Jharkhand JAC Board Exam 2024 : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की ओर से सत्र 2024 में आयोजित होने वाली 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दी गयी है। जेएसी डेट शीट के अनुसार, क्लास 10वीं और 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 26 फरवरी को समाप्त होगी।
बता दें की 10वीं की परीक्षाओं का आयोजन पहली पाली में किया जायेगा, जोकि सुबह 9:45 से दोपहर 1:5 बजे तक होगी। 12वीं की परीक्षाएं दूसरी पाली में आयोजित होंगी, जोकि दोपहर 2 बजे से सायं 5:20 तक रहेगा।
बोर्ड ने कहा कि जेएसी झारखंड मैट्रिक और इंटर परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड 25 जनवरी को जारी किए जाएंगे। स्कूल इसे डाउनलोड कर छात्रों के बीच वितरित कर सकेंगे।
10वीं और 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षाएं कब से कब तक होंगी?
दोनों कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 28 फरवरी से 11 मार्च तक ली जाएंगी। झारखंड बोर्ड परीक्षा तिथियों की अधिक जानकारी के लिए छात्र बोर्ड की वेबसाइट jac.jharhand.gov.in/jac या इस ब्लॉग में दी गई लिंक से प्राप्त कर सकते हैं। झारखंड बोर्ड की ओर से थ्योरी एग्जाम के साथ ही प्रैक्टिकल एग्जाम के लिए भी तिथियों की घोषणा कर दी गयी है।
स्टूडेंट्स की 10वीं और 12वीं परीक्षा ओएमआर शीट और लिखित मोड में आयोजित की जाएगी। जिसके जरिए कैंडिडेट को बहुविकल्पीय प्रश्नों का उत्तर ओएमआर शीट पर देना होगा। बता दें कि मैट्रिक के ऑनलाइन आवेदन 16 नवंबर से 02 दिसंबर तक बिना विलंब के शुल्क के आवेदन भरे जाएंगे।
Jharkhand 10th 12th Board Exam Date Sheet out, Check update on here
उम्मीद है आप सभी को Jharkhand JAC Board Exam 2024 से संबंधित सभी जानकारी मिल गयी होगी। इसी तरह के सभी बोर्ड एग्जाम की लेटेस्ट अपडेट के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।