JEE Mains Result: IIIT, NIT, GFIT में एडमिशन के लिए चाहिए कितने पर्सेंट, देखें यहां

1 minute read
JEE Mains Result

JEE Mains Exam 2023 का रिजल्ट 7 फरवरी को जारी हो चूका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जारी रिजल्ट में 20 छात्रों ने 100 पर्सेन्टाइल स्कोर किया है। ऐसे में छात्र इस असमंजस में है कि उन्हें कहाँ एडमिशन मिल सकता है। यहाँ आपको इसके बारे में बताया गया है कि कितने पर्सेंट पर आप कौनसी कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। 

JEE Mains Result 2023 

JEE Mains Result 2023 सात डेसीमल पर्सेन्टाइल के रूप में जारी हुआ है जिसके कारण छात्रों में कन्फ्यूजन हो रहा है कि उन्हें किस कॉलेज में एडमिशन मिलेगा। रिजल्ट के बाद छात्र मिलने वाले कॉलेज को लेकर उत्सुक हो रहे हैं। हर छात्र टॉप NITs, IIITs, IIT, GFTIs में एडमिशन लेने के लिए प्रयासरत रत है। 

कितने पर्सेंट पर मिलेगा कौनसा कॉलेज 

अपने कॉलेज एडमिशन को लेकर छात्र चिंतिंत होंगे कि कितने पर्सेंट पर उन्हें कौनसी कॉलेज में एडमिशन मिलेगा, इसके लिए क्राइटेरिया नीचे दिया गे है:

  • जिन छात्रों के 99 पर्सेन्टाइल से अधिक है उन्हें टॉप NIT जैसे तिरछी, वारंगल, सूरतकल, इलाहाबाद, राउरकेला, कालीकट व जयपुर, कुरूक्षेत्र और IIIT इलाहाबाद में एडमिशन आसानी से मिल सकता है। 
  • जिन छात्रों के 99 से 98 पर्सेन्टाइल है उन्हें टॉप 10 NIT और IIIT जबलपुर, ग्वालियर, गुवाहाटी, कोटा, लखनऊ, में टॉप ब्रांच मिलने की संभावनाएं बन सकती है। 
  • जिन छात्रों के 98 से 96 पर्सेन्टाइल स्कोर है उन्हें टॉप 20 NIT पटना, रायपुर, अगरतला, श्रीनगर, सिल्चर, उत्तराखंड एनआईटी एवं बिट्स मिसरा, पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज चंडीगढ़, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी जैसे इंस्टिट्यूट में प्रवेश मिल सकता है। इसके अलावा IIT डोदरा, कांचीपुरम, रांची, धारवाड़, अगरतला, पुणे, सोनीपत, सूरत ,नागपुर, भोपाल, तिरछी, रायचूर, आदि में एडमिशन मिलने की सम्भावना है। 
  • 96 से 94 पर्सेन्टाइल स्कोर होने पर टॉप 25 से 31 NIT और GFTI में एडमिशन मिल सकता है।

JEE Mains Exam 2023 से जुड़े अन्य अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए!

प्रातिक्रिया दे

Required fields are marked *

*

*

16 comments
    1. हैलो विवेक,
      अगर आपके JEE Mains में 90 परसेंटाइल आए हैं, तो आप NIT जैसे (National Institute of Technology Agartala, National Institute of Technology Meghalaya) में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ IIIT भी हैं जहाँ आप 90 परसेंटाइल के साथ एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

    1. हैलो विवेक,
      अगर आपके JEE Mains में 90 परसेंटाइल आए हैं, तो आप NIT जैसे (National Institute of Technology Agartala, National Institute of Technology Meghalaya) में एडमिशन ले सकते हैं। इसके अलावा कुछ IIIT भी हैं जहाँ आप 90 परसेंटाइल के साथ एडमिशन प्राप्त कर सकते हैं।