जेईई एडवांस 2023 की परीक्षा 4 जून को समाप्त हो चुकी है। जेईई एडवांस 2023 की फाइनल आंसर की और रिजल्ट की घोषणा 18 जून को होगी। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जेईई एडवांस 2023 के लिए कुल 1,89,744 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 95% छात्र परीक्षा में उपस्थित थे जिसका अर्थ है कि एग्जाम में 180,226 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे।
IIT कानपुर ज़ोन में , 12 शहरों के 77 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में से कुल 22,955 छात्र दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए।
IIT गुवाहाटी द्वारा जारी आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार , जेईई एडवांस 2023 एग्जाम की आंसर की 9 जून को घोषित होगी और फाइनल आंसर की 11 जून को वेबसाइट पर उपलब्ध होगी।
एग्जाम का कठिनता स्तर
छात्रों और विशेषज्ञों के अनुसार एग्जाम का कठिनाई स्तर मध्यम स्तर का था। कई छात्रों ने गणित भाग को सबसे कठिन पाया।गणित सेक्शन में फंक्शन्स, डिफरेंशियल इक्वेशन्स, इनवर्स ट्रिगोनोमेट्रिक फंक्शन्स, डिफरेंशियलिटी, वेक्टर्स, 3डी ज्योमेट्री, एप्लीकेशन ऑफ डेरिवेटिव्स, कॉम्प्लेक्स नंबर्स, मैट्रिसेस, सर्कल परमुटेशन एंड कॉम्बिनेशन एंड प्रोबेबिलिटी से सवाल थे। छात्रों के अनुसार गणित सबसे कठिन भाग था।
ऐसे ही अन्य एग्जाम अपडेट पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहिए।