30+ Justice Quotes in Hindi : न्याय पर अनमोल विचार, जो आपको अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना सिखाएंगे

1 minute read
Justice Quotes in Hindi

न्याय पर अनमोल विचार मानव को न्यायसंगत जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं, न्याय में मिली देरी अन्याय से कम नहीं होती। न्याय पर प्रेरक विचार हर उस पीड़ित को सहारा देने का काम करते हैं, जो समाज की व्यवस्थाओं से प्रताड़ित होता है। न्याय ही सही मायनों में सही और गलत के बीच अंतर करता है और उचित व्यवहार करता है। न्याय ही सभी व्यक्तियों के साथ समानता और निष्पक्षता के साथ व्यवहार करने के लिए समाज को प्रेरित करता है। विद्यार्थियों को विद्यार्थी जीवन में विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस के अवसर पर न्याय का महत्व बताने वाले विचारों को जरूर पढ़ना चाहिए। इस ब्लॉग में आपके लिए Justice Quotes in Hindi दिए हैं, जो आपको न्याय की परिभाषा से अवगत कराएंगे।

न्याय पर अनमोल विचार – Justice Quotes in Hindi

न्याय पर अनमोल विचार आपको न्याय का महत्व बताने का प्रयास करेंगे। Justice Quotes in Hindi कुछ इस प्रकार हैं;

“न्याय में देरी न्याय नहीं, अन्याय के समान है।”

“वही समाज सभ्य समाज कहलाता है जहाँ सबके अधिकार समान हो और जहाँ सभी के साथ न्याय होता है।”

“न्याय वो तराजू है, जिसके पलड़े पर हर कोई समान रूप से तुलता है। यहाँ किसी को कोई विशेषाधिकार नहीं होता।”

“सच्चा न्याय वही है जो समाज में एक मिसाल करे कि अन्याय को पनपने नहीं दिया जाएगा।”

“न्याय एक ऐसा मूल्य है जो सदैव प्रासंगिक रहा है और सदा प्रासंगिक रहेगा।”

“न्याय एक ऐसा स्तंभ है जिसके बिना कोई भी समाज मजबूत और समृद्ध नहीं हो सकता।”

यह भी पढ़ें : जानें क्यों मनाया जाता है विश्व सामाजिक न्याय दिवस और उसके इतिहास के बारे में

न्याय पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार

न्याय पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार समाज को न्याय के उस मूल स्वरुप से परिचित करवाएंगे, जहाँ से समाज समानता की ओर आगे बढ़ता है। न्याय पर प्रसिद्ध हस्तियों के विचार कुछ इस प्रकार हैं;

“न्याय तब तक नहीं मिलेगा जब तक कि जो लोग अप्रभावित हैं वे उन लोगों की तरह क्रोधित न हों जो प्रभावित हैं।”

– बेंजामिन फ्रैंकलिन
Justice Quotes in Hindi

“यदि आप हर अन्याय पर आक्रोश से कांपते हैं तो आप मेरे साथी हैं।”

– अर्नेस्टो चे ग्वेरा
Justice Quotes in Hindi

“मैंने हमेशा पाया है कि दया सख्त न्याय की तुलना में अधिक समृद्ध फल देती है।”

– अब्राहम लिंकन
Justice Quotes in Hindi

हर अन्याय को पता है कि
एक दिन उसे न्याय परास्त करेगा।

Justice Quotes in Hindi

“किसी निर्दोष को सजा होने से
अच्छा है कि न्याय में थोड़ी देरी हो “

Justice Quotes in Hindi

“न्याय वह है जो कि दूध का दूध,
पानी का पानी कर दे, यह नहीं कि
खुद ही कागजों के धोखे में आ जाए,
खुद ही पाखंडियों के जाल में फँस जाए”

-प्रेमचंद
Justice Quotes in Hindi

“सही सही है, भले ही हर कोई इसके खिलाफ हो, और गलत गलत है, भले ही हर कोई इसके पक्ष में हो।”

“लेकिन पुरुष अक्सर हत्या और बदला लेने को न्याय समझने की गलती करते हैं। उनके पास शायद ही कभी न्याय पाने की हिम्मत होती है।”

-रॉबर्ट जॉर्डन

“गरीबों की पुकार हमेशा न्यायपूर्ण नहीं होती, लेकिन अगर आप इसे नहीं सुनेंगे, तो आप कभी नहीं जान पाएंगे कि न्याय क्या है।”

