं पास की हो।
- यह स्कॉलरशिप केवल सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ही है।
- यह स्कॉलरशिप केवल पॉलिटेक्निक प्रथम वर्ष में एडमिशन लेने जा रहे छात्रों के लिए ही है।
कमजोर आय वर्ग के स्टूडेंट्स की मदद के लिए शुरू की गई स्कॉलरशिप
केसी महिंद्रा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा महिंद्रा ऑल इंडिया टैलेंट स्कॉलरशिप की शुरुआत ऐसे स्टूडेंट्स के लिए की गई है जो कमजोर आय वर्ग से आते हैं और सरकारी कॉलेज से पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कर रहे हैं। इस स्कॉलरशिप का उद्देश्य ऐसे कमजोर आर्थिक स्थिति वाले परिवारों से आने वाले स्टूडेंट्स को आर्थिक मदद प्रदान करना है।
ऐसे करें KCMET स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन
यहाँ KCMET स्कॉलरशिप के लिए आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है-
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kcmet.org पर जाएं।
- एप्लिकेशन फॉर्म में पूछे गए विवरण को भरें।
- अपने सभी एजुकेशनल डॉक्युमेंट्स अपलोड करें।
- फॉर्म सब्मिट कर दें।
इसी और अन्य प्रकार के Leverage Edu न्यूज़ अपडेट्स के साथ बने रहिए।