– हॉवर्ड ज़िन, ए पीपल्स हिस्ट्री ऑफ़ द युनाइटेड स्टेट्स
Justice Quotes in Hindi

“दोषियों पर दया करना निर्दोषों पर देशद्रोह है।”

– टेरी गुडकाइंड, फेथ ऑफ द फॉलन

“जहां न्याय से इनकार किया जाता है, जहां गरीबी लागू की जाती है, जहां अज्ञानता व्याप्त है, और जहां किसी एक वर्ग को यह महसूस कराया जाता है कि समाज उन्हें दबाने, लूटने और अपमानित करने की एक संगठित साजिश है, वहां न तो व्यक्ति और न ही संपत्ति सुरक्षित होगी।”

-फ्रेडरिक डगलस

“लोगों के बीच न्याय स्वाभाविक नहीं है, लेकिन न्याय के लिए संघर्ष समाज में सबसे महान कार्य है। क्योंकि न्याय संभव नहीं हो सकता है, लेकिन चूंकि यह प्रत्येक व्यक्ति के रहने के लिए वांछित समाज की ओर जाने का रास्ता है, इसलिए इसका संघर्ष महान है और इसे सर्वोच्च कार्य माना जाता है।”

यह भी पढ़ें : 17 जुलाई को ही क्यों मनाया जाता है विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस?

न्याय पर कुछ विशेष कथन – Quotes on Justice in Hindi

न्याय की रक्षा कर पाने की क्षमता ही न्याय और अन्याय में फर्क करती है। न्याय से जुड़े कुछ अनमोल कथन (Quotes on Justice in Hindi) यहाँ प्रस्तुत हैं। 

अपनी आखों के सामने अन्याय
होता हुआ देखकर चुप रहना
अन्याय करने के ही समान हैं। 

Justice Quotes in Hindi

यदि आप अन्याय के खिलाफ़
खड़े नहीं हो सकते हैं
तो न्याय की उम्मीद न करें। 

Justice Quotes in Hindi

सत्य का क्रियान्वन ही न्याय है। 

Justice Quotes in Hindi

किसी भी जगह होने वाला अन्याय सर्वत्र न्याय के लिए एक खतरा है। 

-मार्टिन लूथर किंग 
Justice Quotes in Hindi

“सच्ची शांति केवल युद्ध की अनुपस्थिति नहीं है, यह न्याय की उपस्थिति है।”

– जेन एडम्स
Justice Quotes in Hindi

“मनुष्य की न्याय की क्षमता लोकतंत्र को संभव बनाती है, लेकिन मनुष्य का अन्याय के प्रति झुकाव लोकतंत्र को आवश्यक बनाता है।”

– रेनहोल्ड निबुहर

“एक राष्ट्रपति किसी राष्ट्र की रक्षा नहीं कर सकता यदि उसे उसके कानूनों के प्रति जवाबदेह नहीं ठहराया जाता है।”

– डेशेन स्टोक्स

“न्याय और बदले के बीच का अंतर इस बात पर निर्भर करता है कि कहानी कौन सुना रहा है।”

– जूली क्लार्क
Justice Quotes in Hindi

“एक बार जब आप न्याय के मंदिर तक पहुंच जाएंगे, तो आप भगवान के स्वर्ग तक पहुंच जाएंगे”

– पी.एस. -जगदीश कुमार

“न्याय का श्रेय उसकी क्षमता या किसी व्यक्ति के योग्य होने पर दिया जा सकता है। सच्ची समानता को क्षमताओं से परे जाना चाहिए और पृष्ठभूमि, लिंग और रंग की परवाह किए बिना सभी नागरिकों को समान रूप से सेवा देनी चाहिए।”

-म्वानन्देके किंडेम्बो

“जब तक अदालतों पर पुरुषों का नियंत्रण रहेगा, महिलाएं पीड़ित होती रहेंगी। आज कानूनी व्यवस्था में काम करने वाली कई महिला न्यायाधीश और वकील पुरुषों को खुश करने के लिए काम करती हैं…न्याय की सेवा के लिए नहीं।”

-मिट्टा ज़िनिंडलु

“न्याय की भी जांच होगी”

– पी.एस. -जगदीश कुमार

“हिंसा कभी न्याय नहीं होती”

– पी.एस. -जगदीश कुमार
Justice Quotes in Hindi

यह भी देखें – विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस

विद्यार्थियों के लिए न्याय पर सुविचार – Justice Quotes in Hindi for Students

विद्यार्थियों के लिए न्याय पर सुविचार विद्यार्थी जीवन का परिचय न्याय की परिभाषा से करवाएंगी। Justice Quotes in Hindi for Students कुछ इस प्रकार हैं;

अधिकांश मनुष्यों में न्याय के प्रति प्रेम इस भय के कारण होता है कि उन्हें अन्यायपूर्ण दंड न भुगतना पड़े

“केवल न्याययुक्त व्यक्तियों के कार्य उनकी शाख में मधुर गंध देते है और फूल की तरह खिलते हैं”

“भले ही आसमान गिर पड़े, परन्तु न्याय किया जाना चाहिए”

“परमात्मा के यहाँ देर है अंधेर नही”

” जो व्यक्ति वही कहता है जो वह न्यायपूर्ण समझता है, अंत में ठीक वही प्राप्त करता है, जिसका वह अधिकारी होता है “

” पूर्ण स्वतंत्रता न्याय का उपहास करती है और न्याय स्वतंत्रता को अस्वीकार करता है “

” न्याय सभ्य समाज की स्थायी नीति होता है “

“न्याय के मूलभूत सिद्धांत यह है कि किसी को गलत रूप में कष्ट न भोगना पड़े और सार्वजनिक कल्याण की सेवा की जाए”

“समस्त नैतिक कर्तव्यों के योग का नाम न्याय है”

” न्याय में देर करना न्याय न करना है “

यह भी पढ़ें : सफलता पर आधारित प्रेरक विचार, जो आपको प्रेरणा से भर देंगे!

सफलता के लिए न्याय पर सुविचार – Justice Quotes in Hindi for Success

जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए न्याय पर सुविचार पढ़ने का अवसर प्राप्त होगा। Justice Quotes in Hindi for Success कुछ इस प्रकार हैं;

“जब शक्ति का प्रयोगन्याय के लिए हो तो
वह शक्ति सार्थकता का परिचय देती है”

” यदि आपका न्याय रिश्तों और परिस्थिति के अनुसार बदलता हो
तो यकीन जानिये आप सबसे बड़े अन्यायी हैं “

” ज़्यादा दया अपराध को बढ़ाती है,
न्याय को पहले रखिये, दया बाद में “

“कभी-कभी स्वार्थी होना,
बहुत जरूरी हो जाता है
सबके साथ न्याय के चक्कर में,
खुद के साथ अन्याय हो जाता है”

” एक अशिक्षित व्यक्ति अपने जीवन में
कई प्रकार के अन्याय को सहता है क्योंकि
वह अपने अधिकारों के बारें में नहीं जानता है “

” बहुमत हमेशा न्याय ही करेगा, यह जरूरी नहीं।
सुकरात को बहुमत से जहर का प्याला दिया गया था और
हिटलर भी बहुमत से ही चांसलर बना था “

” त्याग, न्याय, आदर्श
और नैतिकता समाज के
उत्थान के पर्याय होते हैं “

” अन्याय की ज्वालायें
न्याय को जला नहीं पाती है,
जब इंसान न्याय करने में
असफल होता है तब प्रकृति
न्याय करती है “

” शिक्षित व्यक्ति मौन रहकर
जब न्याय की लड़ाई लड़ता है,
तब उसके विचार आने वाले युग
के लिए आदर्श बन जाते हैं “

” न्यायलय की प्रक्रिया को
इतना जटिल नहीं बनाना चाहिए,
कि उसका फायदा अपराधी उठा ले “

यह भी पढ़ें : नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरी

न्याय पर दो लाइन – Justice Quotes in Hindi 2 Line

न्याय पर दो लाइन पढ़कर आपको सभ्य समाज में न्याय की भूमिका का पता लगेगा, जो कुछ इस प्रकार हैं;

“हकीकत में गरीबो को न्याय मिलता नहीं,
पर यह सच कोई किसी से कहता नहीं”

” ना किसी जाति, ना धर्म का शोषण होता है,
सदियों से सिर्फ़ गरीबों का शोषण होता है “

” न्याय मिलने तक ये मोमबत्तियाँ जलायेंगे,
सत्ता सुख में सोई सरकार को नींद से जगाएँगे “

” हैवानों और कातिलों को मजहब से न जोड़ा जाए,
मुजरिम जो भी हो उसे किसी कीमत पर न छोड़ा जाए

” ऐसे तौर-तरीके मुझे भाते नहीं,
जिसमें न्याय गरीबों के हक में आते नहीं “

यह भी देखें : धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन

न्याय पर कुछ अन्य विचार – Justice Quotes in Hindi with Emoji

“जब हम गलत होते हैं
तो हम समझौता चाहते हैं,
और जब दूसरे गलत होते हैं
तब हम न्याय चाहते हैं “

” बहरों की अदालत में, गूंगे की गुहार है,
सजा मिली है उसे, तीर जिसके जिगर के आर-पार हैं “

ईमानदारी किसी कायदे कानून की मोहताज़ नहीं होती।

अन्याय, असत्य और कपट की
बुनियाद पर स्थायी शक्ति प्राप्त
करना असंभव है।

-डिमास्थनीज

अन्याय में सहयोग देना
अन्याय करने के ही समान है।

प्रेमचंद

कुछ विशेष न्याय संगत सुविचार

कोई अन्याय केवल इसलिए
मान्य नहीं हो सकता कि लोग
उसे परम्परा से सहते आएं हैं।

प्रेमचंद

अन्याय सहने वाले की अपेक्षा
अन्याय करने वाला अधिक दुखी होता है।

प्लेटो

केवल न्याय में ही स्वास्तविक सुख है।
अन्याय करने वाले को कभी न कभी
दुखी होना पड़ता है।

सुकरात

अन्याय सहने से
अन्याय करना ज्यादा अच्छा है।

अरस्तु

अन्याय को मिटाइए,
पर अपने को मिटाकर नहीं।

प्रेमचंद

संबंधित आर्टिकल

पढ़ें फ्रेंडशिप डे पर प्रेरक कथनपढ़ें हिंदी में कुछ इंट्रस्टिंग काइंडनेस कोट्स
महापुरूषों के अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरितसंघर्षों से पनपती सफलता पर आधारित कुछ इंट्रस्टिंग कोट्स
अब्राहम लिंकन के वो अनमोल विचार, जो करेंगे आपको प्रेरित!पढ़िए विश्व कविता दिवस पर समाज का साहित्य से परिचय करवाते प्रेरक विचार
पढ़ें नारी सशक्तिकरण पर कोट्स, नारे, शायरीअंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर पढ़िए समाज में जागरूकता का संचार करने वाले सुविचार
पढ़िए वो प्रेरक विचार जो संघर्ष के समय में आपको प्रेरित करेंगे!पढ़िए मानसिक स्वास्थ्य पर आधारित अनमोल विचार!
पढ़िए वायु सेना दिवस के अवसर पर प्रेरित करने वाले अनमोल विचारवर्ल्ड कप के आगाज़ से पहले पढ़िए क्रिकेट खेल पर आधारित अनमोल विचार
पढ़िए हज़ारी प्रसाद द्विवेदी जी के अनमोल विचारपढ़िए रवीन्द्रनाथ टैगोर जी के अनमोल विचार
पढ़िए रविदास जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचारपढ़िए विश्वकर्मा जयंती पर मानव को प्रेरित करने वाले विचार
पढ़िए होली के उत्साह पर आधारित प्रेरक विचारपढ़िए छत्रपति शिवाजी महाराज के प्रेरक विचार
पढ़िए स्वामी रामकृष्ण परमहंस को प्रेरित करने वाले प्रेरक विचारपढ़िए धूम्रपान निषेध के लिए समाज को जागरूक करते प्रेरक विचार और स्लोगन
पढ़िए मदर टेरेसा के कुछ अनमोल विचारपढ़िए उत्कल दिवस का उत्सव मनाने वाले विचार
श्रीमद्भगवत गीता के अनमोल ज्ञान पर आधारित कोट्स प्रेम के प्रतीक राधा-कृष्णा पर आधारित इंट्रस्टिंग कोट्स

आशा है कि आपको इस ब्लॉग में Justice Quotes in Hindi (Quotes on Justice in Hindi) पढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ होगा। न्याय पर सुविचार आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव डालेंगे। इसी प्रकार के कोट्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

Leave a Reply

Required fields are marked *

*

*